Best Samsung Mobile: Samsung Galaxy S23 के अलावा ये हैं भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले सैमसंग फोन

Best Samsung Mobile: इन सैमसंग मोबाइल की कैमरा क्वालिटी और बैटरी लाइफ काफी दमदार है। 

 

Priya Kumari Singh
Samsung Mobile

Best Samsung Mobile: स्मार्टफोन इंडस्ट्री की मार्केट रेंज बहुत बड़ी है। खासकर भारत का स्मार्टफोन मार्केट लगातार बड़ा होता जा रहा है। एप्पल, वनप्लस, सैमसंग जैसी कंपनियां हर हफ्ते मोबाइल फोन की नई सीरीज लॉन्च कर रहे हैं। ऐसे में किस कंपनी का स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट है यह जान पाना काफी चुनौतीपूर्ण है। फिर भी कोई भी स्मार्टफोन खरीदने से पहले आप लेटेस्ट फीचर्स, कैमरा क्वालिटी, बैटरी लाइफ और बजट का ख्याल जरूर रखें। अगर आप भी लेटेस्ट फीचर्स वाला मोबाइल फोन इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो samsung new mobile के विभिन्न सीरीज आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। जाहिर है कि Best Samsung Mobile अपनी कैमरा क्वालिटी और स्टोरेज कैपसिटी के लिए प्रसिद्ध है। ऐसे में आप अपने बजट में सैमसंग मोबाइल घर ला सकती हैं।

सैमसंग मोबाइल सीरीज के सभी फोन बेहद प्रसिद्ध हैं। सैमसंग कंपनी अपने यूजर्स के लिए हर प्राइस रेंज के samsung latest phone की पेशकश करती है। सैमसंग के अधिकतर फोन में आपको 8GB रैम और 256 GB तक की स्टोरेज मिलती है। सैमसंग मोबाइल फोन का फीचर और स्पीकर दोनों ही लाजवाब है। इन सैमसंग मोबाइल में आपको हैवी स्टोरेज के साथ ड्यूरेबल और लॉन्ग लास्टिंग बैटरी बैकअप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यहां हम आपको samsung new mobile की जानकारी दे रहे हैं। चलिए जानते हैं इन सैमसंग फोन के बारे में।

Best Samsung Mobile: लॉन्ग लास्टिंग बैटरी बैकअप और फास्ट चार्जिंग के लिए बेस्ट हैं सैमसंग के ये फोन

सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में सैमसंग कंपनी ने अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। वहीं हमेशा से ही इस कंपनी के samsung latest phone को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है। बात अगर एप्पल फोन के कैमरे और सैमसंग फोन के कैमरे कि करें तो कहीं ना कहीं samsung new mobile के कुछ फोन ऐसे हैं, जो एप्पल फोन के कैमरे को टक्कर देने कि हिम्मत रखते हैं। सैमसंग कंपनी अपने स्मार्टफोन में हर बार कुछ नए लेटेस्ट फीचर लेकर आती है, जिसके चलते लोग लोगों का इस कंपनी के स्मार्टफोन पर विश्वसनियता बनी रहती है। तो चलिए Best Samsung Mobile की लिस्ट देखते हैं।

Samsung Galaxy M13

Samsung Galaxy M

इस samsung latest phone को यूजर्स ने अच्छा रिस्पांस दिया है। इसमें आपको 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज का स्पेस मिल रहा है। इस स्मार्टफोन में स्टोरेज के और भी वेरिएशन आ रहे हैं। यह सैमसंग फोन 4G सेलुलर कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें आपको ओक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ रहा है। इस samsung new mobile में 50MP का मेन बैक कैमरा, 5 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 MP का तीसरा टेलीफोटो कैमरा है। samsung mobile Price: Rs 11,999

यह भी पढ़ें:Best Phone Under 30000

Samsung Galaxy M33

Samsung Galaxy M

यह 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले वाला samsung latest phone है। इस Best Samsung Mobile में आपको 1080 x 2408 पिक्सलका रिजॉल्युशन, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 20:9 का एस्पेक्ट रेशियो मिलता है। पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25w के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर 5nm Exynos प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसके कैमरा फीचर की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के रियर पैनल में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का थर्ड कैमरा और चौथा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। सेल्फी के लिए इस samsung phone में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। samsung mobile price: Rs 15,999

Samsung Galaxy A23

Samsung Galaxy A

सैमसंग गैलेक्सी का यह मॉडल वज़न में हल्का है और हाथ में पकड़ने पर अच्छी ग्रिप के चलते फिसलता नहीं है। यह Best Samsung Mobile स्टायलिश हैंडसेट 6.5 इंच स्क्रीन के साथ आता है। बेहतरीन विजुअल के लिए इसमें आपको 720 x 1600 पिक्सल की रिजॉल्युशन मिलती है। फोन में 16 MP, 8 MP, 2 MP और चौथा कैमरा के लिए 2 MP का सेंसर दिया गया है। इस samsung phone में आगे की तरफ सेल्फी और विडियो कॉल रिकॉर्ड करने के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। samsung mobile price: Rs 16,499

Samsung Galaxy M32

Samsung Galaxy M

इस samsung smartphone में आपको ओक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है। इसका वजन 196 ग्राम है। इस डिवाइस में एक्सिलरोमीटर, गायरो, प्रॉक्सिमिटी, कॉम्पास सेंसर जैसे अनेक फीचर्स हैं। यह स्मार्टफोन 4G, 3G, 2G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। samsung mobile price: Rs 15,499

Samsung Galaxy S20

Samsung Galaxy S

इस Best Samsung Mobile फोन का वजन 163 grams है और इसकी मोटाई 7.9 mm मिलीमीटर है। यह फोन Octa core प्रोसेसर पर रन करता है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 5G, 4G, 3G, 2G को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस samsung smartphone में जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। samsung mobile price: Rs 34,999

FAQ: Best Samsung Mobile

1. सैमसंग मोबाइल का कौन सा मॉडल सबसे अच्छा है?

  • गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा
  • गैलेक्सी S23
  • गैलेक्सी बुक3 अल्ट्रा
  • गैलेक्सी जेड फोल्ड 4
  • गैलेक्सी जेड फ्लिप 4

2. सैमसंग ए या एस में कौन सी सीरीज सबसे अच्छी है?

यदि आप अपने samsung smartphone का इस्तेमाल नॉर्मली करती हैं, तो सैमसंग ए सीरीज के फोन आपकी जरूरतों के लिए काफी लंबे समय तक चलेंगे। लेकिन अगर आपको पावरफुल बैटरी की जरूरत है, तो गैलेक्सी एस फोन को लंबे समय तक चलने के लिए डिजाइन किया गया है।

3. सबसे अच्छी कीमत में सबसे अच्छा सैमसंग फोन कौन सा है?

सबसे अच्छा samsung smartphone जिसे आप अभी खरीद सकते हैं:

  • सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा।
  • सैमसंग गैलेक्सी S22।
  • सैमसंग गैलेक्सी S22 प्लस।
  • सैमसंग गैलेक्सी A53।
  • सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4

4. भारत में कौन सा samsung phone सबसे अच्छा है?

  • सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G।
  • सैमसंग गैलेक्सी ए73 5जी।
  • सैमसंग गैलेक्सी M52।
  • सैमसंग गैलेक्सी एम33 5जी।
  • सैमसंग गैलेक्सी एम32।

Image Credit: Canva

Disclaimer: यहां कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।

Disclaimer