Electric Ice Cream Makers: इस समर सीजन आपको आइसक्रीम खाने के लिए न तो बाहर जाना होगा, और न ही ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि बाजार में आ गई है एक ऐसी मशीन, जिसकी मदद से आप घर पर ही हेल्दी और टेस्टी आइस्क्रीम, योगर्ट बना सकते हैं। इस Cookware का नाम है आइक्रीम मेकर। इनकी मदद से आप घर पर आधे घंटे के अंदर अपनी मनपसंद और टेस्टी आइसक्रीम तैयार कर सकते हैं। यह मशीन बेहतरीन क्वालिटी वाली और इस्तेमाल करने में काफी ज्यादा आसान है।
गर्मी के दिनों में सिर्फ ठंडी चीजें खाने का मन करता है। गर्मी के मौसम में कूल्फी, आइस्क्रीम मिल जाए तो मजा ही आ जाता है। अगर आपको भी आइसक्रीम खाना बेहद पसंद है। या फिर आपके घर में बच्चे हैं, तो आप इस मशीन को अपने लिए ऑर्डर कर सकते हैं। Ice Cream Machine में पावरफुल मोटर मिलती है, और इसका डिजाइन इतना कॉम्पैक्ट है कि ये कहीं भी आसानी से फिट हो जाता है।
Electric Ice Cream Makers: स्वाद होगा इतना लाजवाब कि मुंह में आ जाएगा पानी
आजकल आइसक्रीम मेकर खूब लोकप्रिय होने लगे हैं। यह लगभग हर घर में मिल रहे हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसे ऑपरेट करना बाएं हाथ का काम है और Ice Cream Maker Machine बिजली की भी काफी कम खपत करती है।
1. Hamilton Beach Ice Cream Maker
अगर आप मजबूत और टिकाऊ आइसक्रीम मेकर लेना चाहते हैं, जो जल्दी खराब न हो और लंबे समय तक साथ निभाए, तो आप इस मशीन का चयन कर सकती हैं। यह बाकी Ice Cream Machine के तुलना में 20 मिनट में ही टेस्टी आइसक्रीम बनाकर देता है।
इस आइसक्रीम मशीन में मौजूद फ़्रीज बाउल के अंदर बैटर रोटेटिंग डैशर में घूमता रहता है, जिससे केवल 3 सिंपल स्टेप्स में आइस्क्रीम बनकर तैयार हो जाती है। इस Ice Cream Maker Machine के सभी फीचर्स मैनुअल हैं। Hamilton Beach Ice Cream Maker Price: Rs 15,176
2. Cuisinart Ice Cream Maker
स्टेनलेस स्टील से बना यह आइसक्रीम मेकर काफी मजबूत और ड्युरेबल है। इसमें आप 2 लीटर तक की कैपसिटी वाली आइसक्रीम बना सकते हैं। इस Electric Ice Cream Makers ओपन लीड के साथ आती है।
इस मशीन में मोशन के दौरान भी एक्स्ट्रा फूड मटेरियल ऐड कर सकते हैं। यह Ice Cream Machine डिटैचेबल मिक्सिंग मशीन के साथ आती है। इस आइसक्रीम मेकिंग मशीन का डिजाइन काफी आकर्षक है। Cuisinart Ice Cream Maker Price: Rs 24,900
3. Ariete Ice Cream Maker
अगर आप एकबार में ढेर सारा आइसक्रीम बनाना चाहते हैं, तो ये Ice Cream Maker Machine ले सकते हैं। क्योंकि इसकी कैपसिटी 1.5 लीटर की है और इसमें मात्र 30 मिनट में होममेड आइसक्रीम बना जाता है।
ट्रांसपैरेंट लीड के साथ आने वाले इस आइसक्रीम मेकर में आप डेजर्ट तैयार होते हुए भी देख सकते हैं। इसमें आपको पावरफुल मोटर और यूनिक पैडल डिजाइन मिल रही है। इस Electric Ice Cream Makers की बात करें, तो यह किफायती कीमत में उपलब्ध है। Ariete Ice Cream Maker Price: Rs 6,790
4. Kitchenif Ice Cream Maker
ऑटोमेटिक डिजिटल ऑपरेशन पर काम करने वाला यह Ice Cream Machine घर पर इस्तेमाल करने के लिए बेहतरीन विकल्प है। इसकी डिजाइन काफी क्लासी और पोर्टेबल है। इसे आप कम जगह में एडजस्ट कर सकते हैं।
इस आइसक्रीम मेकर मशीन में आप आइसक्रीम के अलावा शरबत और फ्रोजेन योगर्ट बना सकते हैं। इसकी मदद से आप 30 मिनट के अंदर आइसक्रीम रेडी कर सकते हैं। इस Ice Cream Maker Machine में एक बार में 3 से 4 लोगों के लिए आइसक्रीम बनाई जा सकती है। Kitchenif Ice Cream Maker Price: Rs 3,985
5. iBELL Ice Cream Maker
ये 1.5 लीटर साइज वाली Electric Ice Cream Makers है। इसकी मदद से कभी भी घर पर शुद्ध और ताजी आइसक्रीम बनाई जा सकती है। इसमें आपको पावरफुल मोटर और यूनिक पैडल डिजाइन मिल रही है।
इस पर 1 साल की वारंटी कभी दी जा रही है। ये गर्मी के मौसम में टेस्टी शरबत और आइसक्रीम बनाने के लिए बेहतेरीन ऑप्शन है। ये Ice Cream Machine देखने में भी स्टाइलिश है। iBELL Ice Cream Maker Price: Rs 1,865
Electric Ice Cream Makers के अन्य विकल्प यहां देखें।
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।