Zebronics Projector: अक्सर ऐसा होता है कि हमारा मन अपनी फेवरेट मूवी बड़ी स्क्रीन पर देखने को करता है लेकिन ऐसा हर बार हो पाना पॉसिबल नहीं है। ऐसे में अगर आप कभी- भी अपनी फेवरेट मूवी या फिर शो को बड़ी स्क्रीन पर एंजॉय करना चाहते हैं तो Projector For Home आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहने वाले हैं। दरअसल इन प्रोजक्टर के जरिए आप घर पर कभी भी बड़ी स्क्रीन पर मूवी या शो एंजॉय कर सकते हैं, जिसमें आपको फुल थिएटर वाइब मिलती है। अगर आप अपने लिए एक ऐसा ही जबरदस्त प्रोजक्टर तलाश रहे हैं तो आज का यह लेख आपके लिए ही है, जहां पर हम आपको शानदार ब्रांडेड क्वालिटी के साथ आ रहे प्रोजक्टर की जानकारी दे रहे हैं। जेबरॉनिक्स ब्रांड का नाम तो आप सबने सुना होगा और आज हम आपको इसी ब्रांड के शानदार 4K पिक्चर क्वालिटी के साथ आने वाले Mini Projector के कुछ जबरदस्त ऑप्शन दे रहे हैं, जहां से आप अपने लिए एक परफेक्ट प्रजोक्टर सेलेक्ट कर सकते हैं।
आजकल की भाग- दौड़ भरी लाइफ में सबके पास इतना वक्त नहीं रहता है कि वो हर बार मूवी एंजॉय करने के लिए थिएटर की तरफ दौड़ पाए। ऐसे में हम आपके लिए घर पर ही सिनेमा हॉल जैसी वाइब देने वाले जेबरॉनिक्स ब्रांड के Home Projector के कुछ जबरदस्त ऑप्शन दे रहे हैं, जिनमें आपको फुल एचडी की पिक्चर क्वालिटी और साथ ही ईजी कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिल जाता है। ये सभी प्रोजक्टर साइज में काफी छोट और पोर्टेबल डिजाइन के साथ आ रहे हैं, जिस वजह से आप इन्हें अपने साथ कहीं भी आसानी से कैरी कर सकते हैं और कहीं पर भी सिनेमा वाइब एंजॉय कर सकते हैं। इनमें आपको बढ़िया विजुअल एक्सपीरियंस के साथ ही इन बिल्ट स्पीकर की वजह से जबरदस्त साउंड क्वालिटी भी मिलती है।
Zebronics Projector: अब जहां चाहें वहां एंजॉय करें अपनी फेवरेट मूवी इन प्रोजक्टर के साथ
आज इस लेख में हम आपको जेबरॉनिक्स ब्रांड के कुछ शानदार प्रोजक्टर के बारे में बता रहे हैं, जो आपके वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ मिलते हैं और इसमें आप अपनी डिजिटल डिवाइसेस आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इन Mobile Projector में आपको बड़ी स्क्रीन कवरेज का ऑप्शन मिल जाता है, जिससे आप इनकी मदद से घर बैठे ही बड़ी स्क्रीन का मजा ले सकते हैं। इनमें मिलने वाले फुल एचडी और 4K पिक्चर क्वालिटी के फीचर आपको क्रिस्प और क्लीयर विजुअल एक्सपीरियंस देते हैं। अब ऐसे में आपके लिए कौन- सा प्रोजक्टर परफेक्ट रहेगा इसके लिए देखते हैं इनके ऑप्शन, फीचर्स और प्राइस।
1. Zebronics Pixaplay Projector
जेबरॉनिक्स ब्रांड के इस होम प्रोजक्टर में आपको 300 लूमेंस की हाई ब्राइटनेस मिल रही है, जिससे आपको बेहतर और क्लीयर विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है। वहीं यह ब्रांडेड Projector For Home आपको 431 सेमी तक के एरिया कवरेज के साथ आ रहा है, जिससे आप घर बैठे ही बड़ी स्क्रीन पर मूवी या फिर शो एंजॉय कर सकते हैं। इसमें आपको 1080 पिक्सल के साथ फुल एचडी पिक्चर क्वालिटी मिल रही है।
यह ब्रांडेड जेबरॉनिक्स प्रोजक्टर मल्टी कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आ रहा है, जिसमें आपको ब्लूटूथ, HDMI और साथ ही यूएसबी कनेक्शन का पोर्ट भी मिल जाता है। वहीं इस Mini Projector में आपको मल्टीपल फॉर्मेट सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा आपको इस जेबरॉनिक्स प्रोजक्टर में रिमोट कंट्रोल का ऑप्शन मिल रहा है, जिसकी मदद से आप इसे आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं। Zebronics Projector Price: Rs 9,999
2. Zebronics Smart LED Projector
इस ब्रांडेड जेबरॉनिक्स प्रोजक्टर में आपको 1080 पिक्सल की फुल एचडी पिक्चर क्वालिटी मिल रही है, जिसमें आपको 508 सेमी का स्क्रीन कवरेज एरिया मिल रहा है जो आपको घर बैठे ही थिएटर वाइब देता है। इसके साथ ही यह Home Projector आपको डुअल बैंड वाई- फाई, एंड्राइड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही मल्टीपल HDMI और यूएसबी पोर्ट कनेक्शन के साथ मिल रहा है, जिसके जरिए आप आसानी से अपनी डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं।
इस जेबरॉनिक्स प्रोजक्टर में आपको बेटर और ब्राइटर विजुअल एक्सपीरियंस के लिए 400 लूमेंस की हाई ब्राइटनेस मिल रही है, जिससे आपको वाइबरेंट कलर और डिटेल्ड विजुअल्स मिलते हैं। इसके साथ ही आपको इस Mobile Projector में वायरलेस स्ट्रीमिंग के लिए एयरप्ले सपोर्ट भी मिल रहा है। वहीं इसमें आपको फुली फंक्शनल रिमोट कंट्रोल और साथ ही बिल्ट इन स्पीकर भी मिल रहे हैं। Zebronics Projector Price: Rs 22,499
3. Zebronics Newly Launched LED Projector
यह जेबरॉनिक्स का एक न्यूली लॉन्च्ड प्रोजक्टर है, जिसमें आपको 381 सेमी का स्क्रीन कवरेज मिल रहा है औ इससे आपको घर पर ही बड़ी स्क्रीन का सिनेमा एक्सपीरियंस मिलता है। वहीं इस Zebronics Projector में आपको 3300 लूमेंस की हाई ब्राइटनेस और साथ 1080 पिक्सल की फुल एचडी पिक्चर क्वालिटी मिल जाती है, जिसमें आपको क्रिस्प और क्लीयर विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है।
इस ब्रांडेड जेबरॉनिक्स प्रोजक्टर में आपको बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस के लिए आपको इन बिल्ट पावरफुल स्पीकर मिल रहे हैं, जो आपको क्लीयर और बेसफुल ऑडियो देते हैं। इसके साथ ही यह Projector For Home आपको मल्टी कनेक्टिविटी फीचर के साथ मिल रहा है, जिसमें आपको ऑक्स, HDMI, ब्लूटूथ, यूएसबी और वाई- फाई कनेक्शन का ऑप्शन भी मिल जाता है। इसे आप रिमोट कंट्रोल के जरिए ऑपरेट कर सकते हैं। Zebronics Projector Price: Rs 9,999
यह भी पढ़ें: रोमांटिक मूवी डेट के लिए अब BenQ Projector देंगे आपका साथ, घर पर ही बन जाएगा सिनेमा हॉल जैसा माहौल| कम पैसों में आपका घर बनेगा सिनेमा हॉल क्योंकि ये Top Selling Projector For Home देंगे आपको हाई क्वालिटी विजुअल
4. Zebronics Pixaplay Projector
इस जेबरॉनिक्स प्रोजक्टर में आपको घर पर ही थिएटर वाइब एंजॉय करने के लिए 457 सेमी के साइज का स्क्रीन कवरेज मिल रहा है और साथ ही इसमें आपको 1080 पिक्सल की फुल एचडी क्वालिटी मिलती है। वहीं यह Mini Projector आपको स्मार्ट वे कनेक्टिविटी फीचर के साथ मिल रहा है, जिसमें आपको एंड्राइड, वाई- फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट कनेक्शन का ऑप्शन भी मिल जाता है।
जेबरॉनिक्स का यह ब्रांडेड प्रोजक्टर आपको 3400 लूमेंस की हाई ब्राइटनेस के साथ मिल रहा है, जिससे आपको बड़ी स्क्रीन में भी वाइबरेंट कलर, बेटर और ब्राइटर के साथ ही डिटेल विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है। इसके अलावा आपको इस Home Projector में बेहतर ऑडियो और वॉल्यूम देने वाला इन बिल्ट स्पीकर भी मिल जाता है। इसे आप रिमोट कंट्रोल के जरिए आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं। Zebronics Projector Price: Rs 16,999
5. Zebronics Smart Vertical Projector
यह जेबरॉनिक्स प्रोजक्टर वर्टिकल शेप में आ रहा है, जो कि देखने में काफी स्टाइलिश लगने के साथ ही छोटी सी जगह में भी फिट हो जाता है। इस ब्रांडेड जेबरॉनिक्स Mobile Projector में आपको 3800 लूमेंस की हाई ब्राइटनेस के साथ ही 508 सेमी का स्क्रीन कवरेज साइज मिल रहा है, जिसकी मदद से आप घर बैठे ही बेहतर विजुअल के साथ बड़ी स्क्रीन पर अपनी फेवरेट मूवी या शो एंजॉय कर सकते हैं।
इस ब्रांडेड जेबरॉनिक्स प्रोजक्टर में आपको डुअल ऑडियो डिकोडिंग का फीचर मिल रहा है, जिसकी वजह से आपको इससे पावरफुल स्पीकर कॉम्बीनेशन के साथ बेस्ट ऑडियो एक्पीरियंस मिलता है। इसके अलावा यह Projector For Home आपको यूएसबी, ब्लूटूथ, वाई- फाई और HDMI जैसे मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ मिल रहा है, जिसमें आप अपनी डिजिटल डिवाइसेस आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। Zebronics Projector Price: Rs 19,999
Zebronics Projector के और विकल्प यहां देखें
Image Credits: Pinterest
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।