Valentine's Day Wishes & Quotes 2024: वैलेंटाइन डे पर खास बनाएं पार्टनर का दिन, भेजें प्यार भरे मैसेज और शायरी संदेश

Valentine Day Wishes in Hindi: साल का वो महीना जिसके लिए हर प्रेमी बेसब्री से इंतजार करता है। किसी को अपने दिल की बात कहने की बेताबी रहती है, तो किसी को बस एक नजर अपने क्रश को देख लेने की उत्सुकता। इस साल आप भी अगर वैलेंटाइन डे को खास मनाना चाहें, तो इन विशेज से शुरुआत कर सकते हैं। 

 
Ankita Bangwal
vlentine day  shayari messages and wishes

Valentine Day Quotes in Hindi: एक प्रेमी ही जानता है कि फरवरी का महीना कितना खास होता है। मौसम सुहाना होता है और लगता है जैसे आपके पीछे कोई वॉयलिन बजा रहा हो। अपने क्रश के आगे हम सभी का दीवानों-सा हाल हो जाता है।

आप भले ही किसी रिश्ते में हों या फिर किसी को वैलेंटाइन डे पर अपने दिल का हाल बयां करना चाहते हों, एक छोटा-सा मैसेज भेजकर अपने पार्टनर या क्रश के दिन को खास बना सकते हैं। हम आपके लिए शानदार मैसेज, कोट्स, विशेज और शायरी लेकर आए हैं। 

अगर आप शर्मीले आशिक हैं, तो घबराइए नहीं। हमारे इस आर्टिकल से आप मदद ले सकते हैं। अपने पार्टनर या क्रश को इन चुनिंदा मैसेज के जरिए अपने दिल का हाल बता सकते हैं। 

वैलेंटाइन डे विशेज इन हिंदी (Valentine Day Wishes in Hindi)

valentine day wishes in hindi

1. मुझे नॉन फिक्शन जॉनर पसंद है

उसमें भी लव स्टोरी ही पसंद है

मेरे लिए 'हमारी' प्रेम कहानी पसंद है

हैप्पी वैलेंटाइन डे

2. तुम्हें पता है तुम्हारे साथ मैं स्नैक्स क्यों शेयर करती हूं?

क्योंकि तुम मेरे सबसे फेवरेट इंसान हो

बी माई वैलेंटाइन!

3. तुम्हारे साथ हर पल बिताना आसान है

और तुम्हारे साथ जिंदगी बिताने का फैसला करना और भी आसान है

विल यू बी माई फॉरएवर वैलेंटाइन

4. मेरे लिए घर चार दिवारी नहीं है

मेरे लिए घर तुम्हारा होना है

हैप्पी वैलेंटाइन डे, माई वैलेंटाइन!

इसे भी पढ़ें: First Valentines Day 2024: पहले वैलेंटाइन डे को बनाना चाहते हैं खास, तो ये टिप्स आएंगे काम

वैलेंटाइन डे शायरी (Valentine Day Shayari)

valentine day shayari

1. होश वालों को खबर क्या बे-खुदी क्या चीज है 

इश्क कीजे फिर समझिए जिदगी क्या चीज है- निदा फाजली

2. अच्छा खासा बैठे-बैठे गुम हो जाता हूं 

अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूं- अनवर शऊर

3. दिल में किसी के राह किए जा रहा हूं मैं 

कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूं मैं - जिगर मुरादाबादी

4. इश्क पर जोर नहीं है ये वो आतिश 'गालिब' 

कि लगाए न लगे और बुझाए न बने-मिर्जा गालिब

5. जो कहा मैं ने कि प्यार आता है मुझ को तुम पर 

हंस के कहने लगा और आप को आता क्या है- अकबर इलाहाबादी

6. झुकी-झुकी सी नजर बे-करार है कि नहीं 

दबा-दबा-सा सही दिल में प्यार है कि नहीं- कैफी आजमी

वैलेंटाइन डे कोट्स इन हिंदी (Valentine Day Quotes in Hindi)

valentines day quotes in hindi

1. "अगर कभी भी सितारों ने दम तोड़ा, तो हम अपनी एक लाइट बनाएंगे जो तुम और मैं होंगे।"- जॉन मार्क ग्रीन

2. "प्यार दोस्ती है...अगर वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं बन सकती, तो मैं उससे कभी प्यार कर ही नहीं सकता।"

3. "जब मैंने अपनी पहली लव स्टोरी सुनी, मैं तुम्हें ढूंढने लगा, बिना यह जाने कि मैं अंधा था। 

प्रेमी अंतत: कहीं नहीं मिलते,  वे हमेशा एक दूसरे में होते हैं"- रूमी

4. जब आप किसी से प्यार करते हैं, तो आप पूरे व्यक्ति से वैसे ही प्यार करते हैं जैसे वह है, न कि उस तरह से जैसा आप चाहते हैं।"- लियो टॉल्स्टॉय

इसे भी पढ़ें: Valentine Day पर अपनी पार्टनर को देना चाहते हैं सरप्राइज, यहां देखें यूनिक गिफ्ट आइडिया

वैलेंटाइन डे मैसेज इन हिंदी (Valentine Day Message in Hindi)

valentine day messages in hindi

1. दिल डरता है कि उनका नाम किसी की जुबान पर ना आए,

वो कह लें हजार बातें, लेकिन उनके जीवन में गम कभी न आए

एक पल के लिए भी हमने उनका हाथ नहीं छोड़ा

डर लगता है अगर उनको कोई और पसंद आ जाए! 

Happy Valentine Day (14 फरवरी को ही क्यों मनाते हैं वैलेंटाइन डे)

2. सूरत से नहीं मोहब्बत दिल से होती है,

वो इतनी प्यारी हैं और उनकी हर हरकत प्यारी लगती है

हम उनके दीवाने हैं क्या बताएं किस कदर

उनके कहने से पहले उनकी हर बात हमारी जुबां पर होती है

Happy Valentine’s Day!

3. आंखों की गहराई को वो समझ नहीं सकते

होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते

कैसे बयां करें हम यह दिल-ए-हाल

कैसे बताएं कि तुम्हारे बगैर हम रह नहीं सकते

बी माई वैलेंटाइन!

4. नींद ही नहीं, हमारा हर ख्वाब उसका था

होंठों पर ही नहीं, आंखों पर भी नाम उसका था

है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,

मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था 

Happy Valentine’s Day 2024

 

वैलेंटाइन्स डे के दिन आप भी इन खूबसूरत मैसेज और शायरी संदेश को भेजकर अपने पार्टनर के दिन को खूबसूरत बना सकते हैं। अगर इस लेख को लेकर आपके कोई सवाल हैं, तो हमें कमेंट करके बताएं। इस लेख को लाइक और फेसबुक पर शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

 
Disclaimer