एक मां बनने का सफर बेहद खास होता है। इस बात को हम सभी लोग बहुत अच्छे से जानते हैं। इससे जुड़े अपने अनुभव को मैं रूचि आपके साथ शेयर करना चाहती हूं। आपको बता दूं कि मेरे बेटे का जन्म 6 जनवरी 2021 को हुआ था। यकीन मानिए मेरे बेटे के जन्म लेते ही हमारी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। जिस दर्द का अहसास उसके आने से पहले हो रहा था वो पूरी तरह से खत्म हो गया। इसकी वजह रही उसका मासूम चेहरा। इसकी वजह से हर किसी के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।
जब मुझे पता चला की मैं मां बनने वाली हूं तो मुझे लगा कि, शायद मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ थोड़ी डिसबैलेंस होने वाली है। क्योंकि कुछ ही समय में मेरे ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी जो आने वाली है। लेकिन कहते हैं न जब भगवान आपकी झोली में कुछ डालता है तो उसको संभालने का रास्ता भी दिखा देता है। धीरे-धीरे समय बीतता गया एक दिन आया जब ईशान पैदा हुआ।
हर किसी ने बोला बेटा हुआ है। लेकिन मेरे लिए वो मेरे जिगर का टुकड़ा था। उसे देखकर मैं सब भूल गई और अपनी मां से संघर्षों को याद किया कि किस तरह के उन्होंने हमें पालकर इतना बड़ा किया। अपनी इच्छाओं से ऊपर हमें रखा। अब अपने बेटे ईशान के साथ मैं अपना बचपन दोबारा जीती हुई नजर आती हूं।
बेटे से सीखती हूं हर दिन कुछ नई बातें
मेरा बेटा ढाई साल का हो गया है और अब वो स्कूल जाने लगा है। मैं भी अपने काम पर जाती हूं। लेकिन जब वो वापस आता है तो उसकी तुतलाती हुई जुबान से उसकी क्लास की बातें सुनने में काफी मजा आता है। तब मुझे अहसास होता है कि मेरी मां भी हमारी इन्हीं बातों को सुनकर खुश हुआ करती होगी। छोटी सी उम्र में बच्चे हमें कई सारी नई-नई चीजें सिखा जाते हैं। आजकल मेरे बेटे को पेंटिंग का शौक चढ़ा हुआ है। वो हमेशा मुझसे एक ही बात कहता है मम्मी-मम्मी मुझे कलर चाहिए। मुझे भी बुक में कलर भरना है।
फोटो खिंचवाना काफी पसंद करता है ईशान
मेरे बेटे को फोटो खिंचवाना काफी पसंद होता है। जब भी हम बाहर जाते हैं तो हमेशा अपनी फोटो खिंचवाने के लिए सबसे पहले आगे आ जाता है। घर पर भी अलग-अलग पोज में फोटो खिंचवाता है। कई बार तो हम भी एक पैटर्न के कपड़े पहनकर फोटो लेते हैं ताकि ये यादे हमेशा पास रहे। आजकल मैं अपने स्कूल से आने के बाद अपने बेटे का होमवर्क कराती हूं और उसके लिए सुबह उठकर ले जाने के लिए अच्छा-अच्छा खाना बनाती हूं, ताकि वो खुश होकर स्कूल जाए।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।