खूबसूरत बाल पाने के लिए आजकल मार्केट में कई प्रोडक्ट्स आपको मिल जाएंगे, लेकिन वे आपके लिए कितने असरदार है और कितने नुकसानदायक? इसका मालूम कर पाना जरा मुश्किल है। वहीं बदलते मौसम और सही पोषण न मिल पाने के कारण हमारे बालों की चमक धीरे-धीरे फीकी पड़ने लगती है।
बता दें कि इसके लिए आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो घरेलू चीजें और कैसे करें इनका इस्तेमाल ताकि हमारे बालों की भी खोई हुई चमक वापिस आ पाए।
बालों को चमकदार बनाने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल? (Hair Treatment For Shine)
- मेथी दाना
- दही
बालों में दही लगाने के फायदे (Benefits Of Applying Curd On Hair)
- दही रुसी की समस्या को कम करने में मदद करती है।
- ड्राईनेस को कम करने और बालों को पोषण देने में सहायता करती है।
- बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है।
मेथी दाना को बालों में लगाने के फायदे (Benefits Of Applying Fenugreek On Hair)
- मेथी दाना बालों की ग्रोथ में मदद करता है।
- साथ ही पतले बालों को वॉल्यूम देने का भी काम करता है।
- इसके अलावा हेयर ग्रोथ में भी मेथी दाना बेहद फायदेमंद होता है।
इसे भी पढ़ें : बालों को घना बनाने के लिए यह घरेलू उपाय आएगा काम
बालों को चमकदार बनाने के लिए क्या करें? (How To Make Your Hair Look Shiny)
- बालों को घना बनाने के लिए सबसे पहले मेथी दाने को बारीक पीस लें और छान लें।
- मेथी दाने को छान लेने के बाद इसे करीब 1 से 2 घंटे तक भिगोकर रख दें।
- इसे सूखाने के बाद आप इसमें 3 से 4 चम्मच दही को मिलायें।
- इन दोनों चीजों को मिक्स करके बालों की स्कैल्प से लेकर लेंथ तक में लगायें।
- बालों में करीब 1 घंटे तक इसे लगा रहने दें। (पतले बालों को घना बनाने का उपाय)
- इसके बाद पानी की मदद से बालों को धो लें।
- बालों को पानी की मदद से अच्छी तरह से धो लें।
- लगातार इस नुस्खे का हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करने से आपके बाल कुछ ही दिन में घने और लंबे नजर आएंगे।
नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
अगर आपको बालों को शाइनी बनाने का तरीका और इसके फायदे पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।