Best Roti Maker: स्वादिष्ट और लजीज खाना बनाना सबके बस का काम नहीं होता। लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि हम हाथ पर हाथ धरे बैठे रहें। कभी न कभी हमें खुद से खाना बनाने की आवश्यकता तो पड़ ही जाती है। ऐसे में हमारे काम आते हैं नई तकनीक से बने उपकरण, जिनकी मदद से हम अपने लिए कुछ न कुछ पकवान बना ही लेते हैं। ऐसा ही एक उपकरण है Roti Maker Machine। जिन लोगों को गोल रोटी बनानी नहीं आती, उनके लिए यह मशीन किसी वरदान से कम नहीं है। अगर आपकी फैमिली में बहुत सारे लोग हैं और सभी के लिए रोटी बेलते-बेलते आप थक जाती हैं, तो भी यह उपकरण आपके बेहद काम आएगा। इसलिए देर न कीजिए और अपने kitchen Dining में शामिल करिए एक बढ़िया-सा रोटी मेकर मशीन।
chapati maker machine में बहुत कम समय में ढेर सारी रोटियां तैयार हो जाती हैं। इसमें बस रोटी की लोई रखनी होती है और गर्मा-गरम फूली ताजा रोटी-परांठा सब मिनटों में तैयार हो जाता है। इन इलेक्ट्रिक रोटी मेकर पर नॉन स्टिक कोटिंग रहती है, जिससे आप इनपर चाहें तो परांठा भी बना सकती हैं। इसके अलावा पूड़ी बेलने, रोटी बेलने या चीला और डोसा के बनाने के लिए भी रोटी मेकर मशीन को इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें:बेस्ट Roti Making Machine पर बनेंगी नर्म और फुली हुई रोटियां
Best Roti Maker: अब मिनटों में बनाएं गर्मा-गरम फूली ताजा रोटी-परांठा
घर की रोटी खाना पसंद है लेकिन बनाने में आफत आती है या घर पर बर्थ डे पार्टी या एनिवर्सरी जैसा कोई फंक्शन है और कई लोगों का खाना एकसाथ बनाना है। ऐसे में ढेर सारी पूरियां बेलना बहुत मुश्किल का काम हो जाता है। इसी बात को ध्यान में रखकर मजबूत और बढ़िया क्वालिटी की स्टील से बनी हुई पूरी और chapati maker machine का निर्माण किया गया है। इनसे आप एक प्रेस में आसानी से गोल पूरियां तैयार कर सकती हैं। इन्हें रोटी बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
BAJAJ VACCO chapati maker
इस चपाती मशीन पर आप 20 सेंटीमीटर तक की रोटी बना सकती हैं। इसका बॉडी शॉकप्रूफ मटेरियल से बना है, जिससे रोटी बनाते वक्त करेंट लगने का खतरा नहीं होगा। इसके अलावा इस roti maker machine में हीट रेजिस्टेंट हैंडल दी गई है, जिसे आप रोटी बनाते वक्त पकड़कर घुमा सकती हैं।
यह स्टेनलेस स्टील से बना chapati maker machine है, जिसपर आप खाखरा, पराठा, पूरी, रोटी बना सकती हैं। इस चपाती मेकर आपको चकला, बेलन की जरूरत नहीं पड़ेगी।BAJAJ VACCO chapati maker Price: Rs 2,039
इसे भी पढ़ें: Chapati Maker से बनेंगी चांद सी गोल रोटियां, कीमत 4 हजार से भी कम
Libra Roti Maker
सेकेंडों में फूली हुई रोटियां बनाने के लिए यह roti maker machine प्रसिद्ध है। यह रोटी मेकर मशीन बैकलीट हैंडल के साथ आती है, जिससे आपके हाथों को जलने का खतरा नहीं होता। इसमें स्टेनलेस स्टील कवर और डबल इंडिकेटर लैम्प है।
चिले या परांठे roti making machine में चिपके न इसके लिए इसकी बेस पर नॉन स्टिक कोटिंग की गई है।इसकी खासियत ये है कि इसमे रोटी बनाने के लिये आटा गूंथने की भी जरूरत नहीं पड़ती।roti maker price: Rs 1,999
Prestige Roti Maker
फेमस ब्रांड प्रेस्टिज का यह roti making machine है, जिसे यूजर्स खूब पसंद करते हैं। इसके बेस को ग्रेनाइट के नॉन कोटिंग मटेरियल से तैयार किया गया है। इसे खासतौर पर कर्व्ड सरफेस डिजाइन में तैयार किया गया है, जिससे रोटी बीच में पलटे और फूली हुई रोटियां बने। रोटी मेकर पर गोल और नर्म रोटियां झटपट तैयार हो जाती हैं।
यह ड्युरेबल स्टेनलेस स्टील बॉडी वाली रोटी मेकर मशीन है। इसमें एडजस्टेबल टेम्परेचर कंट्रोल नॉब है।इस chapati making machineमें आपको आटे की छोटी बॉल या जिस साइज की रोटी चाहिये उसके हिसाब से बॉल बनाकर रखनी है और हैंडल को प्रेस करना है बस रोटी सेकेंडों में तैयार हो जाता हैroti maker price: Rs 2,962
ElectroSky® Roti Maker
यह ऑटोमेटिक chapati maker machine 900 वॉट के पावर जेनरेशन कैपसिटी के साथ आती है। यह स्टेनलेस स्टील से बनी चपाती मशीन है, जिसका वजन 1.75 किलो है। इसे मजबूत और टिकाऊ बेकलाइट हैंडल के साथ तैयार किया गया है, जिससे यह जल्दी खराब नहीं होता है और लंबे समय तक चलता है।
इसमें जल्दी जंग नहीं लगता। chapati making machine की मदद से एक बार में 8 इंच की रोटी बनाई जा सकती है।इसमें रोटियां पर्फेक्ट बनेंगी और खाने वाले आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। roti maker price: Rs 1,799
HOMESTUFF HRM01 Roti Maker
इस roti maker machine के इस्तेमाल से आपको चकला और बेलन की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस पर आप 16 सेंटीमीटर तक की पूरियां बना सकती हैं। इसकी मदद से आपको एक प्रेस में ही पर्फेक्ट गोल पूरियां मिलती हैं।
इस chapati maker machine को बनाने के लिए मजबूत स्टेनलेस स्टील मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। roti maker price: Rs 1,999
Tortillada Roti Maker
इस chapati making machine को 3 हजार से भी ज्यादा लोगों ने रेटिंग दी है। 4.1 स्टार वाला यह रोटी मेकर मशीन लोहे से बना है। यह दिखने में काफी मजबूत और कॉम्पैक्ट है। इसके बेस पर भी नॉन स्टिक कोटिंग की गई है। इस रोटी मेकर के इस्तेमाल से आपको चकला, बेलन, तवा और चिमटे की जरूरत नहीं पड़ती है।
तरह-तरह का स्वादिष्ट पकवान बनाने के लिए इस roti maker machine के साथ आपको एक रेसिपी बुक भी मिलती है, जिसे पढ़कर आप खाना बना सकती हैं।इसमें आपको बस आटे की लोई डालनी है। आपको सिंकी हुई पर्फेक्ट रोटी तैयार मिलेगी।roti maker price: Rs 3,299
Achanchi Roti Maker
अगर आपको रोटी या चीला बनाने नहीं आता है, तो तवा पर ये डिश पक्का ही खराब बनता होगा। लेकिन अगर आप रोटी मेकर मशीन का इस्तेमाल करती हैं, तो रोटियां अपने आप फूल जाती हैं और आपको मेहनत भी नहीं करना पड़ता है। इस रोटी मेकर पर आप आराम से पापड़ सेंक सकती हैं। पराठे बनाने के लिए भी यह रोटी मेकर मशीन बहुत काम की चीज है। Achanchi Roti Maker Price: Rs 2,999
Image Credit: Canva
Disclaimer: यहां कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।