रोमांटिक मूवी डेट के लिए अब BenQ Projector देंगे आपका साथ, घर पर ही बन जाएगा सिनेमा हॉल जैसा माहौल

BenQ Projector: सिनेमा हॉल जाने का नहीं है टाइम लेकिन करनी है एक रोमांटिक मूवी डेट तो अब इन प्रोजक्टर की मदद से अपने घर को ही बनाएं सिनेमा हॉल, यहां देखें ऑप्शन।

Shruti Dixit
BenQ Projector

BenQ Projector: आजकल की भागदौड़ भरी जिन्दगी में किसी के भी पास फालतू का टाइम नहीं होता है हांलाकि अपने पार्टनर के साथ टाइम बिताना हर किसी को पसंद होता है। ऐसे में अगर आप भी बिना अपना टाइम वेस्ट किए अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक मूवी डेट का प्लान कर रहे हैं तो आप इन Mini Projector की मदद से अपने घर पर ही सिनेमा हॉल जैसा माहौल बना सकते हैं। दरअसल ये प्रोजक्टर आपको बढ़िया स्क्रीन क्वालिटी और साथ ही पोर्टेबल फीचर के साथ मिल रहे हैं, जिस वजह से आप अपने घर पर ही मूवी का सेटअप कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही ब्रांडेड Projector For Home के ऑप्शन दे रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने घर पर ही रोमांटिक मूवी डेट प्लान कर सकते हैं। इनमें आपको ईजी कनेक्टिविटी के लिए वायरलेस कनेक्शन के साथ ही यूएसबी और HDMI पोर्ट के ऑप्शन भी मिल रहे हैं, जिनकी मदद से आप इनमें कोई भी स्मार्ट डिवाइस आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।

अगर आप हर बार टाइम की कमी की वजह से अपने पार्टनर के साथ एक अच्छा और क्वालिटी टाइम स्पेंड नहीं कर पा रहे हैं तो आपको लिए ये Projector With Screen एकदम बेस्ट ऑप्शन रहनमे वाले हैं। इन्हें लेने के बाद आपको अपनी फेवरेट मूवी या शो देखने के लिए इधर- उधर नहीं भटकना पड़ेगा और साथ ही आप जब चाहें तब घर पर बैठकर ही अपनी फेवरेट मूवी या फिर शो एंजॉय कर सकते हैं। इनमें आपको हाई ब्राइटनेस, बिग स्क्रीन साइज और साथ ही डिफरेंट विजुअल मोड्स भी मिल रहे हैं, जिनकी मदद से आप इन्हें अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से सेट कर सकते हैं। ये सभी ब्रांडेड प्रोजक्टर पोर्टेबल और स्पेससेविंग है, जिस वजह से आप इन्हें कहीं भी एडजेस्ट कर सकते हैं।

BenQ Projector: अब कम दाम में घर बनेगा सिनेमा हॉल

अपने फेवरेट शो या फिर मूवी को अगर आप किसी भी वक्त बड़ी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं तो प्रोजक्टर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है। वहीं अगर आप अपने लिए एक परफेक्ट प्रोजक्टर सेलेक्ट करने में कंफ्यूज हो रहे हैं तो आप इस लेख के जरिए मदद ले सकते हैं। यहां पर आपको बेस्ट Projector BenQ के मल्टीपल ऑप्शन दिए जा रहे हैं, जिनमें आपको अलग- अलग फीचर्स और प्राइस वैल्यू मिल रही है। इन सभी ऑप्शन में से आप अपने लिए एक परफेक्ट प्रोजक्टर सेलेक्ट कर सकते हैं क्योंकि ये ब्रांडेड प्रोजक्टर आपको बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देने वाले हैं। तो चलिए देखते हैं इन ब्रांडेड प्रोजक्टर के अलग- अलग ऑप्शन, फीचर्स और प्राइस।

1. BenQ Projectors

इस ब्रांडेड प्रोजक्टर में आपको फुल एचडी प्रोजक्शन के लिए 4K कंपैटिबिलटी के साथ ही 3800 लूमेंस की हाई ब्राइटनेस मिल रही है, जो कि आपको ब्राइट और कलरफुल इमेज आउटपुटदेता है। वहीं इस Mini Projector में आपको 100 इंच तक की स्क्रीन कवरेज का साइज मिल रहा है, जिससे आप घर बैठे ही बड़ी स्क्रीन का मजा ले सकते हैं। इसमें आपको स्पेशल फीचर के तौर पर पोर्टेबिलिटी का ऑप्शन मिल रहा है।

BenQ Projector

यहां देखें

यह ब्रांडेड होम प्रोजक्टर आपको ईजी कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी, HDMI और ब्लूटूथ के वायरलेस ऑप्शन के साथ मिल रहा है, जिसकी मदद से आप इसे किसी भी डिजिटल डिवाइस से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इस Projector For Home में आपको डिफरेंट पिक्चर मोड्स मिल रहे हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं। यह प्रोजक्टर डीएलपी टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा है। BenQ Projector Price: Rs 70,990

2. BenQ Projectors

आपकी बिंज वॉचिंग को मजेदार बनाने के लिए यह प्रोजक्टर 4000 लूमेंस की ब्राइटनेस के साथ आ रहा है, जिससे आपको हाई रिजोल्यूशन की पिक्चर क्वालिटी मिलने वाली है। वहीं इस Projector With Screen में आपको 1.07 बिलियन की कलर कवरेज मिल रही है। इसके अलावा यह ब्रांडेड प्रोजक्टर डीएलपी टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा है, जिसमें आपको 100,000 घंटे चलने वाली डीएलपी चिप मिल जाती है।

BenQ Projector

यहां देखें

इस ब्रांडेड प्रोजक्टर में मिलने वाले स्पेशल फीचर की बात करें तो इसमें आपको 10 वॉट का स्पीकर मिल रहा है, जो आपको बेहतर साउंड क्वालिटी देने का काम करेगा। इसके साथ ही यह Projector BenQ मल्टीपल पिक्चर मोड्स के साथ आ रहा है, जिसमें आपको 3D, इंफोग्राफिक, प्रेजेन्टेशन और साथ ही डाटा रिव्यू का मोड मिल जाता है। ईजी कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको डिफरेंट पोर्ट्स भी मिल रहे हैं। BenQ Projector Price: Rs 32,500

3. BenQ Projectors

यह ब्रांडेड प्रोजक्टर आपको 4000 लूमेंस की हाई ब्राइटनेस के साथ मिल रहा है, जिसमें आपको काफी अच्छा कंट्रास्ट और डिस्प्ले प्रेजेंटेशन मिलता है। वहीं यह BenQ Projector फास्ट ट्रांसमिशन और डुअल कनेक्टिविटी के साथ आ रहा है, जिसमें आपको ईजी और फास्ट कनेक्टिविटी के लिए HDMI पोर्ट मिल रहे हैं। इसके साथ ही यह प्रोजक्टर एक्सक्यूसिव डाटा रिव्यू मोड के साथ मिल रहा है, जो आपको क्लीयर और डिटेल पिक्टर देता है।

BenQ Projector

यहां देखें

इस प्रोजक्टर में आपको स्पेशल फीचर के तौर पर बिल्ट इन स्पीकर मिल रहा है, जिसमें आपको बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिलने वाली है। इसके अलावा आपको इस Mini Projector में 15000 घंटे चलने वाली लॉन्ग लास्टिंग लैंप लाइफ मिल रही है, जिसे आपको बार- बार बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं इसमें आपको की- सेटअप और अलाइंमेंट का फीचर भी मिल रहा है, जिसे आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। BenQ Projector Price: Rs 34,990

यह भी पढ़ें: कम पैसों में आपका घर बनेगा सिनेमा हॉल क्योंकि ये Top Selling Projector For Home देंगे आपको हाई क्वालिटी विजुअल| मूवी डेट इन होम के लिए परफेक्ट हैं ये Best 4K Projector, बढ़िया विजुअल और ब्राइटनेस से माहौल होगा रंगीन

4. BenQ Projectors

यह ब्रांडेड प्रोजक्टर आपके लिए एक जबरदस्त प्रोजक्टर साबित हो सकता है क्योंकि इसमें आपको फुल एचडी प्रोजक्शन के लिए 2300 लूमेंस की हाई ब्राइटनेस और साथ ही 4 एलईडी भी मिल रही हैं। बता दें कि Projector For Home में आपको 30000 घंटे चलने वाली एलईडी लाइट की सोर्स लाइफ मिल रही है, जो कि करीब 10 साल तक चलती है। इसमें आपको HDMI कनेक्शन का ऑप्शन मिल जाता है।

BenQ Projector

यहां देखें

इस होम प्रोजक्टर में आपको 1.07 बिलियन कलर्स के साथ ही 30 बिट पैनल की कलर कवरेज मिल रही है। इतना ही नहीं आपको यह Projector With Screen इन बिल्ट स्पीकर, शॉर्ट थ्रो और साथ ही 3D रेडी जैसे स्पेशल फीचर्स के साथ मिल रहा है। वहीं इसमें आपको मल्टीपल पिक्चर मोड्स मिल रहे हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से सेट कर सकते हैं। BenQ Projector Price: Rs 1,09,990

5. BenQ Projectors

यह ब्रांडेड प्रोजक्टर आपको 4K शॉर्ट थ्रो के साथ मिल रहा है, जिसमें आपको 3000 लूमेंस ब्राइटनेस के साथ ही 8.3 मिलियन पिक्सल और अल्ट्रा एचडी पिक्चर क्वालिटी मिल रही है। वहीं इस Projector BenQ में आपको 100 इंच तक की स्क्रीन कवरेज का ऑप्श मिल रहा है, जिससे आप घर बैठे ही बड़ी स्क्रीन का मजा ले सकते हैं। इसमें आपको हाई क्वालिटी पिक्चर के लिए 1.07 बिलियन की कलर कवरेज मिल रही है।

BenQ Projector

यहां देखें

इस होम प्रोजक्टर में आपको डीएलपी टेक्नोलॉजी मिल रही है, जो आपको 4K क्वालिटी की इमेज डिलिवर करती हैं। इसके साथ ही आपको इस Mini Projector में एक शानदार बिंज वॉचिंग सेशन के लिए मल्टीपल और डिफरेंट पिक्चर मोड्स मिल जाते हैं। वहीं आपको यह प्रोजक्टर इन बिल्ट स्पीकर, इंटरनेट रेडी, शॉर्ट थ्रो और 3D रेडी के स्पेशल फीचर्स के साथ मिल रहा है। BenQ Projector Price: Rs 1,67,990

BenQ Projector के और विकल्प यहां देखें

Image Credits: Pinterest

Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।

Disclaimer