Best Luggage Bag In India: ठंड का मौसम यानी दुनिया की खूबसूरती में चार चांद लग जाना। वैसे तो दुनिया इतनी सुंदर है कि उसको खूबसूरत दिखने के लिए किसी मौसम की जरूरत नहीं है। लेकिन बात अगर पहाड़ों पर पड़ी बर्फ की हो तो ये हसीन वादियां और ज्यादा हसीन हो जाती हैं। सर्दियों का मौसम आते ही काफी सारे लोग अपने घूमने जाने का प्लेन कर लेते हैं। अगर आप भी कई घुमने जाने का प्लेन कर रही हैं तो हम आपकी स्फेटी के लिए कुछ प्लेन कर देते हैं। दरअसल आपके सुहाने सफर को और ज्यादा सुहाना बनाने के लिए हम आपको ऐसे Travel Bags के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप अपना सफर स्टाइल और बेफिक्री के साथ पूरा कर पाएंगी।
घूमने जाने में जितना मजा आता है उससे ज्यादा चिंता इस बात की रहती है कि ट्रैवलिंग के दौरान सामान की देखभाल कैसे होगी? अगर आपको भी कहीं ट्रिप पर जाने से पहले इस बात की चिंता हो रही है तो ये चिंता आप हम पर छोड़ दें। हम आपको Best Luggage Bag In India और Travel Bag In India की इस लिस्ट के बारे में बताएंगे जिनका आप अपने बजट और अपनी पसंद के हिसाब से चयन कर सकती हैं।
Best Luggage Bag In India: Price, Specifications And Features
इस लिस्ट में शामिल सारे ही ट्रैवल बेग आपके सफर को सुहाना बनाने का काम करेंगे क्योंकि ये सेफ होने के साथ-साथ आपके बजट में आने वाले Travel Bags हैं। वहीं इन Luggage Bags की मदद से आप अपने स्टाइल में भी चार चांद लगा सकते हैं। तो चलिए नजर डालते हैं इन Luggage Bags की इस लिस्ट पर।
Waterproof Trolley Duffle Bag:
नेवी ब्लू कलर में आने वाला यह Trolley Duffle Bag आपके ट्रैवलिंग लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने में मदद करेगा। यह Trolley Duffle Bag नायलॉन फैब्रिक से बना हुआ है जिसके चलते यह लॉग लाइफ देता है। वहीं ट्रैवलिंग बैग को आसानी से मूव करने के लिए इसमें व्हील दिए गए हैं जिसकी मदद से यह आसानी से मूव हो सकता है। इसके अलावा 5 कम्पार्टमेंट के साथ आने वाले ट्राली बेग में काफी स्पेस भी मिलता है। Waterproof Trolley Duffle Bag Price: Rs 499
क्यों खरीदें
- नायलॉन फैब्रिक
- वॉटर प्रूफ
Skybags Cabin Luggage:
Skybags Luggage Bags धीरे-धीरे हर उम्र के इंसानों की पसंद बनते जा रहे हैं। बात आउटर मटीरियल की करें तो Skybags Trooper का आउटर मटीरियल पॉलीकार्बोनेट से बनाया गया है। वहीं इसकी क्षमता 28 लीटर की है। Skybags Luggage Bags के लॉक टाइप कि करें तो इसमें नंबर लॉक दिया गया है। वहीं मूव करने में आसानी रहें इसलिए 4 पहियों के साथ डिजाइन किया गया है। Skybags Cabin Luggage Price: Rs 3,399
क्यों खरीदें
- एडजस्टेबल स्ट्रैप
- 360 रोटेटिंग व्हील
Fur Jaden Backpack Bag:
बड़े साइज में काले और भूरे रंग के साथ आने वाला यह ट्रेकिंग बेग पुरुषों और महिलाओं के लिए एक किफायती ऑप्शन है। Fur Jaden Travel Backpack Bag के इस बेग में आपको बड़े कम्पार्टमेंट मिलते हैं जिनमें आप आसानी से कपड़ों के कई जोड़े फिट कर सकती हैं। इसके साथ ही जूते रखने के लिए भी अलग जेब दी गई हैं। बैकसाइड पर योगा मैट रखने के लिए एक्सटर्नल क्लिप्स भी मिलती हैं। Fur Jaden Backpack Bag Price: Rs 849
क्यों खरीदें
- ज्यादा स्पेस
- लाइट वेट
Fur Jaden Brown Duffle Bag:
एक लॉग वीकेंड के लिए अगर सोलो ट्रिप प्लेन कर रही हैं तो एक मौका Duffle Bag को दें। स्टाइलिश लुक और बेहतरीन डिजाइन के साथ आने वाला यह बैग यकीनन आपके स्टाइल में चार चांद लगा देगा। लेदर के फैब्रिक के साथ आने वाले Brown Duffle Bag में आपके 3-4 दिन के कपड़े आसानी से आ सकते हैं। इसको आप ऑफिस के काम से कहीं घूमने जाने से लेकर रोजाना जिम भी ले जा सकती हैं। Fur Jaden Brown Duffle Bag Price: Rs 899
क्यों खरीदें
- स्फेटी
- स्टाइलिश डिजाइन
Duffle Bags Combo Luggage with Wheels
अपने और अपने पार्टनर के लिए ट्रैवल बेग देख रही हैं तो Duffle Bags Combo Luggage with Wheels आपके काम आ सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा स्पेस के लिए 5 कम्पार्टमेंट मिलते हैं जिसमें आप अपना सामान आसानी से लगा सकती हैं। इसके अलावा एडजस्टेबल स्ट्रैप, लाइटवेट जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं नायलॉन पॉलिएस्टर का फैब्रिक इसको और ज्यादा मजबूत बनाता है। Duffle Bags Combo Luggage with Wheels Price Rs: 716
क्यों खरीदें
- किफायती दाम
- गूड फैब्रिक
Image Credits-Pexels
Disclaimer: यहां कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।