(significance of lighting lamp for lakshmi ganesh with clove) सनातन धर्म में पूजा-पाठ के दौरान कई चीजें ऐसी हैं, जिसे इस्तेमाल करने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो सकती है और सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है। इन्ही में से एक लौंग का उपाय भी है। ऐसा कहा जाता है कि मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा में लौंग का उपयोग करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है और सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण हो सकती है।
अब ऐसे में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा में दीपक जलाने के समय लौंग डालने से क्या लाभ हो सकता है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
मां लक्ष्मी की आरती में करें लौंग का उपयोग (Use cloves in the Aarti of Goddess Lakshmi)
मां लक्ष्मी की पूजा में आरती करने के दौरान लौंग जरूर डालें। इससे घर में स्थित नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिल सकता है और धन-धान्य में भी वृद्धि हो सकती है। इतनी ही लौंग डालकर आरती करने से मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती है और उनकी कृपा सदैव व्यक्ति पर हबनी रहती है।
भगवान गणेश की पूजा में करें लौंग के उपाय (Use clove remedies while worshiping Lord Ganesha)
भगवान गणेश की आरती के दौरान लौंग का उपोयग जरूर करें। इससे सुख-समृद्धि और सौभाग्य की भी प्राप्ति हो सकती है। वहीं भगवान गणेश (भगवान गणेश मंत्र) को विघ्नहर्ता कहा जाता है। इसलिए इनकी पूजा में आरती करने के दौरान लौंग का प्रयोग जरूर करना चाहिए। इससे व्यक्ति के जीवन में आ रही बाधाएं दूर हो सकती है।
मनचाहा नौकरी के लिए लौंग के उपाय (Clove remedies for desired job)
अगर किसी जातक को मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती है, तो इसके लिए बुधवार के दिन लौंग भगवान गणेश को चढ़ाएं और उसके बाद उसे अपने पर्स में रखें। इससे आपको लाभ हो सकता है। साथ ही आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - घर में आ सकता है अपार पैसा, बस अपने कमरे में लौंग से करें ये उपाय
सकारात्मक ऊर्जा के लिए लौंग के उपाय (Clove remedies for positive energy)
अगर आपके घर में कलह-क्लेश की स्थिति बनी रहती है, तो लौंग और कपूर (कपूर के उपाय) एक साथ जलाएं। इससे आपको लाभ हो सकता है और शुभ फलों की भी प्राप्ति हो सकती है। साथ ही नकारात्मक ऊर्जा का संचार नहीं होगा।
इसे जरूर पढ़ें- पूजा-पाठ में क्यों किया जाता है लौंग का इस्तेमाल?
लौंग के उपाय करने के दौरान पढ़े ये मंत्र (Chant these mantras while doing clove remedies)
"ऊं तत भार्वय् नमो नमः, या रुद्र या मोहिनी कर, सिद्ध नमो स्वाहा" मंत्र का 1100 बार जप करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik