खतरनाक AQI लेवल को करें टाटा बाय-बाय इन Air Purifier For Room

Air Purifier For Room Price In India: आपने एडवांस फीचर के साथ ये एयर प्यूरीफायर बढ़ती जहरीली हवा को करें मिनटों में शुद्ध।  

Jyoti Singh
best Air Purifier in india

Air Purifier For Room Price In India: मौसम को देखते हुए लोग काफी बीमार हो रहे है लेकिन क्या आप इन बिमारियों की वजह केवल मौसम को मानते है? या इसके पीछे कोई और भी वजह से? अगर आप इसके पीछे की वजह से नहीं समझ सकते हैं तो आज हम आपको बताते हैं कि किस वजह से लोग इतना बीमार हो रहे है। मौसम के साथ-साथ सांस लेने वाली हवा भी काफी दूषित हो चुकी है। हवा का यू अचानक प्रदूषित होना हमारे बॉडी के लिए बहुत नुकसान देही है। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Best Air Purifier जो आपके घर के बच्चों से लेकर बुजर्गों तक के सांस लेने के लिए बढ़िया रहेगा। 

वहीं आपके इन एयर प्यूरीफायर में आपको कई ऐसे पावरफुल फिल्टर मिलते हैं, जो धूल, धुआं, परागकण, वायरस, बैक्टीरिया जैसे खतरनाक चीजों को आसानी से हटा देते हैं और आप तक फ्रेश और ताजी हवा को पहुंचते है। वहीं अगर आपके घर में कोई पालतू जानवर हैं तो उनमें से से निकलने वाले पार्टिकल्स से भी बड़ी ही आसानी से ये Home Air Purifier हटा देते हैं। वहीं इन एयर प्यूरीफायर के प्राइस की बात करें तो ये आपके बजट में आराम से फिट हो जाते हैं। 

ये भी पढ़ें: पॉल्यूटेड हवा में भी खुलकर सांस लेने का सही तरीका बताएंगे ये Best Air Purifiers Under 20000| प्रदुषण से बचाएंगी ये 5 बजट फ्रेंडली Best Philips Air Purifiers, लंबे समय की है फिल्टर लाइफ

Air Purifier For Room Price In India: आपने एडवांस फीचर के साथ करें हवा को साफ 

दिल्ली-एनसीआर की हवा ही नहीं बल्कि देश में हर जगह लगातार हवा ख़राब होती जा रही है। हवा के ख़राब होने से लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में अगर आप घर में छोटे बच्चे, बुजुर्गों या कोई प्रेग्नेंट महिला हैं तो उनके लिए इस समय की हवा बहुत ख़राब रहेगी। अब इसका समाधान केवल Air Purifier For Home है, जो आपने एडवांस फीचर के साथ हवा को शुद्ध करके आप तक पहुंचने का काम करता है। तो चलिए जानते है  इन बेस्ट एयर प्यूरीफायर के बारे में। 

1. Coway AirMega 150 Professional Air Purifier for Home - 57%

 

यह 150 प्रोफेशनल एयर प्यूरीफायर आपको सबसे लंबी फिल्टर लाइफ के साथ मिल रहा है। इस Home Air Purifier में आपको फिल्टर लाइफ 8500 घंटे तक की मिलती है। वहीं यह ग्रीन ट्रू HEPA फिल्टर, ट्रैप्स 99.99% वायरस और पीएम 0.1 कण को साफ करके आप तक बढ़िया और फ्रेश हवा को पहुचंता है। 

Coway AirMega  Professional Air Purifier for Home

यहां देखें

वहीं यह आपको वाइट कलर के अलावा कई और कलर में मिल रही है। वहीं इस Air Purifier For Room में आपको एंटी-वायरस ग्रीन हेपा फ़िल्टर मिलता है, जिससे आप अपने परिवार को धूल, पराग एलर्जी और हानिकारक धुएं से बचा सकते हैं। साथ ही यह 99.99% वायरस और एलर्जेन को हटा देता है। Coway AirMega Air Purifier Price: Rs 14,900

2. AGARO Imperial Air Purifier For Home - 58%

 

यह आपको ग्रीन ट्रू HEPA फ़िल्टर के साथ मिल रहा है, जो आपके घर से लेकर बेडरूम तक की हवा को फ्रेश करता है। साथ ही यह Best Air Purifier 99.99% प्रदूषक, बैक्टीरिया, वायरस और PM 0.1 कणों को हटाता है। वहीं ये दूषित हवा को 7 चरण में फ़िल्टरेशन करता है। साथ ही यह एयर प्यूरीफायर 400 वर्ग फीट तक की गंदी हवा को फ्रेश करते हैं। 

AGARO Imperial Air Purifier For Home

यहां देखें

यह 8500 घंटे फ़िल्टर की क्षमता के साथ मिल रहे है। वहीं इस Air Purifier For Home में आपको रिमोट मिलता है, जिसकी वजह से आप इसको आराम से कंट्रोल कर सकते हैं। साथ ही यह एयर प्यूरीफायर आपको 360 डिग्री इनडोर वायु शोधन के साथ सुरक्षा करता है। AGARO Air Purifier Price: Rs 14,699

3. Philips Ac 20 Air Purifier - 23%

 

आपको यह 17000 घंटे तक की लम्बी हेपा फ़िल्टर के साथ मिल रहा है। वहीं यह 99.97% वायुजनित प्रदूषकों को हटाता है और आप तक फ्रेश और ताजी हवा को पहुंचाते है। वहीं यह Air Purifier For Room ट्रू हेपा फ़िल्टर के साथ 4-स्टेज में फ़िल्टरेशन करके हवा को साफ करता है।  

Philips Ac  Air Purifier

यहां देखें

साथ ही ये देखने में भी काफी बढ़िया बॉडी के साथ आता है, जिसकी वजह से आप इसे आपने घर के किसी भी कोने में आराम से रख सकते हैं। वहीं इस Home Air Purifier की खास बात ये हैं कि ये 0.003 माइक्रोन जितने बैक्टीरिया को भी दूर करता है। Philips Air Purifier Price: Rs 9,999

4. Xiaomi Mi Air Purifier for Home - 15%

 

यह Xiaomi Mi एयर प्यूरीफायर भारत का एकमात्र हवा से होने वाली एलर्जी को दूर रखने वाला Air Purifier For Home है। वहीं इसमें आपको आयोनाइज़र और लेजर सेंसर मिल रहा है। साथ ही आपको इसमें ट्रू HEPA फ़िल्टर मिलता है, जो आपतक आने वाली ख़राब हवा को साफ करके देता है। 

Xiaomi Mi Air Purifier for Home

यहां देखें

वहीं खास बात ये हैं कि यह 516 वर्ग फुट तक को कवर करता है। वहीँ इसमें आपको OLED टच स्क्रीन मिल रही है, जिसकी वजह से आप इसको आराम से चला सकते हैं। यह एक सुरक्षित और अच्छी गुणवत्ता वाला Best Air Purifier है। यह ट्रिपल लेयर फिल्ट्रेशन करता है। Xiaomi Mi Air Purifier Price: Rs 16,999

5. Honeywell Air touch V3 Indoor Air Purifier - 42%

 

V3 इंडोर एयर प्यूरीफायर आपके घर से लेकर लिविंग रूम तक के लिए बढ़िया है। वहीं इस Home Air Purifier में आपको प्री-फ़िल्टर, सक्रिय कार्बन फ़िल्टर और H13 HEPA फ़िल्टर मिलता है, जो आप तक हवा को फ्रेश और शुद्ध करके पहुंचता है। वहीं ये हवा में मौजूद कीटाणु को 99.99% प्रदूषक और सूक्ष्म एलर्जी को हटाता है। 

Honeywell Air touch V Indoor Air Purifier

यहां देखें

यह एयर प्यूरीफायरआपको 4 स्टेज फ़िल्टरेशन करके देता है। यह Air Purifier For Room कवरेज के मामले में आपको 465 वर्ग फुट का कवरेज करके देते है। साथ ही ये पीएम 0.1 और पीएम 2.5 सहित 99.99% सूक्ष्म एलर्जी और वायुजनित प्रदूषकों को हटाता है। Honeywell Air Purifier Price: Rs 8,889

Image Credit: Freepik

Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।

Disclaimer