इन Projector For Home की छोटी- सी डिवाइस से घर बनेगा थिएटर, बड़ी Screen पर मजा होगा दोगुना

अगर आपको घर बैठकर ही चाहिए बड़ी स्क्रीन पर सिनेमा हॉल जैसा फील तो इन Projector For Home With Screen से माहौल बनेगा मजेदार, यहां देखें ब्रांडेड ऑप्शन।

Shruti Dixit
Projector For Home With Screen

Projector For Home With Screen: थिएटर में फिल्म या फिर बड़ी स्क्रीन पर कोई भी शो देखने में आखिर किसे मजा नहीं आता है लेकिन अगर आप ये मजा घर बैठकर ही लेना चाहते हैं तो ये छोटी- सी डिवाइस आपकी मदद कर सकती है। दरअसल आज हम आपको घर के लिए परफेक्ट रहने वाले Home Projector के कुछ ऑप्शन दे रहे हैं, जो आपके घर को ही कुछ मिनट में सिनेमा हॉल में तब्दील कर देते हैं। इन होम प्रोजक्टर की मदद से आपको घर पर बैठकर ही बड़ी स्क्रीन पर मूवी या फिर शो एंजॉय करने का ऑप्शन मिल जाता है, वहीं अगर आप बिंज वॉचिंग के शौकीन हैं तब तो ये प्रोजक्टर आपके लिए परफेक्ट रहने वाले हैं। यहां बताए जा रहे मल्टीपल प्रोजक्टर आप्शन में आपको एक से बढ़कर एक Projector With Screen के ऑप्शन मिलने वाले हैं, जिनमें आपको फुल 4K सपोर्ट के साथ ही 1080 पिक्सल के साथ ही फुल एचडी पिक्चर क्वालिटी मिलती है, जो आपके विजुअल्स को क्रिस्प और क्लीयर बनाती है।

आज यहां पर आपको हम अमेजन पर मिल रहे शानदार फीचर्स वाले बजट फ्रेंडली होम प्रोजक्टर के ऑप्शन दे रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने घर में ही मूवी डेट का अरेंजमेंट कर सकते हैं। इन Projector For Home की मदद से आप अपने पैसे, टाइम और एनर्जी सब कुछ बचा सकते हैं और घर बैठकर ही अपनी मनचाही मूवी या फिर शो बड़ी स्क्रीन पर एंजॉय कर सकते हैं। इन प्रोजक्टर में आपको ईजी और मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं, जिसकी मदद से आप इन प्रोजक्टर को अपनी किसी भी स्मार्ट डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। इतना ही नहीं इनमें आपको इन बिल्ट स्पीकर का भी ऑप्शन भी मिल रहा है, जिसमें आपको एक डिसेंट ऑडियो क्वालिटी मिलती है।

Projector For Home With Screen: शानदार पिक्चर क्वालिटी के लिए देखें ये ऑप्शन

इन होम प्रोजक्टर में आपको घर बैठे ही इतनी दमदार क्वालिटी मिलने वाली है कि आपको अब मूवी देखने के लिए थिएटर तक की दौड़ नहीं लगानी पडे़गी। वहीं बजट के मामले में भी ये 4K Projector एकदम फिट रहने वाले हैं क्योंकि अमेजन आपको ये होम प्रोजक्टर 9000 से भी कम के दाम के साथ दे रहा है। ये ब्रांडेड प्रोजक्टर पोर्टेबल और ड्यूरेबल फीचर के साथ आ रहा है, जिससे आप इस कहीं भी सेट करके अपना एंटरटेनमेंट सेशन एंजॉय कर सकते हैं। इनमें आपको स्मार्ट वाई- फाई और ब्लूटूथ कनेक्शन का ऑप्शन भी मिल रहा है, जिससे आपको कनेक्टिविटी को लेकर कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है। अपने लिए इनमें से परफेक्ट प्रोजक्टर सेलेक्ट करने के लिए यहां देखिए इनके ऑप्शन, फीचर्स और प्राइस।

1. Happrun Projector

यह होम प्रोजक्टर 1080 से फुल एचडी रिजोल्यूशन के साथ आ रहा है, जिसमें आपको शार्प, ब्राइट और रिच इमेज डिलीवरी रेट मिलता है। इसके साथ ही इस Home Projector में 9500 लूमेंस की हाई ब्राइटनेस और 1920*1080 का नेटिव रिजोल्यूशन मिल रहा है। इसमें मिलने वाली कनेक्टिविटी की बात करें तो आप इस प्रोजक्टर में अपनी स्मार्ट डिवाइसेस को ब्लूटूथ, वाई- फाई और USB के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं।

Projector For Home With Screen

यहां देखें

इस होम प्रोजक्टर में आपको 200 इंच की बड़ी स्क्रीन मिल रही है, जिसे आप प्रोजक्टर के साथ आसानी से कनेक्ट करके बड़ी स्क्रीन पर मूवी या शो एंजॉय कर सकते हैं। इसके अलावा यह प्रोजक्टर आपको मल्टीमीडिया कम्पैटिबिलटी के साथ मिल रहा है, जिसमें आप टीवी स्टिक, डीवीडी, Laptop, यूएसबी, आईफोन और एंड्राइड कनेक्शन का ऑप्शन मिल जाता है। Home Projector Price: Rs 14,449

2. EGate Projector

इस ईगेट प्रोजक्टर के जरिए आप 210 इंच तक की स्क्रीन को कवर कर सकते हैं, जिसमें आप 1080 पिक्सल के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ क्लीयर विजुअल एक्सपीरियंस ले सकते हैं। आपको इस प्रोजक्टर में ईजी कनेक्टिविटी के लिए HDMI के 2 पोर्ट के साथ ही, 1 यूएसबी पोर्ट, 1 ऑडियो आउट के साथ ही वायरलेस कनेक्टिविटी के तौर पर ब्लूटूथ, वाई- फाई का ऑप्शन भी मिल जाता है।

Projector For Home With Screen

यहां देखें

यह प्रजोक्टर अपने दमदरा विजुअल के अलावा 3 वॉट के इन बिल्ट स्पीकर के साथ भी आ रहा है, जिसकी यह एक डिसेंट फ्रेक्वेंसी का ऑडियो आउटपुट देता है। वहीं इस Projector With Screen में आपको स्पेशल फीचर के तौर पर डिजिटल जूम इन और जूम आउट, वायरलेस स्क्रीन मिररिंग और मैनुअल डिजिटल कीस्टोन का फीचर मिल रहा है। आपको वाइबरेंट विजुअल्स देने के लिए इसमें 4500 लूमेंस की हाई ब्राइटनेस मिल रही है। Home Projector Price: Rs 12,990

3. Zebronics Projector

जेबरॉनिक्स ब्रांड स्पीकर और साउंड के मामले में तो जबरदस्त है ही लेकिन यह जेबरॉनिक्स प्रोजक्टर भी अपनी दमदार परफॉर्मेस से आपका दिल जीत लेगा। जेबरॉनिक्स के इस Projector For Home में आपको 3000 लूमेंस की हाई ब्राइटनेस मिल रही है, जिसका डिस्प्ले रिजोल्यूशन 1280 x 720 रहने वाला है। इसके साथ ही यह ब्रांडेड प्रोजक्टर 1920x1080 के हाई पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ आता है।

Projector For Home With Screen

यहां देखें

यह ब्रांडेड जेबरॉनिक्स प्रोजक्टर मल्टी कनेक्टिविटी फीचर के साथ आ रहा है, जिसमें आपको ब्लूटूथ, WiFi, एचडीएमआई और यूएसबी के जरिए कोई भी स्मार्ट डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं। वहीं इस प्रोजक्टर में आपको इलेक्ट्रॉनिक फोकस, रिमोट कंट्रोल और 30,000h की लाइफलॉन्ग एलईडी लैंप मिल रही है। इस प्रोजक्टर के साथ आपको HDMI केबल, कॉटन स्वैब पैक मिल रहा है। Home Projector Price: Rs 9,999

यह भी पढ़ें: कम पैसों में आपका घर बनेगा सिनेमा हॉल क्योंकि ये Top Selling Projector For Home देंगे आपको हाई क्वालिटी विजुअल| मात्र 6,330 रूपये देकर घर पर लो थिएटर फील, बेस्ट 4k Projectors In India के ऑप्शन करें चेक

4. Toptro Projector

यह एक लाइट ऑन प्रोजक्टर है, जिसमें आपको 4000 लूमेंस के साथ हाई स्क्रीन ब्राइटनेस और 1080 पिक्सल का फुच एचडी डिस्प्ले सपोर्ट मिल रहा है। वहीं इस प्रोजक्टर के जरिए आप 180 इंच तक के स्क्रीन पर मूवी या फिर शो एंजॉय कर सकते हैं। अगर बात की जाए इसमें मिलने वाली कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी की तो आप अपनी स्मार्ट डिवाइसेस को डुअल बैंड वाई- फाई, ब्लूटूथ, एचडीएमआई और USB के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं। आपको हेडफोन या ईयरफोन्स को कनेक्ट करने के लिए आपको इसमें एक ऑडियो आउट का ऑप्शन भी मिल जाता है।

Projector For Home With Screen

यहां देखें

इस शानदार 4K Projector में आप एंड्राइड 10.0 के साथ नेटफ्लिक्स, प्राइम, यूट्यूब जैसे तमामा एप्लीकेशन एजॉय कर सकते हैं। वहीं इसमें आपको स्पेशल फीचर के तौर पर वायरलेस स्क्रीन मिररिंग, डिजिटल जूम इन जूम आउट और क्वॉड कोर प्रोसेसर का फीचर मिल रहा है। इस होम प्रोजक्टर में आपको 50000 घंटे चलने वाली लाइफलॉन्ग लैंप मिल रही है, जिसे आपको बार- बार बदलने या फिर सही कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा यह प्रोजक्टर शार्ट थ्रो, मैनुअल फोकस और नेटिव सपोर्ट का स्पेशल फीचर मिल रहा है, जो इस प्रोजक्टर को स्मार्ट, क्विक और फास्ट बनाते हैं। बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस के लिए आपको इसमें 4K सपोर्ट का ऑप्शन मिलता है। Home Projector Price: Rs 9,990

5. Wzatco Projector

यह एक फुल एचडी प्रोजक्टर है, जिसमें आपको 4K सपोर्ट के साथ ही 1080 पिक्सल का विजुअल रिजोल्यूशन मिल रहा है, जो आपके क्लीयर विजुअल डिलीवर करता है। इसके अलावा आपको इस प्रोजक्टर में हाई ट्रान्समिशन ग्लास लेंस और LTPS डिस्प्ले टेक्नोलॉजी मिल रही है। वहीं इसमें आपको 6600 लूमेंस की हाई ब्राइटनेस मिलती है, जो ASI टेक्नोलॉजी के जरिए वाइबरेंट कलर देती है।

Projector For Home With Screen

यहां देखें

इस ब्रांडेड एचडी प्रोजक्टर में आपको 5 वॉट का इन बिल्ट स्पीकर मिल रहा है, जिसके साथ आपको 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिलता है जिसमें आप एक्सटर्नल स्पीकर कनेक्ट कर सकते हैं। वहीं यह Home Projector डेडिकेटेड कीस्टोन नॉब, डिजिटल जूम इन जूम आउट, रियर एंड फ्रंट प्रोजक्शन और डस्ट प्रोटक्शन के लिए स्लाइड लेंस डोर भी मिल रहा है। यह आपकी सभी स्मार्ट डिवाइसेस से आसानी से कनेक्ट हो जाता है। Home Projector Price: Rs 8,990

 

Projector For Home With Screen के और विकल्प यहां देखें

Image Credits: Pinterest

Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।

Disclaimer