सीक्वेंस वर्क साड़ी के साथ खूबसूरत लगेंगे ये ब्लाउज डिजाइंस, आप भी करें ट्राई

 सीक्वेंस साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में हैं सेलिब्रिटी से लेकर आम महिलाएं तक इन्हें वियर करना पसंद करती हैं लेकिन लुक तभी परफेक्ट लगता है जब ब्लाउज डिजाइन अच्छे होते हैं।

Mahima Bhatnagar
best for sequence saree

Blouse Designs: स्टाइलिश दिखना हर किसी को पसंद होता है। इसके लिए कुछ लड़कियां वेस्टर्न आउटफिट वियर करती हैं तो किसी को एथनिक वियर पहनना सबसे ज्यादा पसंद होता है। इसके लिए वो साड़ी स्टाइल करती हैं। इसमें आप अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं, जिसके लिए आपको साड़ी के साथ ब्लाउज डिजाइन में कुछ नया क्रिएट करना पड़ेगा। खासकर तब जब आप सीक्वेंस साड़ी वियर कर रही हो। क्योंकि इनके साथ आप अगर स्टाइलिश ब्लाउज वियर करेंगी तो आप सबसे अलग और खूबसूरत नजर आएगी। इसके लिए आप यहां बताए गए ब्लाउज ऑप्शन को ट्राई करें।

स्वीटहार्ट शेप ब्लाउज (Latest Blouse Designs For Party Look)

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

सीक्वेंस वर्क साड़ी के साथ आप स्वीटहार्ट शेप वाले ब्लाउज डिजाइन को वियर कर सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश लगते हैं। इस लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए आप नेकलाइन को डीप करा सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें की उसे पहनने में आपको कई दिक्कत न हो। साथ में बाजू क्वाटर स्लीव्स क्रिएट करा सकती हैं। इसमें बैक पर भी यही डिजाइन रिपीट भी किया जा सकता है। आप चाहे तो इसे बाजार से जाकर रेडिमेड भी खरीद सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आपको 250 से 500 रुपये में मिल जाएंगे।

HZ Tips: ब्लाउज का नेक अगर डीप है तो इसके साथ आप हैवी नेकलेस भी वियर कर सकती हैं जो लुक के साथ अच्छा लगेगा।

यू शेप ब्लाउज डिजाइन (Which Style Of Blouse Is Best)

U shape blouse designs

सीक्वेंस साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में है सेलेब्स से लेकर आम लड़कियां तक पार्टी या फिर किसी खास इवेंट में इसे वियर करती हुई नजर (यंग लड़कियों के लिए ब्लाउज) आती हैं। लेकिन अगर आपको इस साड़ी लुक को स्टाइल बनाना है तो आप दिशा पाटनी के इस लुक को देखकर अपना ब्लाउज रीक्रिएट करा सकती हैं। इसमें उन्होंने यू शेप वाल ब्लाउज को वियर किया है। आप चाहे तो इसकी नेकलाइन को ज्यादा डीप न कराकर सिंपल तरीके से ट्यूब ब्लाउज क्रिएट करा सकती हैं। इस तरीके के ब्लाउज भी साड़ी के साथ काफी अच्छे लगते हैं। साथ में बैक में स्टाइलिश डोरी लगा सकती हैं इससे ब्लाउज और सुंदर नजर आएगा।

HZ Tips: इस डिजाइन के ब्लाउज के साथ आप चोकर नेकलेस और ओपन हेयर स्टाइल लुक क्रिएट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Blouse Design: स्लिम दिखने के लिए साड़ी के साथ इन ब्लाउज डिजाइन को करें स्टाइल

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन (Tips To Select Perfect Blouse)

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Kriti (@kritisanon)

कृति सेनन की तरह आप भी अपनी सीक्वेंस साड़ी के साथ हॉल्टर नेक लाइन वाले ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। इससे आपकी नेकलाइन काफी अच्छी लगेगी। साथ ही साड़ी पहनकर आपका लुक किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगेगा। इसे बनवाने के लिए आपको नेकलाइन और अपना सही माप देना होगा, ताकि ब्लाउज की फिटिंग परफेक्ट लगे। 

HZ Tips: इस तरह के ब्लाउज को वियर करने के बाद आपको पल्लू थोड़ा साइड करके पिन करना पड़ेगा।

स्क्वेयर शेप ब्लाउज 

Square shape blouse

अगर आपकी सीक्वेंस साड़ी हैवी है तो उसके साथ आप स्क्वेयर डिजाइन वाले ब्लाउज को डिजाइन क्रिएट कर सकती हैं। इससे (ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन) आपकी साड़ी भी अच्छे से हाइलाइट होगी साथ ही आप कंफर्टेबल भी फील करेंगी। इस तरीके के ब्लाउज डिजाइन पीछे से बैकलेस होते हैं आगे से डीप कम होते हैं। आप चाहे तो नेक पर आने वाली पट्टी पर टेस्ल के साथ डोरी लगा सकती हैं। इससे आप काफी स्टाइलिश लगेंगी।

इसे भी पढ़ें: ब्लाउज के ये फैशनेबल डिजाइन आपको देंगे यूनिक लुक

HZ tips: इस लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप इसके साथ स्लीक नेकलेस सेट वियर कर सकती हैं।

सीक्वेंस साड़ी के साथ आप इन स्टाइलिश ब्लाउज को वियर कर सकती हैं इससे लुक भी परफेक्ट लगेगा साथ ही आप सबसे अलग नजर आएगी बिल्कुल बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Instagram

 
Disclaimer