इन 5 कारणों से होते हैं स्किन रैशेज, कुछ ऐसे पाएं इनसे निजात

स्किन पर रैशेज हो जाना एक आम समस्या है। आज हम इसके कारणों व इनसे निजात पाने के उपायों के बारे में बता रहे हैं। 

Mitali Jain
rashes and its treatment main

जब स्किन पर रैशेज होते हैं तो ऐसे में स्किन का टेक्सचर और कलर चेंज होने लगता है। इसके अलावा इससे स्किन रूखी, खुजलीदार और इरिटेटिड हो जाती है। रैशेज स्किन पर कहीं पर भी हो सकते हैं और उस समय यही माना जाता है कि ऐसा बीमारी के कारण होता है। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि हर बार स्किन रैशेज किसी ना किसी बीमारी के कारण ही होता है। कई बार स्किन पर रैशेज होने के अन्य भी कई कारण होते हैं जैसे ज़्यादा देर तक धूप में रहना या फ़िट न होने वाले तंग कपड़े पहनना आदि।

हो सकता है कि आपको भी स्किन पर बार-बार रैशेज की समस्या का सामना करना पड़ता हो और आप इनसे निजात पाना चाहती हों। लेकिन इनसे छुटकारा पाने से पहले आपको इसके कारणों को भी जानना होगा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको रैशेज होने के कुछ कारणों और उनसे निजात पाने के उपायों के बारे में बता रहे हैं-

ड्राई और सेंसेटिव स्किन

rashes and its treatment inside

अगर आपकी स्किन ड्राई और सेंसेटिव है तो ऐसे में स्किन पर रैशेज होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। तापमान में गिरावट होने पर भी रूखी त्वचा पर रैशेज होने लग जाते हैं। इसलिए इस समस्या से बचने के लिए नहाने के तुरंत बाद मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें। साथ ही हाइड्रेटेड रहने के लिए बहुत सारे तरल पदार्थों का सेवन करें। इसके अलावा आप इस बात का ध्यान रखें कि आप ऐसे स्किनकेयर उत्पादों का उपयोग करें जिसमें हार्श केमिकल्स ना हों।

इसे जरूर पढ़ें:दमकती त्‍वचा पाने के लिए स्किन केयर से जुड़ी इन 4 गलतियों से बचें

हीट

rashes and its treatment inside

गर्मी और उमस भरे मौसम में हीट रैशेस होना बेहद आम है। हीट के कारण रैशेज होने पर स्किन पर छाले, बहुत अधिक खुजली और रेड लम्पस आदि शामिल हैं। आमतौर पर अगर इन रैशेज पर कुछ सूदिंग फार्मूला अप्लाई किया जाए तो कुछ ही दिनों में रैशेज खुद ब खुद ठीक हो जाते हैं। सूदिंग इफेक्ट के लिए आप एलोवेरा जेल आदि लगा सकती हैं। यह आपकी स्किन को स्वाभाविक रूप से हाइड्रेट करता है और उसे शांत करता है।

बैक्टीरियल इंफेक्शन

rashes and its treatment inside

बग काटने या एक्जिमा के कारण होने वाले फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण से भी एक्ने हो सकते हैं। इस स्थिति में ड्राई, पैचेस और बम्पी रैशेज नजर आत हैं। अगर बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण आपको रैशेज होते हैं तो ऐसे में रैशेज से राहत पाने के लिए एक एंटी-बैक्टीरियल ऑयनमेंट या डस्टिंग पाउडर का उपयोग करें।

दवाईयों का करें सेवन

rashes and its treatment inside

कुछ दवाएं आपकी स्किन में इचिंग का कारण बन सकती हैं और रैशेज की समस्या पैदा कर सकती हैं। आमतौर पर रक्तचाप, एस्ट्रोजन, दर्द निवारक और उच्च कोलेस्ट्रॉल की दवाएं खुजली और स्क्रैच का कारण बन सकती हैं। ऐसा दवाईयों के विपरीत असर के कारण भी हो सकता है। हालांकि यह समस्या खुद ब खुद ठीक हो जाती है। लेकिन अगर आपको बहुत असहज महसूस होता है, तो ऐसे में त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लेना उचित रहेगा।

इसे जरूर पढ़ें:रात और दिन में इस तरह करें त्‍वचा की देखभाल

कपड़ों के कारण

rashes and its treatment inside

सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन कभी-कभी आपके द्वारा पहने जाने वाले कपड़े भी आपके लिए स्किन रैशेज का कारण बन सकते हैं। मसलन, अगर आप फैशन के चक्कर में बहुत अधिक तंग कपड़ों को पहनती हैं तो इससे स्किन पर रगड़ लगती है, जिससे स्किन में खुजली व रैशेज की समस्या उत्पन्न होती है। इसके अलावा, कपड़ों में मौजूद केमिकल या डाई के कारण भी स्किन पर रिएक्शन हो जाता है और स्किन रैशेज हो जाते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि आप ऐसे कपड़े ही पहनें, जिसमें आपकी स्किन सांस ले सके। साथ ही वह अगर आपको किसी कपड़े से स्किन में रिएक्शन होता है तो उसे पहनना अवॉयड करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Freepik.com
Disclaimer