Retinol Cream for Skin Care: उम्र बढ़ने के साथ महिलाओं के चेहरे का ग्लो भी कम होने लगता हैं क्योंकि उनकी स्किन पर फाइन लाइन्स और झुर्रियां आ जाती हैं। ऐसे में आपके लिए जरूरी हैं, सही रेटिनॉल क्रीमका इस्तेमाल करना। यह रेटिनॉल क्रीम बढ़ती उम्र से मुरझाये चेहरे को काफी हद तक बेहतर बनता हैं। इस स्किन केयर प्रोडक्ट्समें कई नेचुरल इंग्रीडिएंट होते है, जिनका स्किन पर जादुई फायदा देखने को मिलता हैं।
आपके चेहरे पर निखार लाने के लिए ये रेटिनॉल स्किन केयर क्रीम बेहतरीन साबित हो सकती हैं, साथ ही इनके इस्तेमाल से आपकी खूबसूरती में चार-चांद भी लग सकते हैं। इन skin cream को रेगुलर इस्तेमाल करने से स्किन का टेक्सचर भी बेहतर होता है और हमें फाइनलाइन, रिंकल जैसी परेशानी से छुटकारा मिलता है।
Retinol Cream for Skin Care: टॉप पिक फॉर यू
यहां मौजूद क्रीम को खासतौर पर सेंसेटिव स्किन टोन के लिए तैयार किया गया है। यह skin care products फाइन लाइन को कम करने में मदद करती है और त्वचा का रंग निखारने में मदद करती है।
Olay Retinol Cream
यह क्रीम आपकी स्किन को हाइड्रेटेड और स्मूद बनाती है। इस Retinol Cream को आप नाइट क्रीम की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इस क्रीम को आप अपने रेगुलर स्किन केयर रेटिनोल में शामिल कर सकती है, जो इसे ड्राय, ऑयली, जैसी स्किन टोन को और भी बेहतर बनाता है। इस skin care को रेगुलर फॉलो करने पर आपको रिन्यू रिसर्फेस स्किन मिलती है। Olay Retinol Cream Price: Rs. 319
WOW Skin Retinol Cream
यह क्रीम कॉम्प्लेक्शन को बेहतर बनती हैं और Retinol Cream for Skin Care के तौर पर बेस्ट रहती है क्योंकि इसमें सभी तरह के नेचुरल इनग्रेडिएंट को मिलाया जाता है।
यह क्रीम लगभग 50 मिलीलीटर मिल रही है, वो भी बिना हानिकारक पैराबेन सिलिकॉन ऐड किये। साथ ही इस skin care products में किसी भी तरह का एक्स्ट्रा कलर मौजूद नहीं है। WOW Skin Retinol Cream Price: Rs. 378
Dot & Key Retinol Cream
इसको 60 मिलीलीटर पैक में तैयार किया गया है, जिसमें रेटिनोल की अच्छी मात्रा मिली हुई है। इस skin creamके इस्तेमाल से आप अपने स्किन टेक्सचर को और भी बेहतर कर सकती हैं।
यह क्रीम फाइनलाइन और रिंकल्स को कम करने में हेल्प करती है। साथ ही इस Retinol Cream के रेगुलर लगातार यूज करने से चेहरे पर ग्लो भी आता है। Dot & Key Retinol Cream Price: Rs. 520
Conscious Chemist Retinol Cream
इस क्रीम में मल्टी पेप्टाइड है, जो स्किन पर लाइटवेट जेल की तरह लगती है। साथ ही यह Retinol Cream for Skin Care में आसानी से अबजॉर्ब भी हो जाती है।
साथ ही ये त्वचा को मॉइश्चराइज करने में भी हेल्प करती है। इस skin care products में एंटी एजिंग प्रॉप्रटी भी मौजूद है, जो ढलती हुई त्वचा को फिर से जवां लुक देती है। Conscious Chemist Retinol Cream Price: Rs. 529.
Minimalist Retinol Cream
यह क्रीम फाइन लाइन को कम करने में मददगार साबित होती है और 30 मिलीलीटर के पैक में उपलब्ध रहती है।
इसको रात में लगाने से त्वचा को भरपूर पोषण मिलता है और सुबह तक स्किन ग्लो करने लगती है।Minimalist Retinol Cream Price: Rs. 664
Pilgrim Retinol Cream
इस क्रीम की मदद से उम्र के साथ बढ़ रही चेहरे की झुर्रियों को कम करने में हेल्प मिलती है, साथ ही धूप के धब्बों को कम करने में भी मदद मिलती है।
यह एंटी एजिंग नाइट क्रीम नेचुरल सामग्री के साथ तैयार की जाती है, जो उम्र चेहरे की चमक को बढ़ती है। Pilgrim Retinol Cream Price: Rs.585
Image Credit: Canva
(Disclaimer: यहां कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।)