भारत के इन बॉटनिकल गार्डन की खूबसूरती देखकर आप भी हो जाएंगे मोहित

बॉटनिकल गार्डन नेचर लवर्स के लिए एक बेहतरीन जगह हैं। भारत में भी कुछ बेहद ही खूबसूरत बॉटनिकल गार्डन मौजूद हैं, जहां पर आप प्लांट्स देखने के अलावा भी बहुत कुछ देख सकते हैं।

Mitali Jain
famous botanical garden of India list

भारत एक ऐसा देश है जो पूरी दुनिया से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। चाहे आप इतिहास प्रेमी हों या फिर प्रकृति से प्यार करते हों, यहां पर आपको घूमने व देखने के लिए काफी कुछ मिलेगा। यही कारण है कि साल भर दुनिया भर से इतने सारे पर्यटक देश में आते हैं। यहां देखने के लिए सबसे आकर्षक चीजों में से एक बॉटनिकल गार्डन है। वास्तव में भारत में कई बॉटनिकल गार्डन मौजूद हैं, जो नेचर लवर के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। आप इन बॉटनिकल गार्डन में सिर्फ प्लांट्स को ही नहीं देख सकते हैं, बल्कि वे आपको एजुकेट भी करते हैं। ऐसे में आपको एक बार इन बॉटनिकल गार्डन को जरूर देखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको भारत में मौजूद कुछ बेहतरीन बॉटनिकल गार्डन के बारे में बता रहे हैं-

लालबाग बॉटनिकल गार्डन, बेंगलुरु (Lalbagh Botanical Garden, Bangalore)

Lalbagh Botanical Garden

लालबाग बॉटनिकल गार्डन देश के सबसे फेमस बॉटनिकल गार्डन में से एक है। अगर आप बेंगलुरु जा रहे हैं तो आपको लालबाग बॉटनिकल गार्डन जरूर जाना चाहिए। इस गार्डन का कुल एरिया 240 एकड़ है।यहां पर आप खूबसूरत पौधो से लेकर पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों को भी देख सकते हैं। इनके अलावा, आप यहां एक ग्लासहाउस भी देख सकते हैं जहां जनवरी और अगस्त के महीनों के बीच फ्लॉवर शो आयोजित किए जाते हैं। वास्तव में, ये फ्लॉवर शो ही बॉटनिकल गार्डन को बेंगलुरु और पूरे देश में बेहद पॉपुलर बनाती है।

गवर्नमेंट बॉटनिकल गार्डन, ऊटी (Government Botanical Garden, Ooty)

ऊटी में सरकारी बॉटनिकल गार्डन तमिलनाडु के सबसे पॉपुलर टूरिस्ट अट्रैक्शन में से एक है। इसे 1848 में एक पब्लिक गार्डन के रूप में स्थापित किया गया था और बाद में इसे पब्लिक एक्सेस के लिए गवर्नमेंट को सौंप दिया गया था। उधगमंडलम में स्थित, बॉटनिकल गार्डन 22 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है और इसे पांच अलग-अलग सेक्शन में डिवाइड किया गया है। यहां लोअर गार्डन, न्यू गार्डन, इटालियन गार्डन, कंजर्वेटरी और नर्सरीज़ हैं। यह बॉटनिकल गार्डन मई में फ्लॉवर फेस्टिवल को होस्ट करने के लिए बेहद फेमस है। अगर आप इस गार्डन में जाते हैं तो यकीनन आपको बेहद ही अच्छा लगेगा।(IRCTC से Tour Package कैसे बुक करें)

जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल बॉटनिकल गार्डन, श्रीनगर (Jawaharlal Nehru Memorial Botanical Garden, Srinagar)

Jawaharlal Nehru Memorial Botanical Garden

अगर आप श्रीनगर जा रहे हैं तो आपको जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल बॉटनिकल गार्डन जरूर जाना चाहिए। बॉटनिकल गार्डन 70 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें 15 लाख से अधिक पौधे और फूल हैं। इतना ही नहीं, यहां पर आप गार्डन के साथ-साथ झरना व झील भी देख सकते हैं जो इस गार्डन की सुंदरता को बढ़ाती है। इस बॉटनिकल गार्डन को एक पॉपुलर पिकनिक स्पॉट भी माना जाता है। आप यहां गार्डन में घूमने के साथ-साथ झील में नाव की सवारी का आनंद भी जरूर लें।(सस्ते में प्लान करें कन्याकुमारी ट्रिप)

 इसे भी पढ़ें- कम बजट में बाली घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 3 जगहों पर जाएं

आचार्य जगदीश चंद्र बोस इंडियन बॉटनिक गार्डन, कोलकाता (The Acharya Jagadish Chandra Bose Indian Botanic Garden, Kolkata)

The Acharya Jagadish Chandra Bose Indian Botanic Garden

इस बेहतरीन बॉटनिकल गार्डन की स्थापना 1787 में हुई थी। इसे दुनिया के बेहतरीन बॉटनिकल गार्डन में एक माना जाता है। गार्डन में पौधों की कई प्रजातियां हैं, जिनकी संख्या 12,000 से अधिक है। इस बॉटनिकल गार्डन का सबसे दिलचस्प हिस्सा ग्रेट बरगद है, जो 250 साल से भी अधिक पुराना पेड़ है जो लगभग 4 एकड़ में फैला हुआ है। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थान माना जाता है, क्योंकि यहां पर आप हरियाली और शांति से घिरे रहेंगे। इस गार्डन में घूमने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से फरवरी तक का माना जाता है। 

इसे भी पढ़ें- बाली में घूमने पर आएगा बस 20 हजार खर्चा, कम बजट में इस तरह करें ट्रिप प्लान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- wikipedia

Disclaimer