कम पैसों में आपका घर बनेगा सिनेमा हॉल क्योंकि ये Top Selling Projector For Home देंगे आपको हाई क्वालिटी विजुअल

Top Selling Projector For Home: अपने फेवरेट शो या फिर फिल्म को बड़ी स्क्रीन पर है देखना तो घर बैठे ही हो जाएगा यह काम, यहाँ देखें बेस्ट होम प्रोजक्टर के ब्रांडेड ऑप्शन।

Shruti Dixit
Projector For Home

Top Selling Projector For Home: कभी- कभार हमारा मन कुछ पुराने शो या फिर मूवी देखने का कर जाता है, जो सिनेमा हॉल में अवेलेबल नहीं हो सकते हैं। वहीं कई बार हमारे पास इतना टाइम नहीं होता है कि हम सिनेमा हॉल जाकर फिल्म देखें। ऐसे में आपको अपने लिए एक किफायती और शानदार फीचर्स वाला Projector For Home ले लेना चाहिए, जिसकी मदद से आप जब चाहें बड़ी स्क्रीन पर अपनी फेवरेट मूवी या शो देख सकते हैं। यहाँ पर आपको ऐसे ही होम प्रोजक्टर की जानकारी दी जा रही है, जो शानदार फीचर्स के साथ ही ब्रांडेड क्वालिटी के साथ आ रहे हैं। इन सभी प्रोजक्टर में आपको एचडी रिजोल्यूशन के साथ ही ऑटो फोकस और ईजी कंट्रोल के शानदार फीचर्स मिल रहे हैं, जो आपकी बिंज वॉचिंग को एक्साइटिंग बनाएंगें।

यहां पर आपको अलग- अलग ब्रांड के होम प्रोजक्टर की जानकारी मिल रही है, जिन्हें देखकर आप अपने लिए एक परफेक्ट होम प्रोजक्टर सेलेक्ट कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन Projector With Screen में आपको स्क्रीन मिररिंग, वाई- फाई और साथ ही इन बिल्ट स्पीकर भी मिल रहा है, जो आपकी बढ़िया विजुअल के अलावा जबरदस्त साउंड एक्सपीरियंस भी देगा। ये सभी होम थिएटर पूरी तरह से पोर्टेबल और ड्यूरेबल हैं, जिन्हें आप अपने साथ कहीं भी कैरी कर सकते हैं और साथ ही ये छोटी सी जगह में भी आसानी से एडजेस्ट हो जाते हैं। लुक और डिजाइन के मामले में भी ये काफी स्टाइलिश हैं।

Top Selling Projector For Home: किफायती दाम के सबसे बेस्ट होम प्रोजक्टर ऑप्शन

आज इस लेख में हम आपको टॉप 5 होम प्रोजक्टर के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। यहाँ पर आपको Home Projector के अलग- अलग ऑप्शन मिलेंगे, जो कि एक- दूसरे से पूरी तरह से अलग है। यानि कि आप इन ऑप्शन में से अपने लिए कोई भी परफेक्ट होम प्रोजक्टर सेलेक्ट कर सकते हैं, जो आपकी रिक्वायरमेंट पूरी करता हो और बजट में भी फिट बैठे। क्वालिटी और दाम दोनों के मामले में ही ये सबसे बेस्ट होम प्रोजक्टर साबित होने वाले हैं। चलिए देखते हैं इन होम प्रोजक्टर के ऑप्शन, फीचर्स और प्राइस।

1. Portronics Projector

अगर आपको अल्टीमेट होम थिएटर का एक्सपीरियंस चाहिए तो यह होम प्रोजक्टर आपके लिए एकदम परफेक्ट रहने वाला है। इस Mini Projector में आपको 3600 लूमेंस की एलईडी ब्राइटनेस मिल रही है, जो आपको क्रिस्प और क्लीयर विजुअल एक्सपीरियंस देगा। वहीं इसमें आपको 30,000 घंटे तक चलने वाली लॉन्ग लास्टिंग एलईडी लैंप लाइफ मिल रही है, जो आपको बार- बार एलईडी लैंप बदलने के झंझट से बचाएगी।

Top Selling Projector For Home

यहाँ देखें

पोरट्रॉनिक्स ब्रांड के इस होम प्रोजक्टर में आपको मल्टीपल HDMI पोर्ट, 6 वॉट का बिल्ट इन स्टीरियो स्पीकर, ब्लूटूथ, वाई- फाई और यूएसबी कनेक्शन का ऑप्शन मिल रहा है। वहीं यह Projector For Home 160 इंच तक के स्क्रीन स्पेस को कवर करने की कैपेसिटी रखता है, जिस वजह से आपको घर बैठे ही सिनेमा हॉल वाले विजुअल का एक्सपीरियंस मिलने वाला है। Portronics Projector Price: Rs 11,499

2. EGate Projector

ईगेट ब्रांड के इस होम प्रोजक्टर में आपको 9600 लूमेंस की एलईडी ब्राइटनेस मिल रही है, जो कि 4K सपोर्ट और डायनमिक कंट्रास्ट रेंज के साथ आ रही है। वहीं यह Projector With Screen आपको 30,000 घंटे की लॉन्ग लास्टिंग लैंप लाइफ के साथ आ रहा है, जिस वजह से आपको इसे बार- बार बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ईजी कनेक्टिविटी के लिए आपको इसमें ब्लूटूथ, यूएसबी और वाई- फाई का फीचर मिल जाता है।

Top Selling Projector For Home

यहाँ देखें

इस होम प्रोजक्टर में मिलने वाले स्पेशल फीचर की बात करें तो इसमें आपको ऑटो इंस्टेंट फोकस, ऑटो कीस्टोन, क्वॉड कोर सीपीयू और साथ ही प्रीलोडेज नेटफ्लिक्स और बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म भी मिल रहे हैं। वहीं यह Home Projector सर्टिफाइड डॉल्बी ऑडियो के साथ आ रहा है, जिस वजह से आपको इस होम प्रोजक्टर के जरिए बढ़िया विजुअल के साथ ही शानदार साउंड क्वालिटी बी मिलने वाली है। EGate Projector Price: Rs 21,990

3. Zebronics Projector

साउंड और स्पीकर में तो आपने इस ब्रांड का काफी नाम सुना होगा लेकिन यह ब्रांड होम प्रोजक्टर के मामले में भी काफी अच्छा माना जाता है। इस ब्रांडेड और Top Selling Projector For Home में आपको 3400 लूमेंस के साथ हाई ब्राइटनेस क्वालिटी और फुल एचडी क्वालिटी का विजुअल मिलता है। इस होम प्रोजक्टर में आपको 457 सेमी स्क्रीन साइज को कवर करने की कैपेसिटी मिल रही है, जो आपके घर में बड़े स्क्रीन साइज का मजा देगी।

Top Selling Projector For Home

यहाँ देखें

यह ब्रांडेड होम प्रोजक्टर वायरलेस कास्ट, स्क्रीन मिररिंग, विल्ट इन वाई- फाई और साथ ही बिल्ट इन स्पीकर जैसे स्पेशल फीचर मिल रहे हैं। वहीं आपको इस Mini Projector में ईजी कनेक्टिविटी के लिए वायरलेस टेक्नोलॉजी के साथ ही मल्टीपल HDMI पोर्ट भी मिल रहे हैं। यह एंड्राइड और आईओएस दोनों को सपोर्ट करता है तो आप इसे किसी भी स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। Zebronics Projector Price: Rs 16,999

यह भी पढ़ें: मूवी डेट इन होम के लिए परफेक्ट हैं ये Best 4K Projector, बढ़िया विजुअल और ब्राइटनेस से माहौल होगा रंगीन| सिनेमा लवर्स के लिए ये Best Projector For Home, जो घर को बना देंगे मिनी थिएटर

4. Portronics Projector

पोरट्रॉनिक्स ब्रांड के इस होम प्रोजक्टर में आपको क्लीयर पिक्चर क्वालिटी के लिए 3200 लूमेंस की स्क्रीन ब्राइटनेस और साथ ही 1080 पिक्सल की फुल एचडी क्वालिटी मिल रही है। इसके साथ ही यह Projector For Home लॉन्ग लास्टिंग लैंप लाइफ के साथ आ रही है, जिसमें आपको 3000 घंटे की लैंप लाइफ मिल रही है। वहीं इसमें आप अपना स्मार्टफोन, लैपटॉप या फिर पीसी कुछ भी कनेक्ट कर सकते हैं।

Top Selling Projector For Home

यहाँ देखें

इस ब्रांडेड होम प्रोजक्टर में आपको वर्सटाइल कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, यूएसबी और साथ ही HDMI पोर्ट का ऑप्शन भी मिल रहा है। इसके अलावा आपको इस Projector With Screen में सिनैमेटिक साउंड एक्सपीरियंस के लिए 5 वॉट का इन बिल्ट स्पीकर मिल रहा है। इसमें आपको स्क्रीन मिररिंग, रिमोट कंट्रोल और हाई डेफिनेशन का रिजोल्यूशन मिल जाता है, जो आपके विजुअल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा। Portronics Projector Price: Rs 9,999

5. EGate Projector

ईगेट ब्रांड का यह शानदार होम प्रोजक्टर आपको 4500 लूमेंस की हाई ब्राइटनेस पावर के साथ मिल रहा है, जो आपको क्रिस्प और क्लीयर विजुअल्स देगा। वहीं इस Home Projector में आपको 30000 घंटे चलने वाली लॉन्ग लास्टिंग लैंप लाइफ मिल रही है। इसके साथ ही आपको इस ब्रांडेड होम प्रोजक्टर में हाई कंट्रॉस्ट रेशियो, 4K सपोर्ट और साथ ही 534 सेमी तक मैक्सिमम स्क्रीन कवरेज मिल जाता है।

Top Selling Projector For Home

यहाँ देखें

आपकी स्मार्ट डिवाइसेस को आसानी से कनेक्ट करने के लिए आपको इसमें ब्लूटूथ, वाई- फाई और मल्टीपल HDMI पोर्ट का भी ऑप्शन मिल रहा है। वहीं इसके अलावा आपको इस Mini Projector में 3 वॉट का इन बिल्ट फ्रेक्वेंसी स्पीकर मिल रहा है, जिससे आपको सिनैमेटिक साउंड का एक्सपीरियंस मिलेगा। इतना ही नहीं इसमें आपको डिजिटल जूम इन और आउट, वायरलेस स्क्रीन मिररिंग के साथ ही डिजिटल कीस्टोन जैसे स्पेशल फीचर मिल जाते हैं। EGate Projector Price: Rs 12,990

Top Selling Projector For Home के और विकल्प यहां देखें

Image Credits: Pinterest

Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।

Disclaimer