Best Tablets 2023: इन टैबलेट्स के दमदार प्रोसेसर और बैटरी बैकअप ने मार्केट में मचाई धूम

Best Tablets 2023: अगर आप अपने लिए बेस्ट टैबलेट की तलाश कर रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए बेहतरीन ब्रांड के टैबेटेट की जानकारी दे रहे हैं, जिनकी कीमत भी काफी कम है।

Pushpendra Kumar
best tablets

Best Tablets 2023: टैबलेट एक ऐसा डिवाइस है, जो आपके फोन और लैपटॉप दोनों का काम करता है। कुछ दिनों से मार्केट में टैबलेट का दबदबा बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना महामारी के बाद से टैबलेट की डिमांड ज्यादा बढ़ गई। कई ब्रांड के टैबलेट मार्केट में मौजूद हैं, लेकिन कुछ स्पेशल ब्रांड के टैबलेट अपने फीचर्स की वजह से बाजार में पकड़ बनाए हुए हैं। तो अगर आप भी बेहतरीन Tablet की चाह रखते हैं, तो यह आर्टिकल आपकी काफी मदद करेगा। अधिकतर लोग कन्फ्यूजन की वजह से यह डिसाइड नहीं कर पाते कि उनके हिसाब से सही टैबलेट कौन सा है। 

अब आपके लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम यहां पर आपके लिए शानदार टैबलेट की लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। इन टैबलेट की बैटरी बैकअप काफी शानदार है, जो काफी लंबे वक्त तक चलती है। इन टैबलेट में आप बेहतरीन क्वालिटी की वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं और दमदार साउंड क्वालिटी का मजा भी इन टैबलेट में ले सकते हैं। ये Tablet Mobile आपके ऑफिसियल काम को भी आसानी से कर सकता है। साथ ही एजुकेशन के लिहाज से भी ये टैबलेट बहुत अच्छे हैं। 

और पढ़ें - Tablets Price List In India: (जानें बजट में कौन-सा टैबलेट रहेगा आपके लिए बेहतर), Best Tablets In India: इन लैपटॉप के लोग हैं दीवाने

Best Tablets 2023: दाम में काफी किफायती है ये टैबलेट 

वैसे तो मार्केट में हर प्राइस के टैबलेट आपको मिलेंगे, लेकिन हम यहां आपके लिए बेस्ट टैबलेट की जानकारी दे रहे हैं, जो आपके काम को आसान बनाएंगे। ये टैबलेट की सर्विसेस भी काफी बढ़िया है, जो सालों तक बेहतरीन  यहां पर कुछ खास तरह के टैबलेट की सूची दे रहे हैं, जो आपके लिए सही ऑप्शन चुनने में मदद करेगी। तो चलिए नजर डालते हैं, कुछ Android Tablet की लिस्ट पर।

Apple iPad

एप्पल का यह आईपैड, एप्पल पेंसिल और स्मार्ट कीबोर्ड के साथ काम करता है। यह Tablet Mobile 8 एमपी का वाइड बैक कैमरा और 12 एमपी अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा के साथ पेश किया गया है। एप्पल आईपैड में 10.2 इंच की बेहतरीन रेटिना डिस्प्ले दी गई है, जो आंखों के लिहाज से एकदम परफेक्ट है।

Best Tablets 2023

यहां देखें

वहीं इस एप्पल आईपैड में स्टीरियों स्पीकर लगे हुए हैं, जो लजवाब साउंड क्वालिटी देते हैं। 9वीं पीढ़ी के इस एप्पल आईपैड में 64 जीबी स्टोरेज की सुविधा है, वहीं मेमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एप्पल के कैमरा और वीडियो क्वालिटी भी शानदार है। Apple Tablet Price: Rs 28,990.

Samsung Galaxy Tab 

इस सैमसंग गैलेक्सी टैब को 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम के साथ पेश किया गया है। यह सैमसंग टैब 8.7 इंच की डिस्प्ले के साथ मिल रहा है। कॉलिंग की फैसेलिटी, डॉल्बी एटमॉस साउंड, 1340 x 800 का रेजोल्यूशन इस सैमसंग गैलेक्सी टैबलेट को Best Tablets 2023 की सूची में लाता है।

Best Tablets 2023

यहां देखें

इसके अलावा 3.5 एमएम का हैडफोन जैक सैमसंग गैलेक्सी टैब में आ रहा है। सैमसंग गैलेक्सी टैब की बैटरी भी काफी दमदार है, जो आपके लिए किसी भी काम को लंबे वक्त तक करने की सुविधा देता है। Samsung Galaxy Tablet Price: Rs 12,990.

और पढ़ें - Samsung Tablets 2023: इन Samsung Galaxy A7 और S7 टैब की धाकड़ बैटरी, और दमदार फीचर्स उड़ा देंगे आपके लैपटॉप के भी होश

Xiaomi Pad

शाओमी पैड में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का बेहतरीन प्रोसेसर लगा हुआ है, जो टैबलेट की स्पीड को बरकरार रखने में मदद करता है। शाओमी Android Tablet में 120 हर्ट्स का रिफ्रेश रेट है। वहीं अगर शाओमी पैड के स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी रोम दी गई है।

Best Tablets 2023

यहां देखें

10.95 इंच की बड़ी डिस्प्ले में आप किसी भी वीडियों और अन्य कंटेंट को बड़ी साइज में देख सकते हैं। एक बिलियन के कलर्स को सपोर्ट करने वाले इस शाओमी टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस साउंड लगे हुए हैं, जिससे आप मनोरंजन का भरपूर मजा ले सकते हैं। Xiaomi Tablet Price: Rs 25,999.

realme Pad 

यह रियलमी पैड गोल्डल कलर में पेश किया गया है। 10.4 इंच की बिग डिस्प्ले में आप गेम खेल सकते हैं। इस रियलमी पैड में 7100 एमएएच की शानदार बैटरी लगी हुई है, जो देर तक वीडियो और गेम खेलने के लिए लिहाज से काफी उपयुक्त है। इस वर्ष रियलमी के इस टैबलेट को Best Tablets 2023 की लिस्ट में शुमार किया गया है।

Best Tablets 2023

यहां देखें

रियलमी पैड का स्टाइलिश लुक लोगों को बहुत ही पसंद है। 2000 x 1200 पेक्सेल के रेजोल्यूशन वाले इस पैड में 6जीबी रैम और 128 जीबी रोम की फैसेलिटी है, जिसमें बहुत सा डेटा स्टोरेज किया जा सकता है। Realme Tablet Price: Rs 20,799.

Lenovo Tab

लेनोवो टैबलेट में 13 एमपी रियर और 8 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिससे खींची गई फोटो साफ आती है। यह Tablets Mobile डॉल्बी एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर की सुविधा दे रहा है, जो आपको मनोरंजन के लिए काफी अच्छा अनुभव देगा।

Best Tablets 2023

यहां देखें

लेनोवो टैबलेट की ओएलईडी डिस्प्ले वीडियो देखने की क्वालिटी को बढाती है। इस लेनोवो टैबलेट में 8000 एमएएच की दमदार बैटरी लगी हुई है। साथ ही ओक्टा कोर का बेहतरीन प्रोसेसर इस लेनोवो टैब में दिया गया है। Lenovo Tablet Price: Rs 44,999.

Image Credit: Freepik

Disclaimer: यहां कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।

FAQ

  • सबसे अच्छी कंपनी का टैबलेट कौन सा है?

    Lenovo Tab Yoga smart Samsung Galaxy Tab A7 Lenovo Tab P11 Samsung Galaxy Tab S7
  • सबसे महंगा टैबलेट कौन सा है?

    iPad Air 4 सबसे महंगा टैब है।
  • सबसे सस्ता टैबलेट कौन सा है?

    आकाश टैबलेट सबसे सस्ता टैबलेट है।
  • टैबलेट में कितनी मैमोरी होनी चाहिए?

    टैबलेट में 32 जीबी से लेकर 128 जीबी तक की मेमोरी पर्याप्त है।
Disclaimer