Forehead Kiss Meaning: अगर कोई माथे पर करता है किस तो क्या है उसका मतलब?

Kiss Meaning: माथे पर किस करने का मतलब ये हो सकता है कि कोई आपकी बहुत केयर करता है या फिर ये हो सकता है कि किसी का प्यार खत्म हो रहा है। 

Shruti Dixit
How forehead kiss effects mentality

Kiss Meaning: किसी से प्यार करना और उसका इजहार करना बहुत ही अनोखा अहसास होता है और उतना ही अनोखा अहसास है माथे पर किस करना। प्यार को जताने के कई तरीके हो सकते हैं जिसमें हाथ पकड़ना, लव नोट लिखना, आंख मारना आदि, लेकिन माथे पर किस करना बहुत ही प्यारा लगता है। जरूरी नहीं कि ये आपका पार्टनर ही करे ये कोई भी कर सकता है जिसे आपसे लगाव है। ऐसी चीज़ों से दिल खुश हो जाता है। पर क्या आप जानते हैं कि साइकोलॉजी के हिसाब से माथे पर किस का क्या मतलब होता है?

फोरहेड किस का मतलब कई तरह से निकाला जा सकता है। साइकोलॉजी से जुड़ी कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये ज्यादा इमोशनल हो सकता है। साइकोलॉजी मानती है कि माथे पर किए गए किस के कई मतलब निकाले जा सकते हैं। 

1. इंटिमेट रिश्ता

माथे पर किस करने का मतलब किसी इंटीमेट रिश्ते की शुरुआत या इसका इजहार हो सकता है। शुरुआती दौर में जब प्यार बहुत होता है तब इस तरह के जेस्चर ज्यादा अच्छे लगते हैं। इंटिमेट रिश्ता धीरे-धीरे और भी ज्यादा गहरा हो जाता है उस वक्त इस तरह के किस का मतलब है कि आपका पार्टनर आपसे अपने प्यार का इजहार कर रहा है। 

forehead kiss meaning

इसे जरूर पढ़ें- Kahani Kiss Ki: बॉलीवुड के पहले चुंबन से लेकर मॉर्डन तक, हिंदी फिल्मों में ऐसे बोल्ड हुए लोग 

माथे पर किस किया जाए तो ये सबसे अच्छी फीलिंग हो सकती है। बायोलॉजी भी बताती है कि माथे पर किस करने से कई तरह के केमिकल्स ट्रिगर होते हैं जो मानसिक तनाव को दूर करने के साथ-साथ खुशी का अहसास करवाते हैं। 

ये नॉन-सेक्सुअल होता है और इसलिए इसे प्यार भरा अहसास माना जाता है। 

2. माता-पिता या रिश्तेदार द्वारा माथे पर किस

जैसा कि हम बता चुके हैं कि प्यार का इजहार किसी भी तरह से हो सकता है और माता-पिता का प्यार इस रूप में दिखाता है कि आप उनके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। 

अगर आपको लंबे समय के लिए कहीं जाना है या फिर लंबे समय बाद आप माता-पिता से मिले हैं तो अधिकतर लोग ये करते हैं। 

कई बार माता-पिता का इस तरह का किस ये दिखाता है कि उन्हें आप पर गर्व है। ऐसा सिर्फ इसलिए है क्योंकि उन्हें आपकी किसी अचीवमेंट से बहुत खुशी हो रही है। 

forehead kiss and its meaning

3. कई बार ये हो सकता है रिप्लेसमेंट किस

अगर कभी-कभी लिप किस की जगह पार्टनर फोरहेड किस करता है तो ये बहुत अच्छी और प्यारी बात है, लेकिन अगर हमेशा पार्टनर इस तरह का जेस्चर कर रहा है और लिप किस अवॉइड कर रहा है तो ऐसा माना जा सकता है कि आपकी रिलेशनशिप में कुछ अच्छा नहीं है।  

पार्टनर एक्सक्यूज दे रहा है कि आपको किसी तरह से लिप किस ना करना पड़े तो ये गलत है।  

अगर ऐसा हो रहा है तो आपको अपने पार्टनर से खुलकर बात करनी चाहिए।  

इसे जरूर पढ़ें- Kiss Day: दुनिया भर में हैं Kiss को लेकर ये 10 अजीबो गरीब रिवाज 

4. केयर दर्शाता है फोरहेड किस 

कई बार जब आपसे प्यार किया जाता है तो माथे पर किस करने के लिए कोई बहाना नहीं चाहिए होता। बस यूं ही अपने प्यार को दिखाने के लिए ये किया जाता है तो ये बहुत ही अच्छा अनुभव होगा। ये बहुत ही अच्छा अहसास दे सकता है और सिर्फ पार्टनर ही नहीं आपकी बहुत ज्यादा केयर करने वाला कोई भी सदस्य ये कर सकता है।  

 

ऐसे में फोरहेड किस के कई मतलब हो सकते हैं और आपको इस बारे में सोचना चाहिए कि उस किस का क्या मतलब है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

 
Disclaimer