Valentine Day Gifts: अरे संभल के आपकी मेहबूबा को कोई और प्रपोज कर ना जाए। आने वाले 7 दिन आपके लिए काफी ज्यादा घातक हो सकते हैं, थोड़ी से नजर हटी और आपकी प्रेमिका किसी और से पटी। लेकिन अगर आप इससे बचना चाहते हैं, तो आपको उनके लिए पहले से ही Gift Ideas सोचकर रख लेने चाहिए। कल से वैलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है और यह हर प्रेमी जोड़े के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है।
केवल लड़के ही क्यों लड़कियां भी अपने प्रियतम को कुछ खास गिफ्ट्स दे सकती हैं, जिससे उनके चेहरे पर एक प्यार भरी मुस्कान आ जाएगी। कल Rose Day है और आपकी प्रेमिका भी आपके हाथों से गुलाब लेने के लिए उत्साहित होंगी। लेकिन अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस में हैं, तो आप यहां दिए गिफ्ट्स उनको ऑनलाइन भेजकर भी अपने प्यार का इजहार कर सकती हैं।
Valentine Day Gifts: आपके वैलेंटाइन के लिए आकर्षक गिफ्ट्स
8 को प्रपोज डे भी है, आप कल ना सही लेकिन प्रपोज डे पर तो उनके लिए कुछ खास कर सकते हैं, जिससे दूर होकर भी उनको आपका प्यार और समर्पण महसूस हो। इस साल 2024 में ये valentine's day आपके और उनके लिए काफी ज्यादा खास साबित हो सकते हैं, ऐसे में जल्दी से उनके लिए ऑर्डर प्लेस करें।
1. MANTOUSS Valentine Gift
केवल जानू, शोना कहने से काम नहीं चलने वाला है, आपको अपने प्यार को खास महसूस करवाने के लिए उनको कुछ खास Valentine Day Gifts देने भी चाहिए, ताकि आपकी प्रेमिका या प्रेमी जब भी नाराज हो, तो वो उनको देखकर मुस्कुरा जाए। ये गिफ्ट कॉम्बो उसके लिए एकदम परफेक्ट रहने वाला है, अब तक इसको 50 ग्रहको के द्वारा ख़रीदा भी जा चूका है।
इस Rose Day पर आप यह गिफ्ट सेट उनको दे सकते हैं, इस प्रेमी खूबसूरत बास्केट में आपको चॉकलेट का बॉक्स, कृत्रिम गुलाब, एक मेस युक्त बोतल, एक नाव में बैठे कपल का स्टेचू और हार्ट बॉक्स में 3पीसी गुलाब और टेडी बियरम ग्रीटिंग कार्ड के साथ मिल रहा है। Valentine Gift Price: Rs 699.
2. MANTOUSS Valentines Day gift for girlfriend
अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है अपने प्यार को गिफ्ट देने के लिए, तो आप इस valentine's day के गिफ्ट को देख सकते हैं। इस पैक को 100 लोगों द्वारा ख़रीदा जा चूका है, ऐसे में अपना समय लोगों से सलहा करने में बिताने की जगह जल्दी से इसको देखें।
आपकी उनको चॉक्लेट और टेडी तो पसंद ही होगा, ऐसे में आप उन्हें यह Purpose Day पर भी दे सकते हैं। इस कॉम्बो में 8 चॉक्लेट, टेडी, आभूषण सेट, सुगंधित, मोमबत्ती, कार्ड, मैसेज बोतल, 3 पीसी गुलाब और एक टेडी बियर मिल रहा है। Valentine Gift Price: Rs 899.
3. MANTOUSS Valentine gift for boyfriend
केवल लड़कियों को ही क्यों गिफ्ट मिले पुरषों का भी तो गिफ्ट पर उतना ही अधिकार होता है। ऐसे में आप अपने उनको valentine week के दौरान खास महसूस करने के लिए यहां मौजूद इस गिफ्ट का कॉम्बो दे सकती हैं। इसमें काफी स्पेशल चीज़े शामिल की गई हैं।
बॉयफ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए इस कॉम्बो में, चॉक्लेट, वॉलेट, बॉटल, मेटेलिक बॉटल और ब्रेसलेट भी शामिल है। ये valentine day gifts सच में उनको काफी पसंद आने वाला है और उनके लिए एक आइडियल गिफ्ट साबित होने वाला है। Valentine Gift Price: Rs 699.
यह भी पढ़े: मेरा पति मेरा देवता है, अगर सुनना है ये शब्द तो Anniversary Gifts for Wife के लिए ऑप्शन देखें यहां
4. TIED RIBBONS Valentine Gift
छोटे-मोठे टेडी और गिफ्ट तो आपकी मेहबूबा को कोई भी दे सकता है, लेकिन अगर आप कुछ ज्यादा खास करना चाहते हैं, तो आपको इन Valentine Day Gifts को देने के बारे में सोचना चाहिए। इसमें टेडी भी काफी बड़े साइज का मिल रहा है और बाकी सामान भी आकर्षक है।
इस प्यारे से गिफ्ट सेट में चेन और 1 पेंडेंट, 1 बड़े आकर का टेडी , 1 कार्ड, एक लाइट कपल शोपीस, एक मिनी कपल स्टैच्यू और साथ में एक एक हर्शेज़ किस्स चॉकलेट पैक मिल रहा है, जो Purpose Day को उनके लिए और भी खास बना देगा। Valentine Gift Price: Rs 1,549.
और पढ़े: किसी खास का दिल जीतना है? तो यहां मिल रहे Gifts for Girl करें, उनको गिफ्ट
5. SKYTRENDS Valentine Day Gift
इस गिफ्ट को अब तक सबसे ज्यादा ग्रहको के द्वारा ख़रीदा जा चूका है, लगभग 300 कस्टमर इस valentine's day कॉम्बो को अपनी प्रेमी का या प्रेमी के लिए ख़रीद चुके हैं। इस सेट में एक दिल शेप का बॉक्स, टेडी, गुलाब और फ्लावर पेटल मिल रहा है।
इसमें मिल रहा गुलाब आर्टिफिशल है, जो कभी खराब होने वाला नहीं है, जीवन भर आपकी प्रेमिका के साथ यह वैलेंटाइन गिफ्ट उनको खास महसूस करवाने वाले हैं। Valentine Gift Price: Rs 399.
Valentine Day Gifts के और भी आकर्षक विकल्प यहां देखें
Image Credits: Pixels and Freepik
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।