UP Police Books: क्या आपके अंदर यूपी पुलिस में भर्ती होने का जस्बा है और आप देश की सेवा करना चाहते हैं, तो शायद यह आपके लिए आखिर मौका हो सकता है। क्योंकि अगले महीने में ही Uttar Pradesh Police के एग्जाम होने जा रहे हैं, इसलिए आपकी तैयारी में कोई भी कसर ना छूटे इसके लिए आपको अभी से अपनी कमर कसने की जरूरत है। आपकी छोटी से लापरवाई आपका एक साल खराब कर सकती है, ऐसे में आपको कुछ नई Books को पढ़कर भी प्रैक्टिस कर लेनी चाहिए।
क्या आपने सब कुछ चेक कर लिया है कही कोई ऐसी बुक, तो नहीं जो आपके लिए बहुत जरूरी हो, लेकिन आपने अभी तक उसे नहीं देखा हो। ऐसे में आपको उन best book to read को जरूर पढ़ना चाहिए, हो सकता है उनमें कुछ लेटेस्ट टॉपिक हो, जो अभी तक कवर नहीं हुए हो, तो अभी जल्दी से पढ़कर उसकी भी जानकरी प्राप करें।
UP Police Books: यूपी पुलिस का एग्जाम होगा इन बुक से क्रैक
किताबें बहुत सारी होती हैं, लेकिन उन सब को पढ़कर हर टॉपिक को याद रखना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आपको up police constable या अन्य पुलिस के एग्जाम को क्लियर करने के लिए एक बार इन बुक्स को भी जरूर पढ़े।
1. S. Chand's Uttar Pradesh (UP) Police Constable Book
पांच सोल्व पेपर के साथ यह उत्तर प्रदेश कांस्टेबल पुलिस भर्ती परीक्षा की बुक आ रही है, जो प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित up police constable के एग्जाम में आने वाले सभी नवीनतम् पाठ्यक्रम पर आधारित पाठ्य सामग्री से युक्त है। यह किताब हिंदी भाषा में आ रही है।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की फरवरी में होने वाली परीक्षाओं के लिए इस अध्यायवार गाइड best book to read में सभी महत्वपूर्ण विषयों, पिछले 10 विभिन्न वर्षों के 5 हल प्रश्नपत्र को शामिल किया गया है, जो प्रैक्टिस के लिए बेहद उपयोगी रहने वाले हैं। UP Police Constable Book Price: Rs 345.
2. Examcart Latest UP Police Constable Book
यूपी पुलिस का एग्जाम आसानी से निकालने के लिए यह किताब 12 हल किए गए पेपर व 10 अभ्यास सेट के साथ आ रही UP Police Book है। इसमें यूपी पुलिस कांस्टेबल के पेपर देने के लिए जरूरी पाठ्यक्रम और साथ में पेपर पैटर्न को भी शामिल किया गया है।
इस पुस्तक में प्रमुख रूप में आपको पढ़ने में पिछले 12 वर्षों के पेपरों का लेखा जोखा मिल जएगा। साथ ही इसमें up police constable के साथ यूपी जेल वार्डर 2020 के सभी एग्जाम पेपर मिल जाएंगे। UP Police Book Price: Rs 159.
3. ANKIT BHATI Up Police Constable Combo Book
यूपी में आजकल बच्चे एग्जाम निकालने के लिए अंकित भाटी सर द्वारा प्रकाशित किताबें और उनके क्लास लेना पसंद कर रहे हैं। Uttar Pradesh Police एग्जाम से जुड़ी हर बारीकी को समझने के लिए। आप भी अंकित भाटी सर की इन किताबों को पढ़ आसानी से कई सब्जेट समझ सकते हैं।
यह किताब पुलिस कांस्टेबल कॉम्बो में सब्जेट रीजनिंग, गणित, सामान्य हिंदी, सामान्य अध्ययन, सॉल्वड पेपर जैसे best book to read से लेस हैं। सभी किताब हिनी भाषा में प्रकाशित की गई हैं। UP Police Book Price: Rs 699.
यह भी पढ़े: उपन्यास सम्राट् के नाम से प्रख्यात Munshi Premchand की जगप्रसिद्ध किताबों का संग्रह यहां देखें
4. Radian Book Company 15 Practice Set
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को पास करने के लिए यह हिंदी में हल किए गए पेपर के 15 प्रैक्टिस सेट हैं। up police constable का एग्जाम आप इन अभ्यास सेट को पढ़ने के बाद आसानी से क्लियर कर सकते हैं। इसमें पिछले कई वर्षों के 10 हल किए गए पेपर हैं।
ऐसे में यह 15 अभ्यास सेट यूपी पुलिस कांस्टेबल का आपके बहुत काम आने वाला है। यह UP Police Book नए पाठ्यक्रम के साथ आ रही है, जिसमें संख्यात्मक योग्यता, सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी और मानसिक योग्यता की किताबे शामिल हैं। 15 Practice Set Price: Rs 150.
और पढ़े: शेरो शायरी का रखते हैं शौक, तो Poetry Books यहां जरूर देखें, पल में दिल लुभा जाएंगी ये
5. ARIHANT UP Police Constable
ज्यादा समय नहीं बचा है फरवरी महीने में ही यूपी पुलिस कांस्टेबल के एग्जाम होने जा रहे हैं, ऐसे में जल्दी से अपनी प्रैक्टिस को पूरा करे यहां दी इस बेस्ट Uttar Pradesh Police एग्जाम को पूरा करने वाली बुक से, जो 2023 और 2024 का लेटेस्ट पाठ्यकर्म से लेस है।
अरिहंत यूपी पुलिस कांस्टेबल गाइड की यह 2023 से 24 वाली ईडी बुक है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भारती परीक्षा को अच्छे नंबर से पास करने में आपकी मदद करने वाली हैं। इनका प्रकाशन हिंदी भाषा में है। UP Police Constable Book Price: Rs 335.
UP Police Books की और भी किताबें यहां देखें