Valentine Day 2024: पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए घर पर बनाएं ये Customised Gift

Valentine Day 2024: वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए आप अपने हाथों से गिफ्ट्स बना सकती हैं। यहां जानिए कैसे? 

Pragya Bharati
customised gift for valentines day

Valentine Day Gift Ideas: वेलेंटाइन वीक बस कुछ ही दिनों बाद यानी 7 फरवरी से शुरू होने वाला है। यह प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद खास पल होता है, जिसका इंतजार हर कपल्स को पूरा साल रहता है। इस दौरान प्रेमी-प्रमिकाएं एक दूसरे को स्पेशल फील कराने के लिए कई सारे तोहफे देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इसबार अपने पार्टनर को कुछ खास देना चाहती हैं, लेकिन गिफ्ट आइटम को लेकर काफी कंफ्यूज हैं, तो आप खुद अपने हाथों से कुछ बनाकर दे सकती हैं। आपका यह एफर्ट आपके पार्टनर के लिए स्पेशल साबित हो सकता है। अच्छी बात ये है कि इसे बनाने में आपको समय भी कम लगेगा। तो चलिए जानते हैं इन कस्टमाइज गिफ्ट्स के बारे में, जिसे आप घर पर ही तैयार कर सकती हैं।

पार्टनर को दें ग्रीटिंग कार्ड 

how to make greeting card at home for partner

ग्रीटिंग कार्ड यूं तो लोगों को ओल्ड पैटर्न लगता है, लेकिन अगर आप खुद अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड बनाकर पार्टनर को देंगी तो इसकी बात ही कुछ और होगी। इसकी अहमियत आपके पार्टनर के नजरों में काफी ज्यादा होगी। आप अपने पार्टनर के लिए प्यार भरे शब्दों का यूज कर यूनिक कार्ड्स बना सकती हैं। इसके लिए बस आपको बाजारों से कलरफुल पेपर लेना है और इसे अपनी मर्जी अनुसार शेप और साइज देकर कार्ड बना लेना है।

घर पर बनाएं चॉकलेट बुके 

valentine day gifts ideas for boyfriend

वेलेंटाइन डे(वैलेंटाइन वीक) पर आप अपने हाथों से बनाकर पार्टनर को चॉकलेट बुके गिफ्ट कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको एक प्लास्टिक के रैपर्स के साथ कुछ चॉकलेट्स को लेकर उसे बुके की तरह बाइंडिंग करनी है। इसमें आप चाहें तो 1-2 रोजेज को भी डाल सकती हैं। आपके हाथों से तैयार किया गया ये गिफ्ट आपके बॉयफ्रेंड या हसबैंड को बेहद पसंद आएगा। 

इसे भी पढ़ें: Valentine Day Quotes in Hindi: अपने पार्टनर को ये रोमांटिक संदेश भेजकर इज़हार-ए-इश्क़ करें

तोहफे में दे सकते हैं फोटो कोलाज भी

valentine day gift ideas for girlfriend

बाजारों में बिकने वाले गिफ्ट्स तो सभी देते हैं। वैलेनटाइन वीक पर अगर आप अपने पार्टनर को तोहफे में पुरानी तस्वीरों का कोलाज बनाकर देती हैं, तो यकिनन उन्हें पसंद आएगा। कपल्स को अपने यादगार पलों को सहेजकर रखना बेहद पसंद होता है। ऐसे में एक साथ बिताए खास मूमेंट की तस्वीरों को कोलाज बनाकर देना, पार्टनर(पार्टनर के साथ इन रोमांटिक रेस्तरां में शानदार ऑफर्स का उठाएं लुत्फ) के लिए स्पेशल हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: Valentine's Day 2024: शाही अंदाज में राजस्थान की इन हसीन जगहों पर वैलेंटाइन डे करें सेलिब्रेट

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

Disclaimer