फैशन ट्रेंड रोजाना बदलता है और मार्केट में कुछ न कुछ नया लेकर आता रहता है। बदलते दौर में भी साड़ी का फैशन एवरग्रीन पसंद किया जाता है। हालांकि, इसकी ड्रेपिंग और स्टाइलिंग आपको काफो तरह की मार्केट में देखने को मिल जाएगी, लेकिन रोजाना की बात करें तो इसमें हम सिंपल और लाइट वेट साड़ी पहनना पसंद करते हैं।
तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं रोजाना पहनने के लिए साड़ी के कुछ सिंपल और लाइट वेट डिजाइंस। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स ताकि आपका लुक नजर आए एलिगेंट और मिनिमल-
रिबन बॉर्डर डिजाइन साड़ी
View this post on Instagram
आजकल कई कस्टमाइज्ड लुक्स को काफी पसंद किया जा रहा है। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर कृतिका मुरारका द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप 2 से 4 रिबन को आपस में मिलकर खुद साड़ी को कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
कॉटन साड़ी डिजाइन
View this post on Instagram
सिंपल और एलिगेंट लुक पाने के लिए कॉटन फब्रुक से बनी साड़ियां काफी पसंद की जाने लगी है। इसमें आपको कई तरह के प्रिंटेड कलेक्शन देखने को आसानी से मिल जाएगी। हालांकि इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर ब्रांड छापा द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके की साड़ी आपको लगभग 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी।
HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप एंटीक ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें- Saree Designs : पार्टी में दिखना है सबसे अलग, तो वियर करें साड़ी के ये डिजाइंस
प्लेन शिफॉन साड़ी
View this post on Instagram
शिफॉन साड़ी का चलन रोमांटिक बॉलीवुड मूवीज के बाद से चलन में नाजे आने लगा है। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन जैसे कि ऑम्ब्रे इफेक्ट में काफी कलेक्शन देखने को मिल जाएगी। वहीं आप केवल फैब्रिक को खरीदकर भी इसे अपने तरीके से कस्टमाइज्ड लुक दे सकती हैं।
HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप बालों को ओपन ही रखें और चाहे तो साड़ी के बॉर्डर के लिए पतली लेस लगवा लें।
यह भी पढ़ें- Gharchola Saree Draping Tips: 5 मिनट में गुजराती स्टाइल में पहने 'घरचोला साड़ी', सीखें आसान स्टेप्स
अगर आपको रोजाना पहनने के लिए साड़ी के ये लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image credit: instagram/palak tiwari, shilpa shetty, shweta tiwari