प्रपोज डे प्यार का इजहार करने का खास दिन है। इस बार 8 फरवरी को यह दिन मनाया जाएगा। यह दिन आपके रिश्ते का एक अलग तरह से शुरूआत का दिन होता है। वो दोस्त जो अपनी दोस्ती को प्यार में बदलना चाहते हैं, वह इस दिन का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।
साथ ही, कई कपल्स ऐसे हैं जो रिश्ते में होने के बावजूद अपने पार्टनर को इस दिन फिर से प्रपोज करते हैं। ऐसे करने से रिश्तों में मिठास और प्यार बना रहता है। कपल्स के साथ-साथ शादीशुदा लोग भी इस दिन को मनाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट आईडिया बताएंगे जो आप अपने पार्टनर को प्रपोज करते समय गिफ्ट कर सकते हैं।
अगर आप पहली बार अपने पार्टनर को प्रपोज करने जा रहे हैं, तो यह आइडिया आपके काम आएंगे।
लाल फूलों के गुलदस्ते के साथ दें रिंग
इस दिन आप अपने पार्टनर को लाल गुलाब के गुलदस्ते के रिंग देकर प्रपोज कर सकते हैं। प्रपोज करने का ये तरीका सबसे अच्छा माना जाता है। ताजे और सुगंधित फूलों की तरह आपका रिश्ता भी ताजगी और खुशबू से भरा रहेगा। गिफ्ट के रूप में गुलदस्ता देने से एक-दूसरे के प्रति प्रेम बढ़ता है।
लॉकेट गिफ्ट करें
अगर आप अपने पार्टनर को कुछ ऐसा देना चाहते हैं, जिसे देखते ही वह खुश हो जाए, तो आप एक हर्ट शेप लॉकेट गिफ्ट कर सकते हैं। मार्केट में आपको तरह-तरह के लॉकेट मिल जाएंगे, लेकिन आप एक ऐसा लॉकेट गिफ्ट करें जिसका एक हिस्सा आपके पास रहे। हर्ट शेप में इस तरह का डिजाइन आपको ऑनलाइन भी मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Valentine Day पर पार्टनर के लिए घर पर ही बनाएं खास तोहफा, बिना खर्च बन जाएगी बात
खुद से तैयार करें गिफ्ट बॉक्स
अगर आप कुछ सबसे अलग करना चाहते हैं, तो खुद ही घर पर गिफ्ट बॉक्स तैयार कर सकते हैं। इस बॉक्स में आप तस्वीर वाला कॉफी मग, तस्वीर वाला किरींग, फोटो फ्रेम, गुलाब, रिंग और चॉकलेट डालकर पैक करें। आप अपने पार्टनर की पसंद के अनुसार इस बॉक्स को तैयार करें और गिफ्ट करें। यकीन मानिए इसे देखकर आपका पार्टनर जरूर खुश हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- कुकिंग लवर्स के लिए बेहद खास होंगे ये गिफ्ट्स
कस्टमाइज गिफ्ट
प्रपोज डे के दिन कस्टमाइज गिफ्ट से अच्छा और कोई तरीका नहीं हो सकता। आप अपने दोस्त की तस्वीरों को का फोटो फ्रेम या कोई ऐसी चीज़ जो उस व्यक्ति को पसंद हो उसपर उसकी फोटो लगवा सकते हैं। जैसे आजकल कॉफी मग पर या किरींग पर तस्वीर लगाई जाती हैं। (पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए टेडी बियर के साथ दें ये स्पेशल गिफ्ट)
इसके अलावा आप, कुशन, तस्वीर वाला कुशन कवर, कॉफी मग, फोटो फ्रेम, घड़ियां, चादरें, टीशर्ट, स्लीप वियर सेट जैसे कई चीजें दे सकते हैं। बस अगर आप ये गिफ्ट देना चाहते हैं तो आपको आज इन चीजों की प्लानिंग कर लेनी चाहिए।
पर्स या वॉलेट
पर्स या वॉलेट ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल हर समय किया जाता है। यह आपको बेहद सस्ते यानी 200 से 300 रुपये में भी आसानी से मिल जाएंगे। आप अपने पार्टनर की पसंद को ध्यान में रखते हुए खरीद सकते हैं। क्योंकि यह आपके साथ हमेशा रहेगी, इसलिए आप जब भी इसे देखेंगे तो आपको पार्टनर की याद आएगी।
Valentine's Day: प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए कुछ करना है खास, तो जानें यहाँ पर अलग अलग अंदाज़| HerZindagi पर Valentine Day Week सेलिब्रेट करने के लिए जानें डेट आइडियाज, गिफ्ट, प्रपोजल आइडियाज, विशेष, मैसेज और बहुत कुछ। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे Valentine's Day पेज पर।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik