उर्वशी प्रसाद ने Alk positive Lung Cancer से अपनी लड़ाई और इससे जुड़ी चुनौतियों पर की खुलकर बात

HerZindagi2023-12-01, 12:25 IST

दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो कैंसर से पीड़ित हैं और अपनी जिंदगी के लिए एक कठिन जंग लड़ रहे हैं। ठीक ऐसी ही एक वीरांगना हैं उर्वशी प्रसाद। इन्हें वीरांगना कहना गात नहीं होगा क्योंकि इन्होने भी अपने जीवन में लंग कैंसर जैसी भयानक बीमारी को मात दी है। इस वीडियो में आप भी सुनिए उर्वशी से कि उन्होंने इस बीमारी से लड़ते हुए कौन -कौन सी चुनौतियों का सामना किया।  

More Videos