अब धूप निकलने की फिक्र खत्म क्योंकि ये Washing Machine With Dryer फटाफट से सुखा देंगी आपके कपड़े

Washing Machine With Dryer: अगर आप कपड़ों की चकाचक धुलाई के साथ ही उन्हें फटाफट से सुखाना भी चाहते हैं तो ये वॉशिंग मशीन आपकी मदद जरूर करेंगी, इनकी हाई स्पिन स्पीड से दो मिनट में सूख जाते हैं कपड़े।

Shruti Dixit
Washing Machine With Dryer

Washing Machine With Dryer: वैसे तो आपको ज्यादातर हर वॉशिंग मशीन में कपड़ों को सुखाने के लिए ड्रायर की सुविधा मिलती है लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी ब्रांडेड वॉशिंग मशीन के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें मिलने वाली हाई स्पिन स्पीड कपड़े सुखाने के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती है। बता दें कि ये सभी Fully Automatic Washing Machine हैं, जिनमें आपको कपड़े और डिटर्जेंट डालने के बाद कुछ भी नहीं करना पड़ता है और कुछ ही देर में कपड़े धुलकर और अच्छी तरह से सूख जाने के बाद आप उन्हें मशीन से निकाल सकते हैं। आज हम आपको यहां ऐसी ही दमदार फीचर्स और क्वालिटी वाली ब्रांडेड वॉशिंग मशीन के ऑप्शन दे रहे हैं, जो आपको अमेजन के जरिए बेहद किफायती दाम में मिल रही हैं। अगर आप हाथों से घिस- घिस कर कपड़े धुलकर थक चुके हैं तो आपको इन किफायती और स्मार्ट फीचर्स वाली Top Load Washing Machine पर अपनी नजर जरूर डालनी चाहिए ताकि आप अपनी मेहनत और टाइम दोनों बचा सकें। इतना ही नहीं इनमें मिलने वाले मल्टीपल वॉश प्रोग्राम के जरिए आप इनमें किसी भी फैब्रिक का कपड़ा धुल सकते हैं।

आज यहां पर दिए जा रहे ब्रांडेड वॉशिंग मशीन के ऑप्शन आपके लिए सिर्फ दमदार ही नहीं बल्कि हर तरह से फाइनेंशियली भी मजबूत रहने वाले हैं, जहां अमेजन पर किफायती दाम की वजह से आपके पैसे बचेंगे तो वहीं इन Washing Machine में मिलने वाली एनर्जी एफिसियंट फीचर सेआपके बिजली का बिल भी ज्यादा नहीं आएगा। ऐसे में अगर आप अपना टाइन, पैसा और मेहनत सब कुछ बचाना चाहते हैं तो आपके लिए ये ब्रांडेड वॉशिंग मशीन सबसे बेस्ट रहने वाली हैं, जिनके जरिए आप ईजी वॉश प्रोग्राम सेलेक्शन के साथ किसी भी कपड़ों को अच्छी तरह से धुल सकते हैं। यहां पर आपको Samsung, LG, Voltas, Whirlpool और Godrej जैसे जाने- माने ब्रांड की वॉशिंग मशीन के ऑप्शन मिल रहे हैं, जिन पर लोग सालों से भरोसा करते आ रहे हैं और इनके दमदार फीचर्स हमेशा से चर्चा में रहे हैं।

Washing Machine With Dryer: आपके लिए बेस्ट वॉशिंग मशीन के ब्रांडेड ऑप्शन

आज आप इस लेख की मदद से अपने लिए अमेजन के जरिए एक बेस्ट और ब्रांडेड वॉशिंग मशीन सेलेक्ट कर पाएंगे क्योंकि किफायती दाम में मिल रहे की दमदार फीचर्स को देखने के बाद आप इन्हें लेने से खुद को रोक नहीं पाएंगें। यहां दिए जा रहे Washing Machine Dryer के सभी ऑप्शन में आपको हाई स्पिन स्पीड मिल रही है, जो कि कपड़ों को एक डिसेंट और हाइजीन वॉश देने के साथ ही उन्हें फटाफट से सुखाने का काम भी करती है। इन वॉशिंग मशीन को लेने के बाद आपको सिर्फ कपड़े धुलने की ही नहीं बल्कि कपड़े सुखाने की भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि बेहद कम टाइम में ही ये आपके कपड़ों को अच्छी तरह से सुखा देती हैं। इन वॉशिंग मशीन में आपको अलग- अलग क्षमता के ऑप्शन मिल रहे हैं, जहां से आफ अफनी फैमिली साइज और जरूरत के हिसाब से एक परफेक्ट कैपेसिटी की वॉशिंग मशीन सेलेक्ट कर सकते हैं। अपने लिए एक दमदार फीचर्स वाली वॉशिंग मशीन सेलेक्ट करने के लिए यहां देखें इनके ऑप्शन, फीचर्स और प्राइस।

1. Samsung 8 KG Washing Machine

8 किलोग्राम की क्षमता के साथ आने वाली यह सैमसंग वॉशिंग मशीन लार्ज साइज फैमिली के लिए पूरी तरह से सूटेबल रहने वाली है, जिसमें आपको 50-800 KPa का वॉटर प्रेशर ऑप्शन मिल जाता है। यह ब्रांडेड Samsung Washing Machine फुली ऑटोमैटिक और फ्रंट लोड फीचर के साथ आती है, जिसमें आपको बेस्ट वॉश क्वालिटी के साथ ही एनर्जी और वॉटर एफिसियंशी का फीचर भी मिलता है। बिजली की बचत करने के लिए आपको इसमें डिजिटल इंवर्टर टेक्नोलॉजी मिल रही है, जो कि BEE लेबल के साथ आती है।

Washing Machine With Dryer

यहां देखें

सैमसंग की इस फुली ऑटोमैटिक और टॉप लोड वॉशिंग मशीन में 2 साल की प्रोडक्ट और 20 साल की डिजिटल इंवर्टर वॉरंटी मिल रही है। वहीं आपको बता दें कि इस Fully Automatic Washing Machine में 21 तरह के वॉश प्रोग्राम के साथ ही 15 क्विक वॉश प्रोग्राम का फीचर भी मिलता है, जिसमें आपको कपड़ों के फैब्रिक को देखते हुए इन्हें सेलेक्ट करके कपड़ों की हाइजनिक वॉश कर सकते हैं। इसमें मिलने वाली 1400 आरपीएम की हाई स्पिन स्पीड के जरिए आपके कपड़े फटाफट से सूख जाते हैं। Samsung Washing Machine Price: Rs 36,990

स्पेसिफिकेशन

  • बबल टेक्नोलॉजी
  • रिमोट कंट्रोल
  • इन बिल्ट हीटर

क्यों खरीदें?

  • एनर्जी एफिसियंट ऑपरेशन
  • पानी की कम खपत
  • हाई परफॉर्मेंस

क्यों ना खरीदें?

  • ग्राहक के मुताबिक कोई नेगेटिव वजह नहीं है।

2. LG 8 KG Washing Machine

स्मार्ट इंवर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली इस वॉशिंग मशीन में पानी और बिजली दोनों की खपत बेहद कम होती है, जहां ये बिजली खपत को 36% तक कम करती हैं तो वहीं कम पानी में ही आपके सारे कपड़े भी धुल देती हैं। इसके अलावा यह LG Washing Machine कपड़ों को धुलने और सुखाने वाले दोनों फंक्शन के साथ आती हैं, जो कि आपको ग्रेट वॉश क्वालिटी देने का काम करने वाली है। अगर आप एक बड़ी फैमिली में रह रहे हैं तो इसकी 8 किलोग्राम की क्षमता आपके लिए परफेक्ट रहने वाली है।

Washing Machine With Dryer

यहां देखें

इसकी एक्सेस लोकेशन टॉप लोड रहने वाली है और साथ ही यह फुली ऑटोमैटिक फीचर के साथ आती है, जिससे आपके कपड़ों को फास्ट और स्पॉटक्लीन वॉश मिलती है। आपको यह Top Load Washing Machine कपड़ों को जल्दी सुखाने वाली 700 आरपीएम की हाई स्पिन स्पीड के साथ मिलती है, जिससे आपको धूप ना निकलने पर परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं इसमें आपको क्विक, जेंटल और स्ट्रॉन्ग जैसे अलग- अलग 8 तरह के वॉश प्रोग्राम मिल रहे हैं, जिसमें आपको डिजिटल डिस्प्ले पर इसकी जानकारी मिल जाती है। LG Washing Machine Price: Rs 18,990

स्पेसिफिकेशन

  • पुस बटन कंट्रोल
  • 3 स्मार्ट मोशन
  • टर्बो ड्रम

क्यों खरीदें?

  • ऑटो प्री वॉश
  • लो साउंड लेवल
  • इफेक्टिव लिंट फिल्टर

क्यों ना खरीदें?

  • वॉशिंग मशीन में हीटर नहीं दिया गया है।

3. Voltas Beko 7 KG Washing Machine

वोल्टास बेको की इस 7 किलोग्राम क्षमता वाली वॉशिंग मशीन में फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड का फीचर मिल रहा है, वहीं यह अपनी क्षमता के हिसाब से 3-4 मेबर्स वाली फैमिली के लिए सूटेबल रहती है। आपको इस Voltas Beko Washing Machine में एनर्जी एफिसियंशी में बेस्ट रहने वाली 5 स्टार की रेटिंग मिल जाती है, जो सालाना बेहद कम बिजली खपत करती है और आपको बेहतरीन वॉश क्वालिटी देती है। इस वॉशिंग मशीन में आपको 12 साल की वॉश मोटर वॉरंटी और 3 साल की प्रोडक्ट वॉरंटी मिलती है।

Washing Machine With Dryer

यहां देखें

इस ब्रांडेड वोल्टास बेको वॉशिंग मशीन मिलने वाली 700 आरपीएम की हाई स्पिन स्पीड की मदद से आपके कपड़े जल्दी धुलने के साथ ही कुछ ही मिनट में सूख भी जाते हैं। वहीं यह Washing Machine Dryer आपको 10 तरह के अलग- अलग वॉश प्रोग्राम के साथ मिलती है, जिसमें प्रीवॉश, रिंस- स्पिन, मॉनसून, टब क्लीन जैसे मल्टीपल वॉश प्रोग्राम को अपने कपड़ों के फैब्रिक के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको स्टील मैटेरियल का ड्रम और साथ ही पॉली- प्रॉपलीन मैटेरियल की रस्टप्रूफ बॉडी मिलती है। Voltas Beko Washing Machine Price: Rs 13,990

स्पेसिफिकेशन

  • साइड वॉटरफॉल
  • इको वॉटर रियूज
  • ऑटो बैलेंस डिटक्शन

क्यों खरीदें?

  • बेहतरीन वॉश क्वालिटी
  • ईजी ऑपरेशन
  • कैस्टर व्हील्स

क्यों ना खरीदें?

  • ग्राहक के मुताबिक कुछ दिनों के बाद वॉश क्वालिटी कम हो जाती है।

यह भी पढ़ें: इन 7 किलो की Semi Automatic Washing Machine में मिलेगी क्विक और हाइजीन वॉश, चकाचक धुलेंगे कपड़े| Samsung ब्रांड की इन Front Load Washing Machine से मिलेगी क्विक और ईजी वॉश परफॉर्मेंस

4. Godrej 6.5 KG Washing Machine

वॉशिंग मशीन की मार्केट में गोदरेज भी एक अच्छा और भरोसेमंद ब्रांड है, जिसमें आपको कम दाम में ही कई दमदार फीचर्स मिल जाते हैं। यह ब्रांडेड Godrej Washing Machine आपकी स्माॉल साइज फैमिली के लिए सूटेबल रहती है क्योंकि यह 6.5 किलोग्राम की 7 क्षमता के साथ आ रही है। 230 वोल्ट्स के वोल्टेज वाली इस ब्रांड वॉशिंग मशीन में 720 आरपीएम की हाई स्पिन स्पीड मिलती है, जो आपके कपड़ों को फटाफट से सुखाने का काम करती है।

Washing Machine With Dryer

यहां देखें

गोदरेज ब्रांड की इस फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन में 5 स्टार की एनर्जी रेटिंग मिल रही है, जो बेस्ट इन क्लास एफिसियंशी के साथ ही बेहद कम बिजली की खपत करती है। इतना ही नहीं यह Washing Machine With Dryer आपको 2 साल की प्रोडक्ट वॉरंटी और 10 साल की वॉश मोटर वॉरंटी के साथ मिल रही है। आपको इस वॉशिंग मशीन में टोटल 5 तरह के वॉश प्रोग्राम मिल रहे हैं, जो आपके पुस बटन के जरिए कपड़ों के फैब्रिक के हिसाब से सेट करके टच पैनल पर देख सकते हैं। Godrej Washing Machine Price: Rs 12,990

स्पेसिफिकेशन

  • टब क्लीन फीचर
  • जीरो प्रेशर टेक्नोलॉजी
  • इन बिल्ट सोक टेक्नोलॉजी

क्यों खरीदें?

  • बजट फ्रेंडली
  • क्विक वॉशिंग
  • लो वाइबरेशन और नॉइज लेवल

क्यों ना खरीदें?

  • ग्राहक के मुताबिक कोई नेगेटिव वजह नहीं है।

5. Whirlpool 6.5 KG Washing Machine

वर्लपूल ब्रांड की यह दमदार वॉशिंग मशीन 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आ रही है, जिसे कम बिजली खपत के लिए जाना जाता है। वहीं आपको इस Whirlpool Washing Machine में 5 साल की मोटर वॉरंटी के साथ ही 2 साल की प्रोडक्ट वॉरंटी भी मिल रही है। यह वर्लपूल वॉशिंग मशीन अपनी दमदार परफार्मेंस के लिए जानी जाती है क्योंकि इसमें आपको ZPF टेक्नोलॉजी के जरिए बेहतरीन और अफोर्डेबल वॉश क्वालिटी मिलती है, जिसके लिए आफको एक्सेस लोकेशन टॉप लोड मिल रही है।

Washing Machine With Dryer

यहां देखें

इस शानदार वर्लपूर वॉशिंग मशीन में आपको 6.5 किलोग्राम की क्षमता मिल रही है, जो 3 से 4 मेंबर्स वाली फैमिली के लिए एकदम परफेक्ट रहने वाली है। इसके साथ ही यह Fully Automatic Washing Machine आपको कपड़े सुखाने वाली 740 की आरपीएम स्पिन स्पीड के साथ मिलती है। इतना ही नहीं इस ब्रांडेड वॉशिंग मशीन में आप 8 वॉश प्रोग्राम की मदद से अलग- अलग फैब्रिक वाले कपड़ों को आसानी से धुल सकते हैं, जिसे आप पुस बटन के जरिए सेट कर सकते हैं। Whirlpool Washing Machine Price: Rs 14,290

स्पेसिफिकेशन

  • ड्राई टैप सेंसिंग
  • स्मार्ट सेंसर
  • एक्सप्रेस वॉश

क्यों खरीदें?

  • हैवी कपड़ों के लिए आसान धुलाई
  • यूजर फ्रेंडली
  • फास्ट ड्राइंग टाइम

क्यों ना खरीदें?

  • ग्राहक के मुताबिक मशीन का नॉइज लेवल थोड़ा ज्यादा है।
 

Washing Machine With Dryer के और विकल्प यहां देखें

Image Credits: Pinterest

Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।

Disclaimer