सिनेमा लवर्स के लिए ये Best Projector For Home, जो घर को बना देंगे मिनी थिएटर

Best Projector For Home:  फेवरेट मूवीज देखने के लिए नहीं करना पड़ेगा थिएटर जाने का इंतजार अगर घर में लगवाएंगे ये प्रोजेक्टर्स

Mansi Shukla
Home Theater Projector

Best Projector For Home: घर पर सिनेमा हॉल जैसी स्क्रीन का मजा तो हर किसी को चाहिए होता है, लेकिन ऐसा पॉसिबल नहीं है। लेकिन शौक बड़ी चीज होती है और हमें उससे कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहिए। बल्कि कोई ऐसा जुगाड़ सोचना चाहिए जिससे बिना किसी परेशानी के आप अपने शौक भी पूरे कर सकें। अगर आपके पास कोई जुगाड़ नहीं है, तो हम आपको बता देते हैं। अगर आपको घर पर बड़ी स्क्रीन में मूवी देखनी है, तो आपको अपने घर के लिए एक अच्छा Home Projector  ले आना चाहिए, जिससे आपको थिएटर जैसी स्क्रीन का मजा घर पर ही मिल सके। 

दरअसल प्रोजेक्टर सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए ही नहीं बल्की काफी यूजफुल भी होते हैं, घर पर मूवीज देखने से लेकर ऑफिस की प्रेजेंटेशन दिखाने तक के लिए प्रोजेक्टर काफी जरूरी होते हैं। अगर आप भी एक अच्छा LED Projector लेने की सोच रहे हैं, तो आपको ईगेट, पोट्रोनिक्स, योटोन जैसे ब्रांड के प्रोजेक्टर को घर ले आना चाहिए। वैसे भी प्रोजेक्टर काफी बजट फ्रेंडली और कॉम्पैक्ट साइज में होते हैं। अगर आपके घर में बड़ा स्मार्ट टीवी लगाने की जगह नहीं है और नाहीं उसे खरीदने का आपका बजट है, तो आप नीचे दिए गए विकल्पों में से एक प्रोजेक्टर चुन सकते हैं। 

Best Projector For Home: प्राइस, स्पेसिफेकेशन और विकल्प

अगर आपको भी बड़ी स्क्रीन पर पिक्चर देखने में मजा आता है, लेकिन बार-बार सिनेमा हॉल जाने का मौका नहीं मिलता तो अपने घर में लगवाएं Home Projector, जो आपको घर पर ही देते हैं, थिएटर जैसी स्क्रीन का मजा। यहां आपको 5 टॉप ब्रांड्स के प्रोजेक्टर के विकल्प मिल जाएंगे, जो कि बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ शानदार डिस्पले रेजोल्यूशन के साथ आते हैं, इनमें से आप अपने मनपसंद ब्रांड का प्रोजेक्टर चुन सकते हैं। 

1. Portronics Beem 410 Smart LED Projector     

घर पर ही सिनेमा हॉल का फील लेना चाहते हैं, तो आप अपने लिए पोट्रोनिक्स का यह प्रोजेक्टर ले सकते हैं। यह पोट्रोनिक्स प्रोजेक्टर आपको ब्लैक कलर में काफी स्टाइलिश बॉडी डिजाएन के साथ मिल रहा है। यह Home Theater Projector आपको शानदार डिस्पले रेजोल्यूशन के साथ मिल रहा है, जो कि आपको सिनेमैटिक विजुअल एक्सपीरियंस देता है। Best Projector For Home

यहां देखें

वहीं इस प्रोजेक्टर में आपको बिल्ट इन स्पीकर, बढ़िया वाई-फाई कनेक्टिविटी, लांग लास्टिंग लैंप के साथ मिलता है, जो कि आपको काफी क्लियर विजुअल देंगे। Portronics Projector Price: ₹13,499

स्पेसिफिकेशन

  • 1920 x 1080 डिस्पले रेजोल्यूशन
  • स्क्रीन मिररिंग
  • एलईडी ब्राइटनेस
  • वाइड कम्पैटेबिलिटी
  • 30 हर्ट्ज रिफरेश रेट

2. Wzatco Yuva Plus Projector For Home      

ये एलईडी प्रोजेक्टर आपको काफी अच्छे और हाई रेजोल्यूशन के साथ मिल रहा है। इस प्रोजेक्टर में आपको फुल एचडी 4k स्क्रीन मिलती है, जो कि आपको घर पर सिनेमा हॉल का फील देगा। यह Best Projector आपको व्हाइट कलर में मिलता है, जो कि काफी पोर्टेबल भी है। Best Projector For Home

यहां देखें

इस प्रोजेक्टर में आपको 2 एचडीएमआई पोर्ट्स मिलते हैं टू कनेक्ट सेट अप बॉक्स। वहीं घर के अलावा आप ऑफिस और कॉलेज में भी इस प्रोजेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं इस प्रोजेक्टर में आपको कैविटी स्पीकर भी मिलता है, जिसकी क्वालिटी बहुत बढ़िया है। Wzatco Projector Price: ₹8990

स्पेसिफिकेशन

  • 5 वॉट इनबिल्ट हाई-फाई कैविटी स्पीकर
  • डेडीकेटेड कीस्टोन नॉब
  • 1920 x 1080 स्क्रीन रेजोल्यूशन
  • साइड लेंस डोर
  • ट्राईपॉड एंड सीलिंग माउंट कंपैटिबल
  • USB, HDMI कनेक्टिविटी

3. Yoton Portable Home Theater Projector        

4.2 स्टार की शानदार यूजर रेटिंग के साथ आने वाला यह योटोन का प्रोजेक्टर आपको व्हाइट कलर में कॉम्पैक्ट व स्टाइलिश बॉडी डिजाइन के साथ मिलता है। यह Projector For Home ट्रैवल फ्रेंडली है, जिसे आप ऑफिस के काम से अपने साथ लेकर ट्रैवल भी कर सकेंगे। Best Projector For Home

यहां देखें

इस प्रोजेक्टर में आपको बढ़िया वाई-फाई कनेक्टिविटी मिलती है, वहीं इसका डिस्पले रेजोल्यूशन भी काफी बढ़िया है। वहीं इस प्रोजेक्टर का आउटडोर प्रोजेक्शन साइज 35 इंच से 176 इंच है। Yoton Projector Price: ₹7999

स्पेसिफिकेशन

  • मल्टिपल डिवाइस कनेक्शन
  • 1024 x 720 स्क्रीन रेजोल्यूशन
  • ऑटो फोकस 
  • 820 ग्राम वेट
  • टेबलटॉप माउंट

और पढ़ें: Best LED Projectors In India:घर पर ही सिनेमा हॉल का मजा देंगे ये हाई रेजोल्यूशन वाले बेस्ट LED Projectors इन इंडिया, जानें कीमत

4. Egate i9 Pro-Max Bluetooth Projector For Home 

अगर आप ऑफिस मीटिंग्स या फिर घर पर मूवीज देखने के लिए एक अच्छा व बजट फ्रंडली प्रोजेक्टर लेने कीू सोच रहे हैं, तो ईगेट का यह प्रोजेक्ट आपके लिए सूटेबल है। यह Home Projector साइज में ज्यादा बड़ा नहीं है. जो कि इसे पोर्टेबल व ट्रैवल फ्रेंडली बनाता है। Best Projector For Home

यहां देखें

वहीं ईगेट ब्रांड के इस प्रोजेक्टर में आपको 1080p फुल HD का स्क्रीन रेजोल्यूशन मिल रहा है, जो कि आपको घर बैठे सिनेमा हॉल का फील देगा। इस प्रोजेक्टर में आपको AV, VGA, एचडीएमआई, एसडी कार्ड, यूएसबी, AUX, भी मिलता है।  Egate Projector Price: ₹7990

स्पेसिफिकेशन

  • 3 वॉट स्पीकर
  • 300 ANSI स्क्रीन ब्राइटनेस
  • फुल एचडी 1080p रेजोल्यूशन
  • एलईडी डिस्पले टेक्नोलॉजी

और पढ़ें: Epson Projector Price: सिनेमा हॉल को भी देंगे मात जब घर पर लगाएंगे ये इपसन प्रोजेक्टर, यहाँ देखें Price और फीचर्स

5. Wanbo Mini (Upgraded) | Portable LED Projector   

व्हाइट कलर में आने वाला यह प्रोजेक्टर आपको 1080p फुल एचडी 4k सपोर्ट के साथ मिल रहा है। ये प्रोजेक्टर देखने में काफी माडर्न है, वहीं इसको डस्ट प्रूफ डिजाइन किया गया है। इस Best Projector में आपको 400 ANSI की हाई ब्राइटनेस, बिल्ट इन एंड्राइड  9.0 जैसे स्पेशल फीचर्स मिल रहे हैं, जो आपको बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस देंगे।Best Projector For Home

यहां देखें

ये एक बजट फ्रेंडली स्क्रीन प्रोजेक्टर है, जिसका इस्तेमाल आप अपने घर, ऑफिस, कॉलेज व स्कूल जैसी जगहों पर भी कर सकते हैं। Wanbo Projector Price: ₹6480

स्पेसिफिकेशन

  • 1280 x 720 डिस्पले रेजोल्यूशन
  • यूएसबी कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी
  • 3 वॉट हाई-फाई बिल्ट इन स्पीकर

Image Credit: Pinterest

Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।

Disclaimer