Wedding Anniversary Wishesh: कपल्स के लिए वेडिंग एनिवर्सरी का दिन बहुत खास दिन होता है। इस ख़ुशी के मौके पर प्रेमी जोड़े के चाहने वाले उन्हें शादी की सालगिरह की बधाई देते रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने किसी प्रियजन को उनके वेडिंग एनिवर्सरी पर कुछ चुनिंदा बधाई संदेश भेजना चाहती हैं तो हम आपके लिए एक से एक बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश लेकर आए हैं। ये संदेश भेज कर आप उनका दिन और खास बना सकती हैं।
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं (Marriage Anniversary Wishes in Hindi)
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग़ में
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में!
शादी की सालगिरह बधाई आपको!
थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगांठ
फूल से तुम महकते हो
दिल तुम्हारा आबाद है ना,
चांद से तुम चमकते हो
रूह तुम्हारी शाद है ना,
आज तुम्हारी सालगिरह
देखो हमको याद है ना!
Happy Marriage Anniversary!
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
प्रार्थना है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
इसे भी पढ़ें: अपने प्रियजन की शादी पर भेजें ये बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश
ख्वाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो,
शादी की सालगिरह मुबारक हो!
वेडिंग एनिवर्सरी बधाई संदेश (Wedding Anniversary Wishes in Hindi)
आसमानों से बनकर आया है दोनों रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह आपको बधाई!
बढ़ती रहे यह साठ-गांठ,
प्रेम आपका कोई पाए न बांट
मुबारक हो आपको विवाह का वर्षगांठ!
जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहेगा,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
गागर से लेकर सागर तक
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे!
शादी की सालगिरह मुबारक हो!
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं (Wedding Anniversary Quotes in Hindi)
आप दोनों का साथ कभी ना छूटे
दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यूं यह सात जन्मों तक यह रिश्ता निभाएं
कि खुशियों का दामन कभी ना छूटे,
शादी की सालगिरह बधाई हो!
प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर
आप दोनों का जीवन भर साथ बना रहे!
Happy Marriage Anniversary!
इसे भी पढ़ें: क्रिसमस डे के मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश
11-शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी
ये अटूट रिश्ता जन्म-जन्म तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे, ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।
Happy Marriage Anniversary!
12-विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे।
सालगिरह की बधाई आपको!
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@sutterstocks,freepik)