Long Hair: ड्रैंडफ को दूर कर बालों को लंबा और घना बनाएगा यह आयुर्वेदिक हेयर मास्क

बालों से रूसी दूर कर, बालों को जड़ों से मजबूत और लंबा बनाने के लिए कई आयुर्वेदिक चीजें कारगर हैं। यहां हम आपको एक्सपर्ट के बताए ऐसे ही एक हेयर मास्क के बारे में बता रहे हैं।

 
Deepika Bhatnagar
curd hair mask for dandruff free healthy hair

Hair Mask: लंबे बालों की खूबसूरती  बयां करने के लिए बहुत कुछ लिखा गया है। न जाने कितने गानों के लिरिक्स को इन लंबे बालों के इर्द-गिर्द ही बुना गया है। लेकिन आज के वक्त में लंबे बाल पाना आसान नहीं रह गया है। बालों का झड़ना, समय से पहले सफेद होना और डैंड्रफ बालों की आम समस्या बन गई है। इसकी वजह से बाल लंबे नहीं हो पाते हैं और अपनी चमक भी खो देते हैं। डैंड्रफ की वजह एक फंगस होती है। यह आपके स्कैल्प में अतिरिक्त तेल का कारण बन स्किन में खुजली पैदा करती है। इसे दूर करने के लिए यह आयुर्वेदिक हेयर मास्क कारगर है। यह आपके हेयर फॉलिकल्स को मजबूती देता है और डैंड्रफ को दूरकर, बालों का गिरना भी कम करता है। इस मास्क को बनाने और लगाने का सही तरीका आयुर्वेदिक डॉक्टर से जानते हैं। यह जानकारी डॉक्टर दीक्षा भावसार दे रही हैं। डॉक्टर दीक्षा, आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स ब्रांड द कदंब ट्री की फाउंडर और BAMS (Bachelor of Ayurveda Medicine) हैं।

डैंड्रफ को दूर कर बालों को लंबा और मजबूत बनाने के लिए आयुर्वेदिक हेयर मास्क

hair mask using curd

  • दही प्रोटीन से भरपूर होता है और बालों को ग्रोथ के लिए जरूरी पोषण देता है।
  • दही में मौजूद न्यूट्रिएंट्स बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए फायदेमंद होते हैं।
  • त्रिफला और नीम में एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं। जो डैंड्रफ और स्कैल्प की खुजली को कम करती हैं।
  • भृंगराज बालों से जुड़ी सभी परेशानियों को दूर करने में काम आने वाला हर्ब है।
  • अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-सेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। ये डेड स्किन को रोकने में मदद करती है और डैंड्रफ की वजह से होने वाले हेयरफॉल को भी कम करती है।
  • त्रिफला, नीम, भृंगराज और अदरक और एक साथ मिलाकर बनाया गया यह मास्क डैंड्रफ और बालों की खुजली को दूर करता है।
  • यह बालों के लिए नेचुलर कंडीशनर का काम करता है और स्पिल्ट एंड्स को भी कम करता है।

 इसे भी पढ़ें:  Long Hair Treatment: दादी मां के इस तेल से घुटने तक लंबे हो सकते हैं बाल, जानें फायदे और तरीका

कैसे तैयार करें आयुर्वेदिक हेयर मास्क?

 curd for hair

सामग्री

  • दही- 1 टेबलस्पून
  • सूखा त्रिफला- 1 टीस्पून
  • नीम पाउडर- 1 टीस्पून
  • भृंगराज- 1 टीस्पून
  • सौंठ (सूखा अदरक) - 1 टीस्पून

  इसे भी पढ़ें: पतले बालों को घना बनाने के लिए करी पत्ता आएगा काम, जानें कैसे?

विधि

  • सभी चीजों को मिलाकर 1 पेस्ट बनाएं।
  • इसे आधे घंटे के लिए अलग रख दें।
  • अब इसे बालों में लगाएं। (बालों की देखभाल कैसे करें?)
  • इसे अच्छे से बालों की जड़ों तक पहुंचने दें।
  • इसे लगभग आधे घंटे के लिए बालों में छोड़ दें।
  • अब बालों को अच्छे से धो लें।
  • इसे आपको लगातार 3 हफ्तों तक हफ्ते में 2 बार लगाना है।
 

अगर डैंड्रफ को दूर कर बालों को लंबा और घना बनाने का यह आयुर्वेदिक हेयर मास्क पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Shutterstock, Freepik

Disclaimer