Best CCTV Camera Price In India: सेफ्टी की 'तीसरी आंख' CCTV कैमरे, मनचला हो या चोर अब है बचना मुश्किल

Best CCTV Camera Price In India: घर और ऑफिस की सुरक्षा के लिए ये बेहतरीन कैमरा आजमाएं।

Jyoti Singh
best cctv camera price

Best CCTV Camera Price In India: यूं तो हम अपनी सेफ्टी को लेकर बहुत कुछ करते हैं, जैसे घर के बाहर सिक्योरिटी गार्ड और Camera लगवाते हैं। लेकिन कहीं न कहीं कुछ न कुछ कमी रह जाती है। दरसअल हम अपना ज्यादातर समय घर से बाहर बिताते हैं और कई बार ऐसा होता है कि किसी काम की वजह से घर के सभी सदस्यों को बाहर जाना पड़ता है। ऐसे में घर की चिंता होना लाजमी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए MI Camera से लेकर CP PLUS Camera की जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से घर ला सकती हैं।

अगर आप बिना किसी टेंशन के घर से बाहर जाना चाहती हैं, तो आपके घर में एक cctv camera का होना बेहद जरूरी है। यह एक ऐसा डिवाइस है, जो किसी भी तरह की परिस्थिती पर न केवल नजर रखता है, बल्कि उसकी रिकॉर्डिंग भी करता है। लिहाजा हम आपको कुछ Best CCTV Camera और CCTV Camera Price के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही इस लिस्ट में आपको फीचर्स और स्पेशिफिकेशन की भी जानकरी दी जा रही है।

Best CCTV Camera price In India: Price, Specifications And Features

वैसे तो सरकार जनता की सेफ्टी के लिए तमाम योजनाएं बनाती है। लेकिन आपकी सुरक्षा आपके खुद के हाथों में होती है। इसलिए अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए आपके पास Best CCTV Camera का होना जरूरी है। इन सभी कैमरा में आपको काफी अच्छी स्टोरेज, ज्यादा डेटा सेफ करने की क्षमता, रात के अंधेरे में बढ़िया रिकॉर्डिंग करने वाले अच्छे फीचर्स मिलते हैं। तो चलिए जानते हैं इन कैमरा के बारे में।

MI Xiaomi Wireless CCTV Camera

MI Xiaomi Wireless CCTV Camera

ये Best CCTV Camera की लिस्ट में आने वाला mi camera है। इस कैमरा में आपको फुल HD पिक्चर मिलेगी। इसमें आपको मोबाइल एप कनेक्टिविटी ऑप्शन की सुविधा मिलती है। यह कैमरा 360 डिग्री घूमकर वीडियो रिकॉर्ड करता है। साथ ही इसमें आपको 32GB स्टोरेज भी मिल रहा है। ये टू-वे कॉलिंग के साथ उपलब्ध है। वही यह कैमरा इन्फ्रारेड नाइट विजन में भी बेहतरीन वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी देता है। ये mi camera आपके घर के साथ-साथ ऑफिस के काम भी आ सकता है। MI Xiaomi Wireless CCTV Camera Price: Rs 2,698

SONATA GOLD CCTV Camera

SONATA GOLD CCTV Camera

इस Best CCTV Camera में 2.4G वाईफाई से चलने वाला HD रिज़ॉल्यूशन और मोशन सेंसर के साथ उपलब्ध है। यह कैमरा क्रिस्टल क्लियर स्मूथ लाइव वीडियो कैप्चर करता है। साथ ही रात में क्लियर व्यू भी देता है। इसमें 4 एलईडी लाइट है, जिससे आपको अंधेरे की भी बिल्कुल साफ फुटेज मिलती है। इसमें एक लाइट बल्ब भी मौजूद है। इसके अलावा इस CCTV camera इन- बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर है, जिससे आपको वॉइस रिकॉर्डिंग की फैसिलिटी भी मिलती है। यह बेस्ट कैमरा इन इंडिया की लिस्ट में आने वाला कैमरा सुरक्षा के लिहाज से बिल्कुल परफेक्ट है। वही ये cctv camera price भी आपके बजट में आता है। SONATA GOLD CCTV Camera Price: Rs 1,999

TP-Link CCTV Camera

TP Link CCTV Camera

यह TP-Link Camera हर वीडियो को क्रिस्टल-क्लियर डेफिनिशन में रिकॉर्ड करता है। इसमें आपको 360 डिग्री हॉरिजॉन्टल और 114 डिग्री की वर्टिकल रेंज मिलती है। यह कैमरा 30 फीट की दूरी से हाई-डेफिनिशन वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। इसकी खासियत यह है कि कोई भी अनजान गतिविधि होने पर यह कैमरा आपको तुरंत सूचित कर देता है। इस CCTV camera की स्टोरेज कैपिसिटी 128GB तक की है। यानी कि इसमें आप लगातार 16 दिनों के फुटेज को स्टोर कर सकती हैं। TP-Link CCTV Camera Price: Rs 2,779

CP PLUS CCTV Camera

CP PLUS CCTV Camera

इस CP PLUS camera को ऑपरेट करना बेहद आसान है। इस कमरे को आप Ezykam+ ऐप और Alexa के साथ कनेक्ट कर सकती हैं। साथ ही यह 360 डिग्री कवरेज के साथ किसी भी असामान्य गतिविधि पर नजर रखता है। ये आपके घर के साथ-साथ ऑफिस की सुरक्षा का भी ख्याल रख सकता है। ये Best CCTV Camera में आने वाला कैमरा है वही इसमें आपको गुड स्टोरेज भी मिल रही है। ये CP PLUS camera नाइट विजन में भी बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी देता है। CP PLUS CCTV Camera Price: Rs 1,949

Qubo CCTV Camera

Qubo CCTV Camera

इस कैमरे में आपको फुल HD वीडियो मिलेगी। इस CCTV Camera की 360 डिग्री कवरेज कैपिसिटी है। इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी कमाल की है। इस कैमरा में आपको रात का व्यू भी काफी क्लीयर मिलता है। साथ ही इसे आप आसानी से ऑपरेट कर सकती हैं। ये लगातार 24 घंटे रिकॉर्ड करता है। वही इस cctv camera price की बात करे तो ये आपके बजट में फिट बैठेगा। Qubo CCTV Camera Price: Rs 2,488

FAQ: Best CCTV Camera price In India

1. कौन सा सीसीटीवी कैमरा आउटडोर के लिए सबसे बेस्ट है?

  • ब्लिंक आउटडोर।
  • रिंग स्टिक अप कैम बैटरी
  • वायज़ कैम v3
  • Google नेस्ट कैम बैटरी

2. नाइट विजन के लिए कौन सा सीसीटीवी कैमरा सबसे बेस्ट है?

  • TP-Link Tapo C200
  • EZVIZ C6N
  • Mi 360° Security Camera
  • Qubo Smart Cam
  • Kent Cam
  • TP-Link Tapo

3. मैं सीसीटीवी कैमरा कैसे चुनूं?

  • नई HD या IP तकनीक पर विचार करें। 700TVL और 960H जैसी एनालॉग तकनीक से बचें।
  • बजट में आने वाला ।
  • कैमरों का प्रकार ।
  • कैमरा की सुविधाओं पर विचार करें।
  • सीसीटीवी रिकॉर्डर सुविधाओं पर विचार करें।
  • कनेक्टिवटी क्या है ।
  • आपकी जरूरत के हिसाब से सही रहे।

4. क्या वायर्ड सीसीटीवी वायरलेस से बेहतर है?

वायर्ड कैमरा सिस्टम घर की सुरक्षा के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हैं। वायर्ड कैमरा सिस्टम का मुख्य लाभ यह है कि इससे सिग्नल टूटने का खतरा कम होता है।

Image Credit: pexels

Disclaimer: यहां कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।



Disclaimer