Best Gaming Laptop Under 60000: गेमिंग का शौक रखते हैं लेकिन बढ़िया लैपटॉप बजट में नहीं ले पा रहे हैं तो अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपके लिए गेमिंग लैपटॉप लेकर आए हैं वो भी आपके बजट के अंदर यानी 60000 के में। यहां पर आपको बड़े से बड़े ब्रांड के Gaming Laptop की जानकारी मिल रही है, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं। साथ ही ये सभी लैपटॉप अच्छे प्रोसेसर के लैपटॉप है, जो जल्दी खराब या हैंग नहीं होते। साथ ही इन लैपटॉप के स्टोरेज की बात की जाए तो इन गेमिंग लैपटॉप्स में आपको बढ़िया स्टोरेज मिलता है। साथ ही इनमें आपको बेहतरीन स्क्रीन साइज मिलता है।
साथ ही आप इन Laptop में गेमिंग के साथ-साथ अपने ऑफिस वर्क के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकी बैटरी बैकअप की बात की जाए तो ये आपको बहुत ही शानदार बैटरी बैकअप के साथ मिल रहे हैं, जिसकी वजह से आपको इन्हें बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ता और कई घंटे बिना किसी परेशानी के आप कई घंटे काम कर पाते हैं तो चलिए जानते हैं इन बेस्ट गेमिंग लैपटॉप के बारे में जो Best Laptop Brand में शामिल होते है।
ये भी पढ़ें: फास्ट प्रोसेसर और ब्राइट डिस्प्ले वाले ये Best Touchscreen Laptops कर रहे हैं बाकि सभी ब्रांड के गुरूर को खाक!| इन 2 In 1 Laptop Under 50000 में मिलेंगे कमल के फीचर और बेहतरीन स्टोरेज!
Best Gaming Laptop Under 60000: अब लाइव स्ट्रीमिंग हुई इन लैपटॉप से आसान!
किसी भी काम के लिए एक लैपटॉप का होना आजकल बहुत जरूरी हो गया है ऐसे में अगर आप गेमिंग करते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन प्रोसेसर वाला लैपटॉप होना बहुत जरूरी है। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहतरीन ब्रांड के गेमिंग लैपटॉप जिन्हें आप अपने बजट के अंदर आराम से खरीद सकते हैं। ये Best Laptop Under 60000 के अंदर आपको मिल रहे हैं, जिसकी वजह से आपकी जेब ढीली नहीं होती। इन लैपटॉप के स्टोरेज की बात की जाए तो आपको इनमें बेहतरीन स्टोरेज मिलता है। साथ ही इसमें आपको लंबी बैटरी बैकअप मिल रही है तो चलिए जाते हैं आपको इन लैपटॉप में और कौन से खास फीचर मिलते हैं, जिसकी वजह से ये Laptop For Gaming बाकी लैपटॉप से अलग और बेहतर माने जाते हैं।
1. Acer Aspire 5 Gaming Laptop Intel Core i5
यह एसर एस्पायर 5 लैपटॉप आपको काफी बढ़िया रेटिंग के साथ मिल रहा है, जिससे पता चलता हैं कि ये लैपटॉप गेमिंग के मामले में बेस्ट लैपटॉप है। वहीं यह Gaming Laptop 1.8 किलोग्राम की क्षमता में मिल रहा है, जो इसे काफी लाइट वेट बनाता है।
वहीं इसमें आपको विन11 होम, 4 जीबी ग्राफिक्स और आरटीएक्स 2050 मिल रहा है। वहीं यह आपने बेस्ट फीचर के चलते Best Laptop Brand में शामिल होता है। वहीं इसमें आपको 16 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज मिल रहा है। Acer Gaming Laptop Price: Rs 51,990
2. Lenovo IdeaPad Gaming 3 Laptop Intel Core i5
शैडो ब्लैक में मिलने वाला शानदार i5 लैपटॉप है, जिसे आप पाने गेमिंग से लेकर ऑफिस वर्क तक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इस लैपटॉप को Laptop For Gaming के लिए बेस्ट माना जाता है। वहीं इस 15.6 इंच की स्क्रीन के साथ मिल रहा है।
वहीं यह गेमिंग लैपटॉप आपको एंटी ग्लेयर स्क्रीन और बैकलिट कीबोर्ड के साथ मिल रहा है। साथ ही यह Best Laptop Under 60000 में आपको आराम से मिल रहा है, जो आपके बजट में आराम से फिट हो जाता है। वहीं इसमें आपको भेत्रिन बैटरी बैकअप मिल रहा है। Lenovo Gaming Laptop Price: Rs 45,990
3. ASUS TUF Gaming F15 15.6 FHD 144Hz, Intel Core i5
यह शानदार गेमिंग लैपटॉप आपको 15.6 इंच की बेहतरीन स्क्रीन एक साथ मिल रहा है, जो आपके गेमिंग को और मजेदार बना देता है। वहीं इस Gaming Laptop में आपको 90WHrs बैटरी बैकअप मिल रह है, जिसकी वजह से आपको इस लैपटॉप को बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं होती है।
वहीं यह गेमिंग लॅपटॉप आपको 1-जोन आरजीबी बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड, एडेप्टिव-सिंक तकनीक, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, एमयूएक्स स्विच के साथ और एफएचडी की सुविधा के साथ मिल रहा है। वहीं यह Best Laptop Brand में आने वाला लैपटॉप आपको 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज मिल रहा है। ASUS Gaming Laptop Price: Rs 58,990
4. MSI GF63 Thin, Intel Core i7 40CM FHD 144Hz Gaming Laptop
यह इंटेल कोर i7 लैपटॉप है, जो आपके गमिंग के लिए बढ़िया लैपटॉप है। वहीं Laptop For Gaming से लेकर ऑफिस वर्क तक के लिए एक बढ़िया लैपटॉप है, जिसे आप आपने साथ आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते हैं। साथ ही ये आपको मजबूत और लाइट वेट बॉडी के साथ मिल रहा है।
साथ ही यह Best Laptop Under 60000 में आपको आराम से मिल रहा है, जो आपके बजट में आराम से फिट हो जाता है। यह लैपटॉप आपको काफी बढ़िया रेटिंग के साथ मिल रहा है, जिससे पता चलता हैं कि ये लैपटॉप गेमिंग के मामले में बेस्ट लैपटॉप है। MSI Gaming Laptop Price: Rs 57,990
5. HP Victus Gaming Laptop AMD Ryzen 5
साथ ही इस लैपटॉप में आपको 16जीबी रैम और 512जीबी एनवीएमई एसएसडी स्टोरेज मिलता है, जिकी वजह से ये बेस्ट लैपटॉप में शामिल होता हैं। वहीं यह Best Laptop Under 60000 में आपको आराम से मिल रहा है, जिसे आप अपने बजट में आराम से चुन सकते हैं।
अगर बेस्ट लैपटॉप की बात करें तो HP लैपटॉप को सबसे बेस्ट माना जाता है। ये एचपी लैपटॉप अपने बेस्ट फीचर के चलते Best Laptop Brand में शमिल होता है। वहीं बेहतरीन स्टोरेज के साथ-साथ आपको इसमें अच्छी बैटरी लाइफ मिल रही है, जिसकी वजह से आपको इसे बार-बार चार्ज नहीं करना पढ़ता। HP Gaming Laptop Price: Rs 50,990
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है.