आपको पता है कि पैरों के नाखूनों पर टूथपेस्ट लगाने से क्या होगा?

क्या आपको पता है कि टूथपेस्ट से सिर्फ दांत ही नहीं, बल्कि पैरों को भी सफेद किया जा सकता है? इंस्टाग्राम पर वायरल होने वाला यह हैक क्या वाकई काम का है? आइए जानते हैं। 

 
Shruti Dixit
How to take care of toe nails

Instagram Viral Hacks: आजकल इंस्टाग्राम ट्रेंड लाइफस्टाइल ट्रेंड्स बनते जा रहे हैं। अगर किसी इंफ्लूएंसर ने कुछ ट्राई किया है, तो फिर उसके फॉलोवर्स उसे ट्राई करने के पीछे चले ही जाते हैं। इन दिनों ब्यूटी हैक्स की भी बहार आई हुई है। दादी-नानी के नुस्खे हों या आयुर्वेदिक होम रेमेडीज कई लोग इन्हें इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं। चेहरे को बेदाग कैसे करें, हाथों को कोमल कैसे बनाएं, पैरों की खूबसूरती कैसे बढ़ाएं जैसे कई हैक्स आए दिन दिखते रहते हैं। 

पर क्या ये ब्यूटी हैक्स वाकई काम करते हैं? ऐसा ही एक वायरल हैक है अपने पैरों पर टूथपेस्ट लगाने का। नाखूनों और पैरों की चमक को बढ़ाने के लिए लोग टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वायरल हैक को लोग अपने आप ही ट्राई कर रहे हैं और कुछ वीडियोज तो यह भी क्लेम कर रहे हैं कि इस वायरल हैक की मदद से आप अपने नाखूनों को पेडिक्योर की तरह ही चमका सकती हैं। पर क्या वाकई ऐसा होता है? 

हमने इंस्टाग्राम पर वायरल होने वाला यह हैक ट्राई किया और यह जानने की कोशिश की कि क्या वाकई नाखूनों को ब्राइट करने में इसका हाथ है? 

इसे जरूर पढ़ें- टूथपेस्ट के इन अमेजिंग हैक्स के बारे में नहीं जानते होंगे आप

क्या है टूथपेस्ट ब्यूटी हैक?

इस हैक के मुताबिक, अगर आप अपने पैरों पर टूथपेस्ट लगाती हैं, तो वो ब्राइट हो जाते हैं। नाखूनों को और ब्राइट करने के लिए आप उनपर टूथपेस्ट लगाकर रख सकती हैं। अगर नाखूनों की शाइन कम हो रही है, तो आप टूथपेस्ट के साथ ऑलिव ऑयल और थोड़ा सा नमक भी मिला सकती हैं। 

nails and toothpaste hack

कितनी देर के लिए लगाना होता है टूथपेस्ट?

अपनी जरूरत के हिसाब से इसे आप अपने पैरों पर लगा सकती हैं हालांकि, हैक के हिसाब से आपको 5 मिनट ही इसे अपने नाखूनों पर लगाना है और 30 सेकंड के लिए किसी सॉफ्ट ब्रिसल वाले टूथब्रश से घिसना है। 

क्या हुआ जब हमने ट्राई किया वायरल टूथपेस्ट हैक? 

सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि इस वायरल हैक को हमने तीन तरह से ट्राई किया है-

toothpaste on toe nails

ट्राई 1- सबसे पहले सिर्फ टूथपेस्ट के साथ

ट्राई 2- फिर टूथपेस्ट और नमक के साथ

ट्राई 3- फिर टूथपेस्ट, नमक और ऑलिव ऑयल के साथ 

ट्राई 1 पर क्या रहा असर? 

टूथपेस्ट को सिर्फ नाखूनों पर रगड़ा और 5 मिनट बाद पानी से साफ कर लिया। टूथपेस्ट को नाखूनों में लगाने के कारण थोड़ी ठंडक जरूर महसूस हुई। 5 मिनट बाद पैरों को धोने पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा, हां नाखूनों में पहले के मुकाबले थोड़ी ब्राइटनेस जरूर आई।  

ट्राई 2 पर क्या रहा असर? 

टूथपेस्ट के साथ नमक लगाने और नाखूनों पर घिसने से पहले आप एक बात का ध्यान जरूर रख लें कि कहीं आपके नाखूनों के आस-पास कोई चोट तो नहीं लगी है। अगर लगी है, तो आपके लिए यह नुस्खा असरदार नहीं होगा क्योंकि नमक के कारण जलन होने लगेगी और आप इसे पूरा कर नहीं पाएंगी। नमक से नाखूनों की ऊपरी परत को नुकसान भी पहुंच सकता है। इसे करने के बाद नाखून थोड़े ज्यादा ही रफ लगे।  

इसे जरूर पढ़ें-  Toothpaste Hacks: फर्श पर टूथपेस्ट लगाने से क्या होता है? 

ट्राई 3 पर क्या रहा असर? 

तीसरे ट्राई पर हमने नमक के साथ ऑलिव ऑयल भी लगा दिया। इससे भी कुछ खास फर्क नहीं पड़ा, हां आपके नाखूनों में सिर्फ नमक लगाने के कारण जो रफनेस आ गई थी वो चली गई।  

क्या वाकई काम करता है यह नुस्खा? 

यह वैसे ही असर करता है जैसे टूथपेस्ट दांतों के लिए करता है। इसमें बेकिंग सोडा मिला होता है और इस कारण ही टूथपेस्ट के लगने के बाद पैरों के नाखून में चमक आ जाती है, लेकिन ये टेम्परेरी होती है। यह चमक ऐसी नहीं होती कि पेडिक्योर का मुकाबला हो पाए। इस DIY तरीके से नाखूनों की कुछ हद तक सफाई तो हो जाती है, लेकिन इससे उनके रफ होने की गुंजाइश भी होती है।  

किसी भी तरह का देसी नुस्खा आजमाने से पहले आपको पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो हो सकता है कि आपको वह नुस्खा रिएक्ट कर जाए।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।   

Disclaimer