एक बेटी जो बड़े बेटे की तरह निभाती है घर की सारी जिम्मेदारियां

आजकल की बेटियां बेटों से कम नहीं है वो हर काम बराबर का करना जानती हैं।

Guest Author
role and responsibility to daughter for family

अक्सर कहा जाता है कि हमें समाज के साथ आगे बढ़ना है लेकिन बदलती सोच ने इसमें भी कई सारे बदलाव किए हैं। अब लोग समाज नहीं बल्कि अपने परिवार का सुख और उनकी जरूरतों को देखकर आगे बढ़ना सीख गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा बदलाव देखा गया है लड़कियों के प्रति लोगों की सोच में अब वो अपनी बेटियों को अपने बेटों से कम नहीं समझते हैं बल्कि कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार करते हैं। मेरा परिवार भी ऐसा ही है जो हमेशा मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है इसलिए मैं अपने परिवार का ध्यान बिल्कुल वैसे ही रखती हूं जैसे एक बड़ा बेटा रखता है।

बड़े बेटे की तरह निभाती हूं सारी जिम्मेदारियां

Daughter role

घर में बेटा हो ऐसा जरूरी नहीं है आजकल लोग अपनी बेटियों को इतना लायक बनाते हैं कि वो अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर पाती हैं। मैं भी करती हूं अभी मैं कॉलेज में पढ़ाई कर रही हूं लेकिन इस बात का बहुत ध्यान रखती हूं कि मेरे परिवार को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। मिडिल क्लास फैमिली में रहने वाली एक लड़की हूं जिसे अपनी जरूरतों को भुलाकर अपने परिवार का ध्यान रखना अच्छे से आता है इसलिए मैं कॉलेज के साथ-साथ फ्रीलांस काम भी करती हूं ताकि कुछ पैसे कमा सकूं। मेरे माता-पिता दोनों इस बात को बहुत गर्व से कहते हैं कि हमारी बेटी बहुत समझदार है अपने से ज्यादा हमारा ध्यान रखती है।

खुशियों की चाबी कहते हैं मुझे

elder daughter for your family

हर कोई मुझे एक ही बात कहता है कि छोटी होकर भी इतनी जिम्मेदारी कैसे निभा लेती हो। लेकिन कहते हैं न जब कंधों में जान हो तो कोई काम बोझ नहीं लगता है। बस इसी को ध्यान में रखते हुए अपनी सारी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभा लेती हूं। इसलिए हर कोई मुझे घर में खुशियों की चाबी कहता है। मेरे पापा तो अपना बड़ा बेटा कहते हैं। वो कहते हैं कि तू ही है जो हमारे बुढ़ापे की लाठी बनेगी।

हमेशा साथ रहना और खुश रहना। कभी भी मेरे आंखों में आंसू नहीं आने देते। इसलिए हमारा परिवार खुशी-खुशी रहता है। अगर किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो उसका सामना सब मिलकर करते हैं। इसलिए मुझे हर कोई जिम्मेदार लड़की कहता है।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

 

 
Disclaimer