चिपचिपे चम्मच और चाकुओं को इस 1 चीज से करें साफ

तरह-तरह के चम्मच डाइनिंग टेबल पर सजे हुए अच्छे लगते हैं। सूप के लिए अलग कटलरी और डेजर्ट के लिए अलग कटलरी फैंसी तो लगती है, लेकिन उन्हें धोना मुश्किल हो सकता है। आइए आपको बस एक चीज से ग्रीसी कटलरी को साफ करने के टिप्स बताएं। 

Ankita Bangwal
vinegar salt soak to clean greasy cutlery

किसी भी गैदरिंग में हम अपने मेहमानों को प्रभावित करने के लिए बढ़िया इंतजाम करते हैं। खाने से लेकर कटलरी और सर्विंग बर्तन निकाले जाते हैं, जो कब से पुराने बक्से में बंद थे। डाइनिंग टेबल पर फैंसी बर्तन और कटलरी का एग्जीबिशन लगता है। ऐसा ही कुछ आपके घर में भी होता होगा और जब नए बर्तन निकलते हैं, तो हमें भी यकीन नहीं होता कि हमारे पास इतनी सुंदर चीजें थीं। खैर, सब कुछ निपट जाए, तो बारी आती है उन फैंसी बर्तनों को साख करके वापस उस बक्से में भरने की। 

बड़े बर्तन तो आसानी से साफ हो जाते हैं, लेकिन कटलरी को साफ करना कई बार मुश्किल हो जाता है। कटलरी में चिपचिपापन रह ही जाता है। हल्दी या तेल के दाग भी कटलरी की खूबसूरती खराब कर सकते हैं। 

कई लोगों के पास स्पेशल क्लीनिंग प्रोडक्ट्स होते हैं, जो महंगे बर्तन और कटलरी को साफ करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं मगर आप प्राकृतिक चीजों को भी आजमा सकते हैं। सिरका और नमक आपके किचन में मौजूद ऐसी चीजें हैं, जिसका घोल चम्मच और कांटा छोड़िए किसी भी बर्तन की गंदगी को आराम से साफ कर सकते हैं। आइए आपको बताएं इनसे बर्तनों को धोने का तरीका-

सिरका और नमक क्या वाकई है सही क्लीनिंग एजेंट?

vinegar salt to clean brass burner

सिरका, एक वर्सेटाइल होम रेमेडी हो सकती है। इसमें एसिटिक एसिड होता है, जो घर की सफाई में काफी अच्छे से काम करता है। यह ग्रीस को तोड़ने और बैक्टीरिया को मारने की क्षमता रखता है। बर्तनों से आ रही बदबू को भी दूर करता है। इसी कारण यह प्राकृतिक सफाई के कामों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बन जाता है। दूसरी ओर, नमक एक सौम्य अब्रेसिव एजेंट के रूप में काम करता है, जो जिद्दी दागों और अवशेषों को हटाने में सहायता करता है।

दोनों को मिला देने से, यह एक शक्तिशाली क्लीनिंग एजेंट बनकर काम करते हैं। किचन और घर की सफाई ही नहीं, बल्कि बैक्टीरिया को खत्म करके काम को आसान भी बनाते हैं। नमक एक स्क्रबिंग एजेंट के रूप में काम करता है, जबकि सिरके की अम्लीय प्रकृति तेल और गंदगी को हटाने में मदद करती है, जिससे आपकी कटलरी सहित अन्य बर्तन साफ हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Utensils Cleaning: ये टिप्स आजमाएं, काले पड़े एल्युमिनियम के बर्तन चमकाएं

सिरका और नमक से ऐसे बनाएं क्लीनिंग सॉल्यूशन

चिपचिपी कटलरी को साफ करने के लिए सिरका और नमक का घोलबनाना सरल है और इसके लिए आपको ज्यादा सामग्री की आवश्यकता भी नहीं होती है। 

आवश्यक सामग्री-

  • सफेद सिरका
  • नमक
  • गर्म पानी
  • भिगोने के लिए कटोरा
  • स्क्रबर

विनेगर और नमक का घोल ऐसे करें कटलरी साफ-

vinegar and salt to clean cutlery

  • एक बड़े कटोरे में गर्म पानी भरकर रख दें।
  • पानी में बराबर मात्रा में सफेद सिरका और नमक मिलाएं। इसमें बर्तन धोने का साबुन या लिक्विड भी मिलाकर रख सकते हैं। 
  • नमक ठीक से घुला होना चाहिए। अब आपके गंदे चम्मच, चाकू और कांटे इस बर्तन में डुबोएं। ध्यान रखें कि वो पूरी तरह से डूबे हुए हैं।
  • कटलरी को कम से कम 30 मिनट से एक घंटे तक भीगने दें। अगर उनमें तेल या हल्दी का दाग है, तो 40 मिनट से पहले बिल्कुल न हटाएं।
  • इसके बाद, कटलरी को घोल से निकालें और स्टील या नायलॉन के स्क्रबर से रगड़कर साफ कर लें। 
  • इसके बाद साफ पानी से चम्मचों को धोकर उन्हें सुखा लें। अगर फिर भी कोई दाग दिखे, तो इस प्रोसेस को दोबारा आजमा सकते हैं। 
  • कटलरी को बंद करने से पहले उन्हें सुखाकर और साफ करके ही रखें।

विनेगर और सॉल्ट सोक के फायदे-

  • सिरका और नमक गैर विषैले होते हैं। साथ ही बायोडिग्रेडेबल होने के नाते यह हार्श केमिकल क्लीनर का सुरक्षित विकल्प बनते हैं।
  • सिरका और नमक दोनों ही घर पर उपलब्ध होते हैं। इसलिए, इन्हें आजमाना भी आसान है। यही कारण है कि इस क्लीनिंग एजेंट के होने से ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं होता है और काम भी आसान हो जाता है।
  • सिरके की अम्लीय प्रकृति नमक के अब्रेसिव गुणों मिलने से किसी भी तरह का दाग, गंदगी और बदबू को हटाना आसान हो जाता है। यह सोक ग्रीस और जमे हुए मैल को हटाने में अत्यधिक प्रभावी होता है।
  • कटलरी के अलावा, इस सिरके और नमक के पानी का उपयोग अन्य बर्तनों किचन और घर को साफ करने के लिए भी किया जा सकता है।

सिरके और नमक को मिलाकर आप अपने किचन के कई सारे कामों को मिनटों में निपटा सकते हैं। इससे किचन की सफाई करने से चीटियां भी नहीं लगती। आप इसमें दो बूंद एसेंशियल ऑयल मिलाकर इसे किचन फ्रेशनर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

हमें उम्मीद है कि यह तरीका आपके भी काम आएगा और आप इस क्लीनिंग एजेंट की मदद से अपनी कटलरी को चमका सकेंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

 
Disclaimer