स्किन हेल्दी रहे इसके लिए अक्सर हम बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें मौजूद इंग्रीडिएंट्स हमारी स्किन को कुछ ही समय के लिए हेल्दी रखते हैं। इसके बाद स्किन पहले की तरह डल नजर आने लगती है। इस तरह की दिक्कत सबसे ज्यादा चिपचिपी स्किन के कारण होती है, अक्सर स्किन पर पिंपल्स, रेडनेस और एलर्जी जैसी समस्या होने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप एक्सपर्ट के बताए गए इंग्रीडेंट्स को इस्तेमाल करें। Dr Jaishree Sharad जो की एक फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट हैं उन्होंने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, ताकि आप भी अपनी स्किन को हेल्दी रख सके।
हाईऐल्युरोनिक एसिड का करें इस्तेमाल
अगर आपकी स्किन हर समय चिपचिप रहती है तो इसके लिए जरूरी है कि आप हाईऐल्युरोनिक एसिड से बने प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। इससे स्किन पर मौजूद नमी लॉक हो जाती है। इसकी वजह से स्किन पर चिपचिपापन नजर नहीं आता है और स्किन से जुड़ी समस्याएं भी कम हो जाती है।
ग्लिसरीन का करें इस्तेमाल
स्किन के लिए ग्लिसरीन अच्छी होती है। इसलिए लोग अक्सर अपने स्किन केयर में इसे शामिल करते हैं। एक्सपर्ट भी इसे इस्तेमाल करने की सलाह देता है। इसलिए आप अपनी स्किन पर इसे भी अप्लाई कर सकती हैं। इसमें मौजूद मॉइश्चराइजिंग गुण स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं, साथ ही पोर्स को लॉक करते हैं इसलिए आपको इसे चेहरे पर अप्लाई करना चाहिए। (स्किन पर नींबू के छिलके के फायदे)
इसे भी पढ़ें: पिंपल्स से स्किन हो रही है खराब, तुलसी मास्क को घर पर ऐसे करें तैयार
सेरामाइड्स
View this post on Instagram
सेरामाइड्स स्किन को अंदर से मॉइश्चराइज करने का काम करना है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन में मौजूद नमी को कम करते हैं। इसलिए एक्सपर्ट भी इसे इस्तेमाल करने की सलाह देता है। आपको भी इसे जरूर ट्राई करना चाहिए। इसमें प्रोटेक्टिव स्किन बैरियर होते हैं जो स्किन की नमी को कम करता है। (क्लींजिंग स्किन केयर)
इसे भी पढ़ें: स्किन केयर रूटीन में प्लांट बेस्ड ऑयल्स शामिल करने से मिल सकते हैं ये फायदे
इन इंग्रीडिएंट्स को आप स्किन पर इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन भी हेल्दी रहती है और आपको पिंपल्स, रेडनेस, एजिंग जैसी समस्याएं कम होती है। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी होता है कि जो आप अप्लाई करें, इसके लिए एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
नोट: किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।
अगर आपको हमारी एक्सपर्ट की ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।