Stroller For Baby: मल्टीपल रिकलाइन पोजिशन, फ्रंट और रीयर व्हील में ब्रेक, मच्छर से भी बचाएंगे ये 5 बेस्ट ऑप्शन

Stroller For Baby: हम आपको कुछ ऐसे स्ट्रॉलर्स के बारे में बता रहे हैं, जो पूरी तरह से चाइल्ड सेफ्टी के मानक पर खड़े उतरते हैं।

Priya Kumari Singh
Stroller For NewBaby List

 

Stroller For Baby: अपने बच्च के लिए सेफ, आरामदायक और मजबूत क्वालिटी का स्ट्रॉलर ढूंढ रहे हैं? उससे पहले एक अच्छी क्वालिटी के स्ट्रॉलर के बारे में तो जान लें। जन्मजात बच्चों के लिए ऐसा स्ट्रॉलर बढ़िया माना जाता है जिसका सीट पूरी तरह से रिक्‍लाइन हो सके ताकि बच्‍चे के सिर और गर्दन की मांसपेशियों को सपोर्ट मिल सके। Kids का स्ट्रॉलर हमेशा मजबूत होना चाहिए और मूव करने पर ढीला नहीं लगना चाहिए वरना अनहोनी का सामना करना पड़ सकता है। समय-समय पर व्‍हील का ब्रेकर चेक करते रहें, जिससे ब्रेक लगाते ही सही समय पर स्ट्रॉलर रुक जाए। 

बच्‍चे को पहली बार घर से बाहर ले जाकर घुमाना, हर पैरेंट्स के लिए बड़ा प्‍यारा एक्‍सपीरियंस होता है। लेकिन इसके लिए उनकी सुरक्षा का खयाल रखना भी आपकी प्राथमिकता होती है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे स्ट्रॉलर्स के बारे में बता रहे हैं, जो पूरी तरह से चाइल्ड सेफ्टी के मानक पर खड़े उतरते हैं। ये Baby Strollers धूप और हवा से बचाव के लिए कैनोपी के साथ आते हैं। 

ये भी पढ़ें: बचपन की याद दिलाएंगे ये Best Carrom Board गेम| Sight Words for Kids बच्चों को बनाइए होशियार यहां मौजूद बुक से 

Stroller For Baby: वॉशेबल सीट कुशन और फोल्डेबल स्ट्रॉलर ट्रेवल करने के लिए है बेस्ट

इन स्ट्रॉलर में आपको अलग-अलग सीट पोजीशन जैसे कि स्लीपिंग, रिक्लाइनिंग और सीटिंग का ऑप्शन मिलेगा। कॉम्पैक्ट दिखने वाले इन Baby Prams को आप आसानी से फोल्ड करके ट्रैवल करने वाली जगहों पर ले जा सकेंगे। इनमें डबल प्रोटेक्शन सेफ्टी लॉक, एडजस्टेबल 5-पॉइंट सेफ्टी बेल्ट, डबल कुशन वॉशेबल कवर आते हैं। 

1. Luv Lap Baby Stroller

लवलैप ब्रांड का यह बेबी स्ट्रॉलर न्यू बॉर्न बेबी से लेकर 3 साल के बच्चों के लिए परफेक्ट है। इसका वजन काफी लाइटवेट है। इस Stroller For Baby में आपको एडजस्टेबल बैकरेस्ट मिलता है, जिसे आप अपने बच्चे के कम्फर्ट के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। 

luv lap baby stroller 

यहां देखें 

इसके साथ ही आपको एक लार्ज स्टोरेज बास्केट भी मिलती है, जिसमें आप अपने बच्चे की मिल्क बॉटल, पानी का बॉटल, खेलने का सामान रख सकते हैं। इसकी कैरिंग कैपेसिटी 15 किलो की है। इस Baby Strollers को हाई क्वालिटी के एल्युमिनियम और प्लास्टिक से बनाया गया है। Luv Lap Baby Stroller Price: Rs 4,117

2. R for Rabbit Baby Stroller

यह कलरफूल और बहुत वाइब्रेंट Baby Prams है। बच्चों के पसंद को ध्यान में रखते हुए इसे मल्टी कलर में डिजाइन किया गया है। इस बेबी स्ट्रॉलर में आपको 3 रिक्लाइन पोजीशन मिलता है, जिसे फोल्ड करना या एडजस्ट करना काफी आसान है। यह बेबी प्रैम रिवर्सिबल हैंडल के साथ आता है। 

r for rabbit stroller

यहां देखें  

इसमें 5 प्वॉइंट सेफ्टी हार्नेस सिस्टम है, जो आपके बच्चे को मजबूती से पकड़ता है और आराम भी देता है। इस Stroller For Baby में आपको 360 डिग्री रिक्लाइनेबल सीट मिलती है, जो एडजस्टेबल मल्टीपल सीट पोजीशन को सपोर्ट करती है। इसकी मैक्सिमम कैरिंग कैपेसिटी 20 किलो की है। R for Rabbit Baby Stroller Price: Rs 4,529

3. StarAndDaisy Pram

यह अल्ट्रा सॉफ्ट कुशन से बना प्रैम बच्चों के लिए एकदम परफेक्ट Baby Strollers है। इसमें मॉस्क्यूटो नेट लगा है, जिससे आपका बच्चा मच्छरों से बचा रहता है। इसमें मल्टी- वेंटीलेशन की सुविधा है। 

star and daisy baby stroller

यहां देखें  

इस बेबी स्ट्रॉलर से गर्म हवा आसानी से बाहर निकलती है और फ्रेश एयर अंदर आती है। स्मूद ड्राइविंग के लिए इसमें लार्ज- एक्सप्लोजन प्रूफ व्हील लगाया गया है। स्लिपिंग से बचने के लिए इस Baby Prams में सेफ्टी ब्रेक फीचर्स है। StarAndDaisy Pram Price: Rs 3,599

ये भी पढ़ें: Barbie Doll House अपनी लाडली परी को दें ये सुन्दर से बार्बी डॉल हाउस का तोहफा

4. Little Pumpkin Baby Stroller

यह बेबी स्ट्रॉलर एकदम लाइटवेट है और ईजी टू कैरी है। इस फोल्डेबल Stroller For Baby का वजन 5.28 किलो है और इसकी कैरिंग कैपेसिटी 20 किलो की है। इसे आप 0 से लेकर 2 साल तक के बच्चे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 

little pumpkin baby stroller

यहां देखें  

इसमें 5 प्वॉइंट हार्नेस सिस्टम है, जो आपके बच्चे को आराम और सुरक्षा देता है। इस Baby Strollers में आपके बच्चे को कम्फर्टेबल सीटिंग पोजिशन मिलती है। साथ ही यह ट्रेवल के लिए बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन है। Little Pumpkin Baby Stroller Price: Rs 2,268

5. Mee Mee Baby Stroller

इस बेबी स्ट्रॉलर का वजन लगभग 6.5 किलो है और इसकी कैरिंग कैपेसिटी 18 किलो की है। यह बच्चों के लिए एक पोर्टेबल और फोल्डेबल Baby Prams है। सुपीरियर क्वालिटी वाले एल्यूमीनियम से बने इस स्ट्रॉलर में आपको 360 डिग्री रिक्लाइनेबल सीट मिलती है। 

mee mee baby stroller with price

यहां देखें  

यह बेबी स्ट्रॉलर एडजस्टेबल मल्टीपल सीट पोजीशन को सपोर्ट करता है। सेफ्टी के लिए इसमें 5 प्वॉइंट हार्नेस है, जो आपके बच्चे को मजबूती से पकड़ता है और आराम देता है। इस Stroller For Baby में कई स्पेशल और यूनिक फीचर्स मौजूद हैं। यह डिटैचेबल फीडिंग ट्रे, 360-डिग्री मूविंग व्हील्स, रियर-फ्रंट व्हील ब्रेक और आसान फोल्डिंग के साथा आता है। Mee Mee Baby Stroller Price: Rs 5,939

Stroller For Baby के अन्य विकल्प यहां चेक करें। 
 
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है। 
Disclaimer