Best Air Fryer: अब फ्रेंच फ्राइज, समोसे जैसी डिश बनाये 95% तक कम तेल में

Best Air Fryer: यहां मौजूद डीप फ्रायर मल्टिपल कुकिंग ऑप्शन के साथ किफायती दामों में मिल रहे हैं, जिनको इस्तेमाल करना बेहद आसान हैं।

Gunjan Mahor
best air fryer

Best Air Fryer: आजकल हर महिला अपनी सेहत और वेट को लेकर काफी चिंतित रहती हैं, ऐसे में वो कम तेल वाला खाना पसंद करती हैं। लेकिन चटपटे खाने को छोड़ना इतना आसान नहीं होता है, इसकी वजह से वो अपनी डाइट को कंट्रोल नहीं कर पाती हैं। अगर आप खुलकर अपनी पसंद का खाना बनाना चाहती हैं, तो एयर फ्रायर इस्तेमाल कर सकती हैं।

घर पर जल्दी खाना पकने के लिए deep fryer बेस्ट होते हैं, इनकी मदद से इंस्टेंट टेस्टी और हेल्दी डिश भी बनाई जा सकता है। यहां मिल रहे सभी Best Air Fryer बेहतरीन क्वालिटी वाले हैं, इनकी मदद से 95% तक कम तेल में खाना बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़े:Best 5 Microwave Oven

Best Air Fryer: टॉप पिक फॉर यू

डीप फ्रायर को आप डीप फ्राई करने के अलावा बर्गर, केक बनाने के लिए भी इस्तेमाल में ला सकती हैं। यहां दिए सभी Best Air Fryer खाने को पकाने के लिए हॉट एयर सर्कुलेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी मदद से कम तेल में भी खाना क्रिस्पी बनता है।

PHILIPS Digital Air Fryer

Philips भारत का नंबर 1 एयरफ्रायर ब्रांड है क्योंकि आप इसको NutriU ऐप का उपयोग कर कहीं से भी कंट्रोल कर सकती हैं। इसे वॉइस कंट्रोलर से भी चलाया जा सकता है।

pyllips air fryerयहां देखें

इस deep fryer में डिजिटल टच पैनल दिया गया है, जिसमें 7 प्रीसेट कुकिंग फंक्शन और कीप वार्म फंक्शन मौजूद हैं। प्रीसेट खाना पकाने के समय और तापमान सेटिंग्स के साथ एक बटन के स्पर्श से ही खाना तैयार किया जा सकता है। PHILIPS Digital Air Fryer Price: Rs 12, 699.

Instant Air Fryer

ये एयर फ्रायर 360 डिग्री की इवेन क्रिस्प टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा है। इसकी मदद से समोसे, फ्रेंच फ्राइज, और ऐसी ही कई सारी डिश 95% तक कम तेल में बना सकती हैं।

intant pot air fryerयहां देखें

इस Best Air Fryer में मल्टिपल कुकिंग ऑप्शन के साथ फूड आइटम को पूरी तरह से पकाया जा सकता है। ये ब्रॉयल, बेक, रोस्ट और रीहीट जैसे मल्टिपल कुकिंग ऑप्शन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। Instant Air Fryer Price: Rs 11, 999.

इसे भी पढ़े:Best Toaster

Xiaomi Air Fryer

यह स्मार्ट एयर फ्रायर OLED डिस्प्ले के साथ सफेद कलर में आ रहा है। इसमें भी खाना 90% तक कम तेल में तैयार हो जाता है। यह air fryer 1500 वाट के हीटिंग एलिमेंट के साथ मिल रहा है।

xiamo air fryerयहां देखें

इसमें वॉइस असिस्टेंट कंट्रोल मिल रहा है। साथ ही ये एयर फ्राय, बेक और रीहीट करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। Xiaomi Air Fryer Price: Rs 8, 999.

PHILIPS Air Fryer

इस एयर फ्राय में बेहतरी टेक्नोलॉजी दी जा रही है, जिसकी मदद से 90% तक कम तेल में खाना पकाया जा सकता है। ये Best Air Fryer 4.1 लीटर की साइज में मिल रहा है।

pyliips smart air fryerयहां देखें

इसको लोगो ने 4.5 स्टार की रेटिंग दी हैं। इसमें आप पिज्जा, केक और चिकन जैसी डिश भी आसानी से रेडी कर सकती हैं। PHILIPS Air Fryer Price: Rs 7, 299.

Lifelong Digital Air Fryer

ये एयर फ्रायर 4.5 स्टार तक की बेस्ट रेटिंग और टच स्क्रीन कंट्रोल के साथ आ रहा है। इसमें आपको 1400 वाट की पावर और 12 प्रीसेट कुकिंग मोड दिया जा रहा हैं।

lifelong air fryerयहां देखें

यह deep fryer 85% तक फैट फ्री खाना बना सकता है, वो भी बिना खाने को जलाए मॉडर्न कुकिंग मेथड से। Lifelong Digital Air Fryer Price: Rs 6, 659.

FAQ: Best Air Fryer

1. भारत में कौन सा ब्रांड का एयर फ्रायर सबसे अच्छा है?

Philips HL9252/00 भारत में सबसे अच्छे air fryer में से एक है।

2. क्या एयर फ्रायर खरीदने लायक हैं?

अनुसंधान से पता चलता है कि ओवन का उपयोग करने की तुलना में एयर फ्रायर अधिक ऊर्जा कुशल हैं और इसका मतलब ऊर्जा बिलों पर बचत है।

3. क्या आप पिज्जा को एयर फ्रायर में पका सकते हैं?

पिज़्ज़ा को deep fryer में रखें, और 375 C / 180 C पर 8 मिनट या क्रस्ट के सुनहरे होने तक पकाएँ।

4. क्या आप एयर फ्रायर में अंडा फ्राई कर सकते हैं?

370C पर 5 मिनट के लिए अंडों को एयर फ्राई करें।

Image Credit: Canva

(Disclaimer: यहां कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं।)

Disclaimer