Valentines Dresses: वैलेंटाइन डे पर पहनें ये शॉर्ट ड्रेस, दिखेंगी एक्ट्रेस जैसी खूबसूरत

वैलेंटाइन डे पर स्पेशल लुक क्रिएट करने के लिए आप एक्ट्रेस के लुक को फॉलो कर सकती हैं।

Mahima Bhatnagar
short dresses for women

Dresses For Women: वैलेंटाइन डे आने वाला है ऐसे में हर किसी ने अपने लव वन के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान तैयार कर लिया होगा। लेकिन अभी भी इस बात को लेकर विचार कर रहे होंगे कि कहां जाएं और किस तरह के आउटफिट को वियर करें। ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स से इंस्पायर हो सकते हैं। कई सारी एक्ट्रेस हैं जो शॉर्ट ड्रेस में अच्छी लगती हैं। आप भी इनके तरीके से ड्रेस को वियर कर सकती हैं इस डे पर स्पेशल लग सकती हैं।

ब्लैक एड ब्लू शॉर्ट ड्रेस

Black blue dress

अगर आपको डिस्को स्टाइल लुक पसंद है या फिर आप पार्टी करने के लिए पब जा रही हैं तो ऐसे में आप कृति सेनन के इस स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं। इसमें उन्होंने स्ट्राइप टॉप के साथ ब्लू स्कर्ट को वियर किया है, साथ में लेदर जैकेट पहनी है। पैरों में ब्लैक शूज और व्हाइट सॉक्स को स्टाइल किया हुआ है। इस ड्रेस को Magda Butrym द्वारा डिजाइन किया गया है।  आप इसे चाहे तो बिना जैकेट के वियर कर सकती हैं। इस तरीके की ड्रेस में आपको मार्केट में 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी।

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस (Black Dress Styling Tips)

Black short Dress

आप इस वैलेंटाइन डे पर रेड पहनने के बारे में सोच रही हैं तो इस बार रेड नहीं बल्कि ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस को वियर करें। अनन्या पांडे ने बेहद अच्छी लेदर ड्रेस को वियर किया हुआ है। जिसे  Gaurviv Desai द्वारा डिजाइन किया गया है। लेकिन आप इस तरह की ड्रेस को मार्केट से 500 रुपये में खरीद सकती हं। इसमें आपको डिजाइन भी अलग-अलग मिल जाएंगे। (शरारा सूट डिजाइन

HZ Tips: इसके साथ आप चेन नेकलेस वियर कर सकती हैं और स्मोकी आई मेकअप लुक क्रिएट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Valentine Day Western Dress:वैलेंटाइन डे पर दिखना चाहती हैं स्पेशल तो चुनें ऐसी वेस्टर्न ड्रेसेस

फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट ड्रेस (Short Dress Style Tips)

Floral print short dress

अगर आपको फ्लोरल लुक क्रिएट करना पसंद है तो इसके लिए आप कृति सेनन के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। इसमें उन्होंने फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस को वियर किया हुआ है जो ऑफ शोल्डर है। नेक पर डिजाइन देने के लिए रोज बनाया गया है। इस ड्रेस को Magda Butrym द्वारा डिजाइन किया गया है। आप मार्केट से जाकर ऐसी ही दिखने वाली ड्रेस को खरीद सकती हैं जो आपको 500 रुपये में मिल जाएगी। (वैलेंटाइन डे ज्वेलरी डिजाइन)

HZ Tips: इस तरह की ड्रेस के साथ आप हार्ट शेप इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप लुक क्रिएट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Valentines Outfits Ideas: वैलेंटाइन डे पर रेड नहीं बल्कि इन कलर आउटफिट्स को करें वियर, दिखेंगी सबसे अलग

इन बार एक्ट्रेस के इन लुक को करें ट्राई इससे आप सुंदर भी लगेंगी, साथ ही आपको ये भी पता चल जाएगा कि आपको कैसे आउटफिट को वियर करना है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें। 

Image Credit-Instagram

Disclaimer