Aquaguard Water Purifiers: दिवाली खत्म हो गई साल भी कम होने वाला है, लेकिन आपने अभी तक अपने परिवार के लिए Water Purifier नहीं लगवाया। ऐसे में बच्चों के पेट में दर्द कि समस्या तो आती रहेगी, साथ ही पथरी यानी स्टोन की समस्या भी आ सकती है। इसलिए रिस्क ना ले और जल्दी ही घर में वॉटर प्योरिफायर लगवाने के बारे में विचार करें। अगर आप बजट या बिजली के बिल ज्यादा आने जैसी दिक्क्त के बारे में सोचकर नहीं लगवा रहे है, तो भी बेफिक्र हो जाए क्योंकि यहां मौजूद वॉटर प्योरिफायर बजट में फिट और कम बिजली खपत करने वाले है।
वैसे तो आजकल बाजार में कई वॉटर प्योरिफायर करने वाली कंपनी आ गई हैं, जो 99% पानी शुद्ध करने का दावा करती हैं। लेकिन आप केवल Aquaguard Water Purifier को चुने क्योंकि इनके फीचर्स बढ़ते जा रहे है, लेकिन क्वालिटी के साथ समझौता किए बिना। साथ ही इन वॉटर प्योरिफायर aquaguard price भी बेहद कम है, जो लगभग सभी के बजट में फिट बैठने वाले हैं।
यह भी पढ़े: Alkaline Water Purifiers दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण में भी आपको मिलेगा एकदम शुद्ध पानी यहां मौजूद वॉटर प्योरिफयर से
Aquaguard Water Purifiers: आधी रेट में मिल रहे वॉटर प्योरिफायर देखें लिस्ट
यहां आपको 25% नहीं बल्कि आधे दामों में भी वॉटर प्योरिफायर उपलब्ध करवाया जा रहा है, ऐसे में इन water purifier को ख़रीदने के लिए ज्यादा सोच विचार ना करें। इस लिस्ट में पिछले महीने में चार हज़ार से ज्यादा बिक चुके वॉटर प्योरिफायर को भी शामिल किया गया है।
1. Glory RO+UV+UF+TA Aquaguard Water Purifier -22% की छूट
अमेज़न पर जबरदस्त बिक रहे वॉटर प्योरिफायर में से एक यह क्वागार्ड का प्यूरीफायर है, जो 6 लिटर क्षमता वाला है। यह Aquaguard Water Purifier एक्टिव कॉपर के साथ आ रहा है, जो पानी को शुद्ध करने में बड़ा योगदान देता है।
इसमें सक्रिय कॉपर जिंक बूस्टर कारतूस भी है, जो पानी में अन्य आवश्यक खनिजों के साथ तांबे और जस्ता आयनों को संक्रमित करता है। साथ ही यह aquaguard का प्योरिफयर कॉपर और जिंक प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने और पानी के स्वाद को बढ़ाने के लिए जाने जाता है। Aquaguard Price: Rs 17,136.
और पढ़े: Top 5 Water Purifier in India आखिर भारत के पांच टॉप वॉटर प्योरिफायर किस ब्रांड के है? जाने यहां और अपने लिए बेस्ट चुने
2. Ritz RO+UV Aquaguard Water Purifiers -32% की छूट
5.5 लीटर क्षमता के साथ आ रहा यह आरओ+यूवी+टेस्ट एडजस्टर प्योरिफायर है, जो सभी वायरस और बैक्टीरिया को खत्म करने की क्षमता रखता है। यह Aquaguard Water Purifiers यूवी ई-बॉयलिंग भी सुनिश्चित करता है, ताकि पानी की हर बूंद एकदम शुद्ध हो।
साथ ही यह प्योरोफायर टेस्ट एडजस्ट करने का भी काम आसानी से करता है, जिसकी हेल्प से पानी का टेस्ट मीठा लगने लगता है। इस water purifier के टैंक को 304 स्टेनलेस स्टील से तैयार किया गया है। Aquaguard Price: Rs 18,299.
3. Aura RO+UV+UF Aquaguard Water Purifier -39% की छूट
एक्टिव कॉपर और जिंक के साथ आ रहा यह वॉटर प्योरिफायर है, जिसमें 7 लीटर क्षमता है। यह Aquaguard ऑरा आरओ+यूवी+यूएफ+टेस्ट एडजस्टर के साथ आने वाला है। इसको एक हज़ार लोगों द्वारा ख़रीदा जा चूका है। यहां देखें
इसकी मदद से आप नल का पानी हो या बोरवैल का सभी का इस्तेमाल आसानी से कर पानी को शुद्ध कर सकती हैं। इस Aquaguard Price भी बेहद कम है और नो कॉस्ट ईएमआई भी लागु है। Aquaguard Price: Rs 14,999.
4. Sure Delight NXT Aquaguard Water Purifier -50% की छूट
अगला 6 लीटर का वॉटर प्योरिफायर है, जिसमें 5 स्टेप्स में वॉटर को प्यूरीफाय किया जाता है। ये Aquaguard Water Purifier इस लिस्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाला प्यूरीफायर है, जिसको पिछले महीने अक्टूबर में चार हज़ार लोगों ने ख़रीदा है।
ये एक्वागार्डश्योर का डिलाइट एनएक्सटी वाला आरओ+यूवी+यूएफ टैंकर से डायरेक्ट कनेक्ट कर इस्तेमाल में लाया जा सकता है। इस water purifier को अन्य साधारण वॉटर प्यूरीफायर से 50%-75% तक कम पानी बर्बाद करने के लिए बेस्ट माना जाता है। Aquaguard Price: Rs 8,999.
5. Marvel NXT Aquaguard Water Purifier -41% की छूट
इस लिस्ट का आखरी वॉटर प्योरिफायर 6 स्टेज प्यूरिफिकेशन के साथ 6.2 लीटर पानी स्टोर करता है। बाकी Aquaguard Water Purifiers की तुलना में इसका डिजाइन काफी बेहतर है। यह आरओ+यूवी+यूएफ+स्वाद समायोजक कर सभी वायरस व बैक्टीरिया को खत्म करता है।
इसमें मौजूद यूवी ई-उबलना यह सुनिश्चित करता है कि इसके पानी हर बूंद लगभग 20 मिनट तक उबाले गए पानी जैसा स्वस्थ व सुरक्षित पाने दे। इस Aquaguard Price को भी बाकियों से काफी कम उपलब्ध करवाया जा रहा है। Aquaguard Price: Rs 12,999.
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।