Anniversary Gift: अगर किसी खास व्यक्ति की एनिवर्सरी पर आप उनको प्यार भरा तोफा देने की सोच रही हैं, तो यहां मौजूद सभी तोफे आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं। आप अगर किसी कपल को खुश करने या फिर उनसे प्यार जताना चाहती हैं, तो इन गिफ्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह Gift प्यार जताने का बहुत ही अच्छा तरीका बन सकते हैं।
आप इनमें से कुछ anniversary gift अपने हस्बैंड या बॉयफ्रेडेंड को भी दे सकती हैं। इनमें फोट फ्रेम, लैंप, जैसे कई आइटम मौजूद हैं, तो लकड़ी से बने हुए हैं। इन सभी anniversary gift ideas का दाम भी काफी कम हैं।
यह भी पढ़े:Birthday Gift For Wife
Anniversary Gift: टॉप पिक फॉर यू
WOWOOD Anniversary Gift
यह वूडेन कस्टमाइज्ड LED पर्सनलाइज्ड लैंप बेस्ट गिफ्ट आईडिया के रूप में काम कर सकता है। इस anniversary gift ideas का मटीरियल MDF वुड है।
इस पर नाम इन्ग्रेव्ड कराए जा सकता हैं, रात के समय में इसमें से निकलने वाली लाइट टेबल लैंप का काम करती है। लकड़ी से बने होने के कारण इसके गिर के टूटने का खतरा कम होता है। WOWOOD Anniversary Gift Price: Rs 899.
Photo Factory Anniversary Gift
यह फोटो फ्रेम गिफ्ट आप अपने किसी भी करीबी को बर्थडे, एनिवर्सरी, आदि विशेष दिन पर उनकी तस्वीरों के साथ दें सकती हैं।
इस Anniversary को आप लैंप की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जो आपके रूम या जिन्हें आप गिफ्ट करना चहती हैं, उनके रूम में बेहद खूबसूरत लगेगा। Photo Factory Photo Frame Price: Rs 999.
ZOCI VOCI Anniversary Gift
इस गिफ्ट पर कपल का नाम और उनकी शादी की डेट लिखी हुई है। इसमें दिल के आकर के गुब्बारे भी लगे है, जो लाइट के साथ चमक रहे हैं।
इसमें मजबूत लड़की का डिजाइन भी दिया हुआ है, जो इसे एक जगह खड़े रहने में मदद करता है। इस gifting ideas for anniversary को नाईट लैंप की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ZOCI VOCI Anniversary Gift Price: Rs 1,297.
इसे भी पढ़े:Best Birthday Gift For Husband
lampees Anniversary Gift
यह डेकॉर नाईट लैंप बेडरूम में रखने के लिए बहुत ही अच्छा रहता है। यह anniversary gift ideas में बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।
इसको वुडन के साथ ब्लैक कलर में डिजाइन बनाया गया हैं में रोटेटिंग एलईडी बल्ब वाला क्यूब शेप में Photo Night Lamp है। इसका साइज 5*5*8 इंच का है। lampees Anniversary Gift Price: Rs 1,299.
CrazzyGIFT
यह एक सुंदर चमक वाला हाथों से काटा और पॉलिश किया गया गिफ्ट है, जिसमें क्रिस्टल के अंदर फोटो और टेक्स्ट के मौजूद है।
इस Anniversary Gift का साइज 13 सेमी x 13 सेमी है, जो हर रूम में लगकर उसे खूबसूरत बनाता है। CrazzyGIFT Price: Rs 1,695.
Image Credit: Canva
(Disclaimer: यहां कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।)