Korean Skin Care Products: कोरियन ड्रामा की तरह ही दुनियाभर में कोरियन स्किन केयर भी काफी प्रचलित हो रहा है। इंस्टाग्राम, यूट्यूब से लेकर फेसबुक तक पर कोरियन स्किन रेमीडिज फेमस हो रहे हैं। अगर आप भी उनकी तरह अपनी स्किन को ग्लास की तरह ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो इन Skin Care प्रोडक्ट को अप्लाई करें। इनके इस्तेमाल से आपकी स्किन सॉफ्ट कोमल, रेडिएंट तो बनेगी ही, ग्लास इफेक्ट भी नजर आने लगेगा।
इसके अलावा चेहरे के दाग धब्बे गायब करने के लिए भी आप इन Glowing Skin Cream को इस्तेमाल कर सकते हैं। स्किन को हाइड्रेट करने में भी ये क्रीम कारगर हैं। स्किन के ब्राइटनेस लेवल को बढ़ाने के लिए ये क्रीम बहुत अच्छे हैं। अगर आपको एजिंग की समस्या है, तो भी आप इस क्रीम को ले सकती हैं। ये क्रीम काफी लाइट, नॉन स्टिकी और फास्ट एब्सॉर्बेंट हैं। इन्हें लगभग सभी स्किन टाइप के लिए भी सूटेबल माना जाता है।
Korean Skin Care Products: ग्लास स्किन पाने की चाहत अब होगी पूरी
स्किन को हेल्दी बनाए रखने और उन्हें कंडिशन रखने के लिए अच्छी क्वालिटी का क्रीम लगाना बेहद जरूरी है। नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने Face Glowing Cream में कई विटामिन्स और स्किन के लिए फायदेमंद एसिड मिले होते हैं, जो आपको फायदा पहुंचा सकते हैं।
1. The Face Shop Cream
चावल के पानी के गुणों से भरपूर यह क्रीम क्रीमी टेक्सचर के साथ आती है, जो लंबे समय तक स्मूद अब्ज़ॉर्प्शन करती है। यह Glowing Skin Cream चेहरे को स्मूद, सॉफ्ट और हाइड्रेटेड बनाता है। यह क्रीम त्वचा को चिपचिपा या चिकना महसूस नहीं होने देती है।
इस क्रीम में चावल के अर्क, चावल की भूसी का तेल, सेरामाइड और लेसिथिन जैसे नेचुरल इंग्रीडिएंट्स शामिल हैं। यह Face Glowing Cream सल्फेट और पैराबेन जैसे हानिकारक कैमिकल से मुक्त है। The Face Shop Cream Price: Rs 851
2. PILGRIM Korean Face Cream
कोरियन फॉर्मूला से बनाई गई यह स्पेशल पिलग्रीम फेस क्रीम सभी स्किन टाइप के लोगों के लिए सूटेबल है। SPF 50 के साथ आ रही इस क्रीम से स्किन कॉम्प्लेक्शन ब्राइट हो सकता है। इस Korean Skin Care Products के इस्तेमाल से स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ती है।
इसके रेगुलर इस्तेमाल से चेहरे पर होने वाली झुर्रियां और फाइनलाइन से भी छुटकारा मिल सकता है। सफेद कमल और कैमेलिया के गुणों से समृद्ध यह Glowing Skin Cream त्वचा को मॉइस्चराइज करता है, त्वचा को सॉफ्ट और प्लम्प बनाता है और त्वचा के टेक्सचर में सुधार करता है। PILGRIM Korean Face Cream Price: Rs 450
3. Yana Beauty Cream
सुपर लाइटवेट फॉर्मूलेशन के साथ यह कोजिक एसिड और ग्लूटाथियोन से भरपूर क्रीम त्वचा को गोरा और चमकदार बनाती है। इस Face Glowing Cream में हायल्यूरोनिक एसिड है, जो एंटी एजिंग के रूप में काम करती है।
हाइपरपिग्मेंटेशन से निपटने में ये क्रीम बहुत मदद करता है। पुरूष और महिला दोनों इस Korean Skin Care Products को इस्तेमाल कर सकते हैं। Yana Beauty Cream Price: Rs 495
ये भी पढ़ें: हर बेदाग निखरी त्वचा का राज़ बन रहे Minimalist Skin Care प्रोडक्ट| चेहरा होगा गुलाब जैसा खिला-खिला Facial Kit Lotus को एक बार इस्तेमाल करने से
4. Glamveda Korean Moisturizer
सही इंग्रेडिएंट के अच्छे अनुपात वाले प्रोडक्ट को हर ब्यूटी शेल्फ पर होना चाहिए। ग्लैमवेदा का यह मॉइस्चराइजर चावल के अर्कों और सेरामाइड्स के गुणों के साथ आता है, जो आपकी त्वचा को भीतर से हाइड्रेट रखता है। यह Glowing Skin Cream बाहरी एजेंटों से सुरक्षित रखकर आपकी त्वचा के नेचुरल बैरियर को फिर से बनाने में मदद करता है।
इस क्रीम के रेगुलर यूज से त्वचा रिपेयर होने के साथ हाइड्रेट बनी रह सकती है। यह Face Glowing Cream हाइपरपिग्मेंटेशन और एजिंग से निपटने में भी मदद करता है। Glamveda Korean Moisturizer Price: Rs 225
5. The Face Shop Hydro Cream
हर तरह की स्किन के लिए सूटेबल मानी जाने वाली यह क्रीम फायदेमंद साबित हो सकती है। इस चिया सिड्स और विटामिन B12 से भरपूर Korean Skin Care Products को डर्मेटोलॉजीकली टेस्ट किया गया है। इसमें फेनोक्सीएथेनॉल जैसे एक्टिव इंग्रेडिएंट का इस्तेमाल किया गया है, जो लॉन्ग लास्टिंग रिजल्ट देती है।
यह Glowing Skin Cream महिला और पुरुष दोनों के लिए ही सूटेबल है। हाइड्रेटेड लुक के लिए यह क्रीम आपकी त्वचा को नमी से भर देता है। बीएचटी और बेंजोफेनोन -3 से मुक्त इस क्रीम को आप रोजाना लगा सकती हैं। The Face Shop Hydro Cream Price: Rs 1,850
Korean Skin Care Products के अन्य विकल्प यहां देखें।