Valentines Day 2024: फरवरी महीने में आने वाले वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। यह वीक कपल्स के लिए बेहद ही खास होता है। कई कपल्स अपने गिल की फीलिंग्स को बयां करने के लिए खास मौके का इंतजार करते हैं। इस महीने आशिकों को कई इम्तिहान से होकर गुजरना पड़ता है। जिसका पहला पेपर रोज डे और आखिरी पेपर वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी होता है। इम्तिहान के पहले दिन कपल अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। गुलाब खुद में प्यार को दर्शाता है इसे देने के बाद कुछ और कहने की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन क्या आपने सोचा कि आखिर गुलाब देकर ही क्यों वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है। इस फूल की जगह कोई और फूल क्यों नहीं।
गुलाब का दिन क्यों हुआ शुरू
रेड रोज प्यार और सम्मान का प्रतीक होता है और लाल रंग गहरे प्यार को दर्शाता है। कपल्स जब अपने प्यार का इजहार करते हैं तो वह लाल रंग का गुलाब जरूर खरीदते हैं। आपको बता दें कि गुलाब का खास संबंध मुगल काल से है। ऐसा कहा जाता है कि मुगल बेगम नूरजहां को लाल रंग के गुलाब से बेहद ही पसंद थे। नूरजहां को खुश करने के लिए मुगल शासक जहांगीर रोज उन्हें 1 ताजा गुलाब भेंट स्वरूप भेजा करते थे। इसके अलावा महारानी विक्टोरिया ने अपने पति प्रिंस अल्बर्ट से प्यार का इजहार करते वक्त गुलाब का गुलदस्ता उपहार स्वरूप भेंट किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महारानी विक्टोरिया के समय से ही रोज डे सेलिब्रेट किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को ये 5 कूल गैजेट्स कर सकते हैं गिफ्ट
आखिर लाल गुलाब ही क्यों
इसे भी पढ़ें- Teddy Day 2024: पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए टेडी बियर के साथ दें ये स्पेशल गिफ्ट
फूलों में लाल गुलाब को बेहद ही सुंदर माना जाता है। गुलाब को उपहार के रूप में इसलिए दिया जाता है क्योंकि इसकी महक ना सिर्फ लोगों को आकर्षित करती हैं बल्कि रिश्तों में भी महक बनी रहती है। ऐसे में प्यार के वीक को स्पेशल और खास बनाने के लिए इस वीक की शुरुआत गुलाब से की जाती है। ऐसे में आप अपने लव पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए गुलाब का फूल दे सकती हैं। (वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को खुश करने के लिए अपनाएं ये तरीके)
Valentine's Day: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए कुछ करना है खास, तो जानें यहाँ पर अलग अलग अंदाज़| HerZindagi पर Valentine Day Week सेलिब्रेट करने के लिए जानें डेट आइडियाज, गिफ्ट, प्रपोजल आइडियाज, विशेष, मैसेज और बहुत कुछ। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे Valentine's Day पेज पर।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik