Best Highlighter For Makeup: फिल्मी हीरोइन जैसा ग्लोइंग ग्लास स्किन ग्लो चाहती हैं, तो इस्तेमाल करें ये नॉन-ग्लिटरी हाइलाइटर्स

Best Highlighter For Makeup: बेस्ट मेकअप हाइलाइटर के इस्तेमाल से फेस फीचर्स को उभारे पाए ग्‍लोइंग स्किन।

Gunjan Mahor
best affordable highlighter for makeup

Best Highlighter For Makeup: मेकअप किट के अंदर हाइलाइटर एक जरूरी प्रोडक्‍ट होता है, इसके बिना मेकअप आधा-अधूरा-सा लगता है। ये highlighter makeup कई शेड में आते हैं जैसे गोल्‍ड, सिल्‍वर और रोज टोन। इनका यूज कई अलग-अलग तरह की स्किन टोन के साथ किया जा सकता है। अगर आपको किसी फंक्शन में जाना हैं या आप मेकअप करना अभी सीख रही हैं। ऐसे में आप अपने लिए यहां सही highlighter पसंद कर सकती हैं। highlighter in makeup का इस्तेमाल चेहरे के फीचर्स को उभारने के लिए किया जाता है। इसे फेस के हाई पॉइंट्स पर लगाकर आप चेहरे को ग्‍लैमरस लुक दे सकती हैं।

ज्यादातर नाइट मेकअप के लिए Best Highlighter For Makeup का इस्तेमाल किया जाता है। वैसे तो मार्केट में कई प्रकार के highlighter pen मौजूद हैं जैसे लिक्विड इल्यूमिनेटर, पाउडर हाइलाइटर, स्ट्रोब क्रीम, इत्यादि। लेकिन यहां आपको दिए गए highlighter for makeup नैचुरल लुक देते हैं, जिस प्रकार से गाल पर ब्लशर लगाकर उसे उभारा जाता है, उसी प्रकार से highlighter makeup का यूज करके चिकबोन को शार्प लुक मिलता है।

Best Highlighter For Makeup: टॉप पिक फॉर यू

अगर आपको भी नैचुरल के साथ ट्रेंडी ग्लास स्किन पाना हैं, वो भी काफी कम कीमत पर, तो इसके लिए आपको एक खास मेकअप प्रोडक्ट इस्तेमाल करने कि जरुरत है। यह मेकअप प्रोडक्ट है highlighter। यहां आपको कई बड़े-बड़े ब्रांड के highlighter in makeup मिल जाएंगे।

SUGAR Cosmetics Highlighter

sugar cosmetics highlighter

इस highlighter for makeup के यूज से आपकी फेस स्किन काफी खूबसूरत दिखती है। यह जेली हाइलाइटर चेहरे को नेचुरल लुक देता है। इसे आप 2 इन 1 मेकअप के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि यह चीकबोन्स को भी highlighter makeup करने में मदद करता है। SUGAR Cosmetics Highlighter Price: Rs 299.

खरीदने का करण

  • पैराबेन फ्री।
  • जोजोबा सीड ऑयल से भरपूर।
  • अनोखा जेली-आधारित हाइलाइटर।

Lakme Highlighter

lakme highlighter

यह लक्मे शीर ब्लशर और highlighter pen दोनों का ही काम करता है। यह लूज पाउडर शिमर हाइलाइटर चेहरे के मेकअप के लिए बेहतरीन रहता है और चेहरे को चमकदार गालों देता है। इस highlighter in makeup को आप किसी भी पार्टी, इवेंट में लगाकर सबसे अट्रैक्टिव दिख सकती हैं। Lakme Highlighter Price: Rs 360.

खरीदने का करण

  • पिगमेंट।
  • पाउडर फॉर्म।
  • स्पंज एप्लीकेटर।

IGOODCO Highlighter

igoodco Highlighterचेहरे की चमक को और भी बेहतर बनाने के लिए यह IGOODCO Best Highlighter For Makeup है। यह इलुमिनेटर लिक्विड हाइलाइटर के रूप में उपलब्ध है, जिसे highlighter for makeup के तौर पर इस्तेमाल करके आप अपनी बॉडी और फेस दोनों एरिया को हाइलाइट कर सकती हैं। IGOODCO Highlighter Price: Rs 415.

खरीदने का करण

  • प्राकृतिक।
  • जेल फॉर्म।
  • 4 शेड्स का पैक।

Swiss Beauty Highlighter

swiss beauty highlighterयह Swiss Beauty highlighter काफी बजट फ्रेंडली है, जो क्रीम हाइलाइटर मेकअप के रूम में आपके फेस को बेहतरीन नेचुरल ग्लो देगा। यह Best Highlighter For Makeup नॉन-ग्लिटरी है। यह आपको लिक्विड फॉर्म में मिल रहा हैं। इसका इस्तेमाल आप ब्लशर की तरह चीकबोन्स को उभारने के लिए भी कर सकती हैं। Swiss Beauty Highlighter Price: Rs 449.

खरीदने का करण

  • पोर्टेबल स्टिक।
  • लंबे समय तक चले।
  • ब्लेंड करने में आसान।

SERY Highlighter

sery highlighterइस highlighter pen का अनोखा वेटलेस टेक्सचर प्राकृतिक चमक के लिए सॉफ्ट शिमर देता है, जो स्टिक हाइलाइटर के रूप में मिल रहा है। यह शिमर highlighter makeup स्टिक लगाने में काफी आसान होती है। इसे लगाने के लिए आपको बस प्रोडक्ट को घूमना होगा। SERY Highlighter Price: Rs 489.

खरीदने का करण

  • वेटलेस टेक्सचर।
  • सॉफ्ट शिमरी रेडियंस।
  • पोर्टेबल मेकअप स्टिक्स।

FAQ: Best Highlighter For Makeup

1.मेकअप के लिए हाइलाइटर क्या है?

highlighter makeup एक डबल-व्हैमी उत्पाद है, जो प्रकाश को आकर्षित करता है और त्वचा की टोन को बढ़ाता है, एक चमकदार दिखने के लिए, और हड्डी की संरचना को बढ़ाने और "उठाने" के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

2. Highlighter मैं अपने चेहरे पर हाइलाइटर कहाँ लगाऊँ?

चेहरे पर Highlighter चीकबोन्स, जॉलाइन, माथा, अंडर-आई एरिया, इत्यादि जगह पर लगा सकती हैं।

3. highlighter pen कौन सा हाइलाइटर पेन सबसे अच्छा है?

Zebra Pen,

Sharpie Liquid Retractable Highlighters,

TWOHANDS Highlighter,

Sharpie Clear View highlighter pen,

Swiss Beauty Highlighter,

SERY Highlighter

4. मेकअप में हाइलाइटिंग का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

highlighter in makeup का उपयोग चेहरे के उच्चतम बिंदुओं और उन क्षेत्रों पर किया जाता है जिन्हें आप पॉप करना चाहते हैं या अधिक खड़े होना चाहते हैं।

Image Credit: Canva

(Disclaimer: यहां कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।)

Disclaimer