Sony 43 Inch Smart TV: जब भी कुछ पैसे वाली चीज खरीदने की बात आती है, तो हम सबसे पहले रिसर्च करते हैं और मार्केट में मिल रहे सबसे बढ़िया ऑप्शन को साइड लिस्ट में कर लेते हैं। ऐसे में बात अगर Television सेट की हो तो, आपको यूं तो काफी सारी शानदार कंपनियां देखने को मिल जाएंगी लेकिन सोनी इन दिग्गज ब्रांड की सूची में हमेशा से अपनी जगह पहले नंबर पर बनाए हुई है।
ऐसे में हम आपके लिए लेकर आ गए हैं आज शानदार 43 Inch TV के ऑप्शन जो किसी और कंपनी के नहीं बल्कि हैं सोनी ब्रांड के। वहीं इन टीवी में आपको अल्ट्रा-प्रीमियम क्वालिटी मिलती है जो देती है आपका काफी लंबसमय तक साथ। वहीं इनकी मदद से अब आप घर बैठें एक थिएटर का मजा ले सकते हैं क्योंकि ये Sony TV आपको डॉल्बी एटमॉस के साउंड, बढ़िया पिक्चर क्वालिटी और 43 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ देखने को मिलते हैं। इसके साथ ही ये टीवी कई तरह की नई तकनीक के साथ आते हैं।
और पढ़ें: Hisense TV VS TCL TV: किसी और के चक्कर में पड़े तो खाओगे धोके! सोनी और सैमसंग को भी टक्कर देते हैं ये टीवी ब्रांड | Samsung LED TV: मार्केट में बोलबाला रखने वाले इन 43 Inch TV की हुकूमत लगा रही सब कंपनियों की वाट
Sony 43 Inch Smart TV: दाम, फीचर्स और विकल्प
आपके घर के छोटे से लेकर मीडियम साइज रूम तक के लिए एक अच्छा ऑप्शन बनने वाले ये Sony Smart TV आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म, इंटरनेट सेवाएं, वाई-फाई, क्रोमकास्ट, गूगल टीवी, गूगल प्ले स्टोर और न जाने कितने स्पेशल फीचर्स के साथ देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही कंपनी ने इन टीवी के किफायती दाम रखे हैं, जिसके चलते आप पैसे की बचत के साथ घर बैठें मनोरंजन का पूरा आनंद ले सकते हैं।
1. Sony 43 Inch TV- 44% ऑफ
यूजर्स द्वारा काफी पसंद किए गए इस टीवी की बात करें तो इसमें आपको 43 इंच का स्क्रीन साइज मिल जाता है जो 4K अल्ट्रा एचडी रिज़ॉल्यूशन और 60 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। वहीं बात अगर इस Sony TV के साउंड आउटपुट की करें तो कंपनी इसमें आपको 20 वॉट तक का साउंड मिल जाता है।
आपके घर के लिए एक किफायती ऑप्शन बनने वाला यह Sony Smart TV आपको सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट,| हार्ड ड्राइव और अन्य यूएसबी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 यूएसबी पोर्ट मिलते हैं। इसके साथ ही इस सोनी स्मार्ट टीवी में आपको गूगल टीवी, वॉचलिस्ट, वॉइस सर्च और गूगल प्ले के साथ क्रोमकास्ट जैसे स्पेशल फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। Sony Smart TV Price: Rs 39,490
और पढ़ें: जानना है कि भारत में कौन-सी कंपनी के 43 Inch Smart TV को किया जाता है सबसे ज्यादा पसंद? तो देखें ये लिस्ट
2. Sony Smart TV 43 Inch- 32% ऑफ
इस सोनी स्मार्ट टीवी की बात करें तो इसमें आपको कई सारे स्पेशल फीचर्स के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म भी मिल जाते हैं। वहीं ये 43 Inch Smart TV आपको बढ़िया पिक्चर क्वालिटी देने के लिए 4K अल्ट्रा एचडी रिज़ॉल्यूशन और 60 हर्टज के रिफ्रेश रेट के अलावा कई सारे कनेक्टिविटी के ऑप्शन जैसे की सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट, हार्ड ड्राइव और अन्य यूएसबी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 1 यूएसबी पोर्ट के साथ देखने को मिलता है।
यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया यह टीवी आपको डॉल्बी ऑडियो के साथ 20 वॉट के साउंड आउटपुट,गूगल टीवी, वॉचलिस्ट, वॉयस सर्च और गूगल प्ले के साथ बिल्ट इन क्रोमकास्ट के साथ देखने को मिलता है, जो आपके मनोरंजन को बेहतर बनाने के साथ आसान और नई तकनीक का बनाता है। Sony Smart TV Price: Rs 40,990
3. Sony 43 Inch Smart TV- 36% ऑफ
43 इंच के स्क्रीन साइज वाले इस टीवी में आपको बढ़िया पिक्चर क्वालिटी के साथ शानदार डॉल्बी एटमॉस का साउंड आउटपुट मिलता है। इसके साथ ही ये Sony TV गूगल टीवी, वॉचलिस्ट, ओके गूगल, गूगल प्ले, क्रोमकास्ट बिल्ट-इन माइक जैसे स्पेशल फीचर्स के साथ आता है।
यूज करने में आसान बनाने के लिए कंपनी इस 43 Inch TV में कनेक्टिविटी के कई सारे ऑप्शन देती है। वहीं आपको मनोरंजन को और ज्यादा बढ़ाने के लिए सोनी के इस टीवी में आपको ब्राविया कैम सपोर्ट, वीडियो कॉल, के साथ अतिरिक्त सुविधाएं जैसे की एप्पल एयरप्ले, एप्पल होमकिट और एलेक्सा भी देखने को मिल जाता है। Sony Smart TV Price: Rs 63,900
4. Sony TV 43 Inch- 35% ऑफ
इस सोनी कंपनी के टीवी को आप आसानी से अपने घर के मीडियम या फिर छोटे साइज रूम में फिट कर सकते हैं। वहीं ये Sony 43 Inch Smart TV एलईडी डिस्प्ले तकनीक, सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट, हार्ड ड्राइव और अन्य यूएसबी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 यूएसबी पोर्ट के साथ मिलता है।
प्रीमियम बजट में फिट होने वाले इस Sony 43 Inch TV में आपको गूगल टीवी, वॉचलिस्ट, वॉयस सर्च, गूगल प्ले, क्रोमकास्ट के साथ कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म और PS5 के लिए फ़ीचर के अलावा अतिरिक्त सुविधाएँ में एप्पल एयरप्ले, एप्पल होमकिट और एलेक्सा जैसे तमाम ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। Sony Smart TV Price: Rs 45,700
5. Sony Bravia 43 Inch TV- 34% ऑफ
आपके टीवी के प्रीमियम बजट की लिस्ट में आसानी से फिट हो जाने वाला यह Sony 43 Inch TV आपको 4K HDR प्रोसेसर X1, 4के एचडीआर, ट्रिलुमिनोस प्रो, डॉल्बी विजन, 4के एक्स रियलिटी प्रो के साथ मोशन फ्लो XR200 और ऑटो लो लेटेंसी मोड के स्पेशल फीचर्स में देखने को मिल जाता है।
गूगल टीवी, वॉचलिस्ट, ओके गूगल, गूगल प्ले, क्रोमकास्ट, बिल्ट इन माइक, ब्राविया कैम सपोर्ट, वीडियो कॉल, के अलावा ये Sony TV अतिरिक्त सुविधाएं जैसे की एप्पल एयरप्ले, और समर्थित ऐप्स जैसे की नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, डिज़नी + हॉटस्टार, सोनी लिव, ज़ी5, वूट, जियो सिनेमा के साथ देखने को मिलता है। Sony Smart TV Price: Rs 65,990
Image Credits: Pinterest
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।