किचन का काम शायद घर के कामों में सबसे ज्यादा झंझट भरा होता है। कई लोगों को तो किचन का काम करने में इतना आलस आता है कि वो इससे बचने की कोशिश करते हैं। भले ही आप खाना आसानी से बना भी लें, लेकिन बर्तन धोना, किचन की सफाई और डस्टिंग आदि बहुत बड़ा काम लगने लगता है। हम अक्सर आपसे किचन से जुड़े कई हैक्स के बारे में बात करते रहते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि किचन के काम के लिए लिक्विड डिटर्जेंट भी बहुत काम का साबित हो सकता है।
यहां डिश वॉश लिक्विड की बात नहीं हो रही बल्कि लिक्विड लॉन्ड्री डिटर्जेंट की बात हो रही है जो वॉशिंग मशीन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लिक्विड डिटर्जेंट आपके लिए काफी काम का साबित हो सकता है। अगर आपको इससे जुड़े हैक्स के बारे में नहीं पता तो चलिए हम आपको इसके कुछ खास इस्तेमाल बताते हैं।
1. बहुत जला हुआ बर्तन साफ करना है तो करें इस्तेमाल
लिक्विड डिटर्जेंट में जिस तरह का फार्मूला इस्तेमाल होता है वो बहुत जल्दी दाग हटा सकता है। आप किचन के नॉर्मल डिश वॉश सोप की जगह जला हुआ बर्तन लिक्विड डिटर्जेंट से साफ कर सकते हैं। इसे कैसे करना है ये बताते हैं-
- सबसे पहले लिक्विड डिटर्जेंट के साथ थोड़ा सा बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर एक घोल बनाएं।
- ये घोल बहुत अच्छा क्लीनर साबित होगा और आप इसे उस बर्तन में डालकर रख दें।
- इसे 10-15 मिनट ऐसे ही भीगे रहने दें और फिर इसे नॉर्मल तरीके से धो लें।
इसे जरूर पढ़ें- बिना किसी केमिकल या प्लंबर के ऐसे खोलें अपना जाम हुआ किचन सिंक
2. हैंड सोप की तरह इस्तेमाल करें लॉन्ड्री डिटर्जेंट
अगर आपके पास हैंड वॉश खत्म हो गया है और आपके पास लॉन्ड्री डिटर्जेंट रखा हुआ है तो इसे पानी के साथ मिक्स कर आप हैंड वॉश की तरह प्रयोग कर सकते हैं। लिक्विड लॉन्ड्री डिटर्जेंट माइल्ड होते हैं और ये हमारे कपड़ों को सॉफ्ट रखते हैं। यही कारण है कि ये हमारे हाथों की सफाई भी अच्छे से करेंगे। हां, आपको इसके बाद हाथों को मॉइस्चराइज जरूर कर लेना होगा।
3. ग्रीस या पेंट के दाग हटाने के लिए आएगा काम
लिक्विड डिटर्जेंट उन चीज़ों में से एक है जिसका इस्तेमाल आप ग्रीस या पेंट के जिद्दी दाग हटाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लिक्विड डिटर्जेंट में थोड़ा सा कुकिंग ऑयल मिलाएं। इसे उस दाग में डाल दें जिसे आपको हटाना है। इसे थोड़ी देर ऐसे ही रहने दें और फिर किसी स्क्रबर से साफ कर लें। लिक्विड डिटर्जेंट और कुकिंग ऑयल मिलकर उस जिद्दी दाग को हल्का कर देंगे और फिर आप आसानी से इसे साफ कर पाएंगे।
4. दरवाज़े, बालकनी की रेलिंग, सीढ़ियां आदि की सफाई
आपको शायद पता न हो, लेकिन अगर लिक्विड डिटर्जेंट को बोरेक्स पाउडर के साथ मिलाया जाए तो एक बहुत ही अच्छा क्लीनर बन सकता है। हार्ड सरफेस जैसे दरवाज़े, खिड़कियां, सीढ़ियां आदि बहुत मुश्किल से साफ होते हैं। इसके लिए आप ये क्लीनर इस्तेमाल कर सकते हैं।
- 2-3 चम्मच लॉन्ड्री डिटर्जेंट के साथ 2 चम्मच बोरेक्स पाउडर मिलाएं।
- इसके साथ ही गुनगुना पानी मिलएं। इसे आप एक साथ अच्छे से मिक्स करें।
- अब इसे ही दरवाज़ों, सीढ़ियों आदि पर छिड़किए और सफाई कीजिए।
- बस आपके घर की सफाई ठीक तरह से हो जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें- किचन का काम करने में होती है थकान तो ये 10 हैक्स दिलाएंगे आराम
5. कारपेट क्लीनर की तरह इस्तेमाल करें लॉन्ड्री डिटर्जेंट
लॉन्ड्री डिटर्जेंट का इस्तेमाल आप बहुत ही अच्छी तरह से कारपेट क्लीनर की तरह भी कर सकते हैं।
- बराबर मात्रा में पानी और सिरका मिलाएं।
- इसके साथ 2-3 चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट मिलाएं।
- अब इसे कार्पेट के उस हिस्से में डाल दें जहां सफाई करनी है।
- अब इसे थोड़ी देर ऐसे ही रहने दें ताकि कार्पेट में ये क्लीनिंग सॉल्यूशन सोक हो जाए।
- अब इसे ब्रश और पानी से साफ कर लें।
- ये तरीका जिद्दी दाग निकालने के लिए भी अच्छा साबित हो सकता है।
6. ब्लॉक पाइप को खोलने के काम आ सकता है लॉन्ड्री डिटर्जेंट
अगर आपका सिंक ब्लॉक हो गया है तो भी लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमालकर आप उसे अनब्लॉक कर सकते हैं। वैसे तो आपको बहुत सारे प्रोफेशनल क्लीनिंग सॉल्यूशन मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप घर पर ही इसे बनाना चाहते हैं तो लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- 3 चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट के साथ आधा कप सफेद सिरका मिलाकर सिंक में डालें।
- अब इसे थोड़ी देर ऐसे ही रहने दें।
- ध्यान रहे कि सिरका कुछ चीज़ों से रिएक्ट भी कर सकता है और इसलिए अगर आपके सिंक में ऐसी कोई भी एसिडिक चीज़ फंसी हुई है तो सिर्फ लिक्विड डिटर्जेंट ही डालें।
- इसे रात भर के लिए भी छोड़ा जा सकता है ताकि ब्लॉक पाइप आसानी से खुल जाए।
- अब आप इसमें फोर्स से पानी डालकर सिंक को साफ कर लें।
अगर आप सिर्फ लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं सिरका नहीं डाल रहे हैं तो लिक्विड डिटर्जेंट के ऊपर उबलता हुआ पानी डालें जिससे सिंक जल्दी खुल जाएगा।
इन 6 तरीकों से आप अपने घर में लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे तो इससे क्लीनिंग से जुड़े कई काम किए जा सकते हैं। आप चाहे तो पोछे के पानी में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।