Teddy Day 2024: इस तरह के टेडी बियर लड़कियों को आते हैं पसंद, आप भी करें गिफ्ट

Which Colour Teddy Bear Is Best: अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है कि आप अपने पार्टनर को किस रंग का टेडी बियर गिफ्ट करें, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। 

 

Priya Singh
teddy day gift idea for gf

लड़कियों को सॉफ्ट टॉय बहुत पसंद होते हैं। इसलिए टेडी डे के दिन आप अपनी पार्टनर को एक प्यारा सा टेडी बियर देकर खुश कर सकते हैं। लेकिन मार्केट में तरह-तरह के टेडी बियर मिलते हैं, ऐसे में कौन सा टेडी बियर उनकी पार्टनर को पसंद आएगा, इसे समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

अगर आपके मन में भी ये सवाल घूम रहा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टेडी बियर के बारे में बताएंगे, जिसे देखने के बाद गारंटी है कि आपकी गर्लफ्रेंड खुश हो जाएगी। 

लंबे पैरो वाले टेडी बियर (Which Type Of Teddy Bear Girls Like)

Which Type Of Teddy Bear Girls Like

अगर आपका बजट अच्छा है, तो आप इस तरह के टेडी बियर अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरह के टेडी बियर हर लड़की को पसंद आते हैं। यह दिखने में बेहद प्यारे होते हैं और इसे घर में बेड या टेबल पर सजाया भी जा सकता है। लेकिन ये टेडी बियर थोड़े महंगे आते हैं।

इसका प्राइस 500 रुपये से शुरू होता है। अगर आप किसी मॉल से टेडी बियर खरीदेंगे तो आपको यह और ज्यादा महंगा पड़ सकता है। इसलिए आप इसे लोकल मार्केट से ही खरीदें। 

इसे भी पढ़ें- Teddy Day 2024: पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए टेडी बियर के साथ दें ये स्पेशल गिफ्ट

 
 

एनिमल टेडी बियर 

Teddy Bear

इस तरह के टेडी बियर भी लड़कियों को बहुत पसंद आते हैं। आजकल मार्केट में आपको कई तरह के एनिमल वाले टेडी बियर मिल जाएंगे। जैसे कि हाथी, घोड़ा, जेब्रा, जिराफ, कछुआ, कुत्ता और बिल्ली। अगर आपकी पार्टनर एनीमल लवर है, तो आप इस तरह के टेडी बियर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। 

फर वाले टेडी बियर

Teddy Bear Girls Like

मार्केट में आपको फर वाले भी टेडी बियर मिल जाएंगे। इस तरह के टेडी बियर भी लड़कियों को बेहद पसंद आते हैं। लेकिन यह जल्दी खराब हो जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि समय के साथ इसका फर खराब होने लगता है, इसलिए आप इसे ज्यादा दिनों तक नया नहीं रख सकते। यह कुछ समय बाद ही पुराने नजर आने लगते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Teddy Day History: जानें टेडी डे मनाने के पीछे की दिलचस्प वजह

छोटे और प्यारे टेडी बियर का बॉक्स

Which Type Of Teddy Bear Girl Like

अगर आपका बजट कम है, तो आप छोटा सा प्यारा टेडी बियर भी गिफ्ट कर सकते हैं। आप इसके लिए घर पर ही गिफ्ट बॉक्स तैयार कर सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग में मिलने वाले डिब्बे को आप चॉकलेट और रिबन से सजा कर उसमें एक छोटा टेडी बियर रखें और पार्टनर को गिफ्ट करें। यकीन मानिए यह गिफ्ट आपके पार्टनर को जरूर पसंद आएगा। 

गर्लफ्रेंड को किस रंग का टेडी बियर गिफ्ट करें (Which Is Best Color In Teddy Bear?)

Which Is Best Color In Teddy Bear

आप अपनी पार्टनर को रेड, पिंक, ऑरेंज और ब्लू कलर का टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: अपने पार्टनर को इन टेडी जैसे क्यूट और रोमांटिक मैसेज भेजकर विश करें

इस रंग के टेडी बियर न करें गिफ्ट

Best Color In Teddy Bear

  • ध्यान रखें कि आप अपने पार्टनर को काले रंग का टेडी बियर गिफ्ट न करें। इस तरह के टेडी बियर लड़कियों को पसंद नहीं आते। 
  • सफेद रंग का टेडी बियर दोस्ती के नाम माना जाता है। अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को टेडी बियर गिफ्ट करना चाहते हैं, तो इस रंग का टेडी बियर न दें। आप अपने किसी दोस्त को इस रंग का टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं। 
  • पीले रंग का टेडी बियर लड़कियों को कुछ खास पसंद नहीं आता। इसलिए आप इस रंग का टेडी बियर गिफ्ट करने से बचें। 

Valentine's Day: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए कुछ करना है खास, तो जानें यहाँ पर अलग अलग अंदाज़| HerZindagi पर Valentine Day Week सेलिब्रेट करने के लिए जानें डेट आइडियाज, गिफ्ट, प्रपोजल आइडियाज, विशेष, मैसेज और बहुत कुछ। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे Valentine's Day पेज पर।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik 

Disclaimer