SBI SCO Vacancy 2024: बैंक में ऑफिसर की नौकरी पाने के लिए आपके पास सुनहरा मौका है। दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। नोटिफिकेशन के अनुसार, मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर (सिक्योरिटी एनालिस्ट) और सर्कल रक्षा बैंकिंग सलाहकार (सीडीबीए) जैसे पदों पर नियुक्तियां निकाली गई हैं।
इन पोस्ट्स पर आवेदन करने के लिए आप SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in की मदद ले सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक, फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 4 मार्च, 2024 बताई गई है। इसी के साथ आइए जानते हैं, एसबीआई की इस नौकरी के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया। साथ ही, इसकी योग्यता के बारे में भी जानेंगे।
आवेदन की लास्ट डेट (SBI SCO Recruitment 2024 Date)
एसबीआई में स्पेशल कैडर ऑफिसर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार 4 मार्च 2024 तक लास्ट अप्लाई कर सकते हैं।
कितने पदों के लिए है वैकेंसी(SBI SCO Recruitment 2024 Details in Hindi)
एसबीआई के इस वैकेंसी के तहत कुल 131 पदों के लिए भर्ती आई है। इसमें असिस्टेंट मैनेजर यानी सिक्योरिटी एनालिस्ट के लिए 23 पद, डिप्टी मैनेजर यानी सिक्योरिटी एनालिस्ट के 51 पद, मैनेजर (सिक्योरिटी एनालिस्ट) के 3 पद, असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एप्लीकेशन सिक्योरिटी) के 3 पद, सर्किल रक्षा बैंकिंग सलाहकार (सीडीबीए) के लिए 1 पद और मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) के लिए 50 पद हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कितना लगेगा आवेदन शुल्क? (SBI SCO Recruitment 2024 Application Fees)
भारतीय स्टेट बैंक के इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थी को 750 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा। इसके अलावा, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट को आवेदन के लिए किसी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।(कम लागत में अच्छा पैसे कमाने की टिप्स)
इसे भी पढ़ें- बेहतर करियर के लिए ढूंढ रही हैं बेस्ट फील्ड, तो इन कोर्सेज के लिए करें अप्लाई
क्या रहेगी योग्यता? (SBI SCO Recruitment 2024 Eligibility)
मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ एमबीए/एमएमएस (फाइनेंस)/पीजीडीबीए /पीजीडीबीएम/सीए/सीएफए/आईसीडब्ल्यूए आदि होने चाहिए।(घर बैठे शुरू करें ये बिजनेस)
इसे भी पढ़ें- इंटरनेट पर आने वाले पार्ट टाइम जॉब ऑफर सही या फेक? इस तरीके से लगाएं पता
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik