Ranveer Singh के वायरल एड पर भड़की टीवी एक्ट्रेस रशमी देसाई, सोशल मीडिया पर कही ये बात
- By HerZindagi
- Updated : 2024-02-20, 03:23 IST
हाल ही में सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह का एक एड काफी वायरल हो रहा है। ये एड सेक्सुअल वेलनेस पर बनाया गया था। जिसे देखकर रश्मी देसाई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कमेंट किया। जिसमें उन्होंने इस एड की निंदा की। आप भी वीडियो में जानें कि उन्होंने इस एड के बारे में क्या कहा।