गौरव गुप्ता के डिज़ाइनर लहंगे में नजर आईं तृप्ति डिमरी, जानें इस न्यू ब्राइडल कलेक्शन में क्या है खास

HerZindagi2023-12-13, 11:31 IST

फेमस फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने मिलकर एक शानदार ब्राइडल लेहेंगों का कलेक्शन तैयार किया है जो परंपरा के साथ आधुनिकता का सहज मिश्रण है। गौरव गुप्ता के इस ब्राइडल लेहेंगा कलेक्शन की खास बात यह है कि इसे बारीख कढ़ाई, नाजुक मनके और चमकदार क्रिस्टल से बनाया गया है। आप भी इस वीडियो में ब्राइडल लेहेंगे के बेहद खूबसूरत कलेक्शन को देख सकती हैं। बता दें कि डिज़ाइनर ने ब्राइडल लेहेंगों के इस कलेक्शन को 'सेलेस्टियल लहंगा' नाम दिया है।  

More Videos