Prestige और Philips ब्रांड में मची होड़, सबसे बेहतर Induction Cooktop ब्रांड होने का मचा रहे हैं शोर!

Philips vs Prestige Induction Cooktop: फिलिप्स और प्रेस्टीज जैसे नामी व पुराने ब्रांड्स के बीच चल रही है तकरार, आइए जानते हैं किसके इंडक्शन कुकटॉप देते हैं दूसरे को मात।

 
Mansi Shukla
Prestige Induction Cooktop

Philips vs Prestige Induction Cooktop: प्रेस्टीज और फिलिप्स दोनों ही काफी पुराने व विश्वसनीय ब्रांड है। भारतीय होम अप्लायंसिज के बाजार हो या फिर भारतीय रसोई दोनों ही जगह इन ब्रांड्स का बोल बाला है। यह दोनों बहुत ही जाने माने व प्रतिष्ठित ब्रांड है व इनके प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता भी इन्हीं की तरह टॉप क्लास है। इसी वजह से बात जब घर के लिए एक अच्छा Cookware स्टोव लेने की आती है, तो अक्सर ग्राहकों का सिर चकराने लगता है, क्योंकि ये दोनों ही ब्रांड्स उनके चहीते हैं व सभी इनकी क्वालिटी से वाकिफ हैं। 

इन दोनों ब्रांड्स के प्रति ग्राहकों का विश्वास व उनका जुड़ाव देखते हुए ही हमने यह लिस्ट तैयार की है, जहां आपको प्रेस्टीज और फिलिप्स के सबसे बेहतरीन व Best Induction Cooktop मिल जाएंगे। आजकल हर किचन में इंडक्शन कुकटॉप का होना बेहद जरूरी हो गया है। दरअसल इंडक्शन कुकटॉप बिजली से चलते हैं व घर में गैस खत्म हो जाए या फिर एक्सट्रा गैस की जरूरत हो तो ऐसे टाइम में इंडक्शन स्टोव ही काम आते हैं। इंडक्शन कुकटॉप पर कुकिंग काफी तेजी से हो जाती है व यह काफी स्पेस सेविंग भी होते हैं। हर किचन में इनका होना बहुत जरूरी है। 

Philips vs Prestige Induction Cooktop: प्राइस, फीचर्स और विकल्प

अगर आप भी अपने लिए एक अच्छा इंडक्शन कुकटॉप लेने की सोच रहे हैं, तो आपको प्रेस्टीज व फिलिप्स ब्रांड्स के इन बेस्ट स्टोव में से ही किसी को चुनना चाहिए। यहां दिए गए Cooktop Induction काफी एफिशियंट हैं व बिजली की खपत भी कम करते हैं। साथ ही यह काफी सुरक्षित भी होते हैं। बैचलर्स के लिए तो यह एक अच्छा विकल्प है। वहीं यह इंडक्शन कुकटॉप पोर्टेबल भी हैं। आप इनमें से अपने फेवरेट इंडक्शन कुकटॉप का चुनाव कर सकते हैं। 

1. Philips Viva Collection Hd4938/01 Induction Cooktop  

फिलिप्स का यह इंडक्शन कुकटॉप ब्लैक और व्हाइट कलर में आता है, जो देखने में काफी अट्रैक्टिव है। यह इंडक्शन कुकटॉप आपको क्रिस्टल ग्लास प्लेट के साथ मिलता है। वहीं इस Philips Induction Cooktop में एक हीटिंग एलिमेंट दिया गया है। फिलिप्स का यह इंडक्शन कुकटॉप 0 से 3 घंटे की टाइम सेटिंग और 10 प्रीसेट मैन्यूज के साथ आते हैं। Philips vs Prestige Induction Cooktop

यहां देखें

साथ ही इस इंडक्शन कुकटॉप को आसानी से इसमें मिलने वाले टच पैनल की मदद से ऑपरेट किया जा सकता है। यह फिलिप्स इंडक्शन कुकटॉप 2100 वॉट का है, जो कि आपकी हर डिश को तेजी से पकाएगा। वहीं इसमें कूल टच सर्फेस और ऑटो ऑफ प्रोग्राम भी दिया गया है। Philips Induction Price : ₹4832

2. Prestige PIC 2.0 V2 Induction Cooktop    

ब्लैक कलर में स्टाइलिश बॉडी डिजाइन के साथ आने वाला प्रेस्टीज का यह इंडक्शन कुकटॉप देखने में लाजवाब है व कुकिंग में भी बेस्ट है। प्रेस्टीज के अप्लायंसिज बरसों से आपने अपने घरों में इस्तेमाल होते हुए देखे होंगे, इसलिए इस इंडक्शन को लेने से पहले आपको दो बार सोचने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रेस्टीज का यह Best Induction Cooktop टच पैनल के साथ आता है, जिस पर आपको सेटिंग्स व मैन्यूज लिखे हुए मिलते हैं, ताकि आप आसानी से इसे ऑपरेट कर सकें। Philips vs Prestige Induction Cooktop

यहां देखें

यह इंडक्शन कुकटॉप स्टेनलेस स्टील से बना है व काफी मजबूत है। इसमें आपको डुअल हीटर सेंसर, एंटी मैग्नटिक वॉल, ऑटोमैटिक पावर एंड टेंपरेचर एडजस्टमेंट जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। यह एक 2000 वॉट की पावर वाला इंडक्शन है। Prestige Induction Stove Price : ₹3985

3. Philips Viva Collection HD4928/01 Induction Cooktop   

4.2 स्टार की यूजर रेटिंग के साथ आने वाले फिलिप्स के इस इंडक्शन कुकटॉप को पिछले कुछ दिनों में 5 हजार से भी ज्यादा लोगों ने अमेजन से परचेज किया है व इसकी परफॉर्मेंस से खुश भी हैं। फिलिप्स का यह Cooktop Induction क्रिस्टल ग्लास के साथ ब्लैक और व्हाइट कलर में आता है। यह एक 2100 वॉट पावर वाला इंडक्शन है, जिस पर आप मिनटों में कुकिंग कर लेंगे।Philips vs Prestige Induction Cooktop

यहां देखें

वहीं फिलिप्स के इस इंडक्शन स्टोव में आपको ऑटो शट ऑफ का फीचर भी मिलता है। फिलिप्स के इस इंडक्शन को ऑपरेट करना आसान है व इसकी साफ-सफाई भी घर पर आसानी से की जा सकती है। Philips Induction Price : ₹3399

4. Prestige PIC 6.1 V3 PIC Induction Cooktop  

प्रेस्टीज का यह 2200 वॉट का इंडक्शन कुकटॉप है, जिसमें आपको कई सारे स्पेशल फीचर्स मिल जाते हैं। यह प्रेस्टीज इंडक्शन कुकटॉप ब्लैक कलर में आता है, जो कि देखने में कूल व स्टाइलिश है। साथ ही यह Prestige Induction Cooktop आपके किचन में ज्यादा स्पे भी कवर नहीं करेगा। इस प्रेस्टीज इंडक्शन में आपको बिल्ट इन इंडियन मैन्यूज मिलते हैं। Philips vs Prestige Induction Cooktop

यहां देखें

वहीं इस इंडक्शन स्टोव में ऑटोमैटिक व्हिजल काउंटर, ऑटोमैटिक कीप वार्म फंक्शन भी दिए गए हैं। यहीं नहीं इस इंडक्शन कुकटॉप में ऑटोमैटिक वोल्टेज रेग्युलेटर व एंटी मैग्नेटिक वॉल और फैदर टच बटन भी दिए गए हैं।  Prestige Induction Stove Price : ₹3799

और पढ़ें:  Electric Rice Cooker Price: बिरयानी हो या बटर चिकन! सब बनेगा झटपट इन इलेक्ट्रिक राइस कुकर में, देखें प्राइस लिस्ट

5. Philips HD4920 Induction Cooktop    

ब्लैक कलर में आने वाला फिलिप्स का यह इंडक्शन कुकटॉप काफी बजट फ्रेंडली रेंज में आपको अमेजन पर मिल रहा है। यह Philips Induction Cooktop एक हीटिंग एलिमेंट के साथ आता है। अगर आप बैचलर हैं या फिर अकेले किराए के घर में रहते हैं तो आपके लिए यह इंडक्शन काफी सूटेबल है। इस इंडक्शन कुकटॉप में आपको कस्टमाइज प्री सेट मैन्यूज दिए जा रहे हैं। Philips vs Prestige Induction Cooktop

यहां देखें

वहीं इस फिलिप्स इंडक्शन कुकटॉप में कुक टू टच सर्फेस मिलता है, जो कि काफी सुरक्षित भी है। इस फिलिप्स इंडक्शन में आपको टेंपरेचर कंट्रोल फीचर भी मिलता है। वहीं यह इंडक्शन काफी मजबूत भी है। Philips Induction Price : ₹2790

और पढ़ें: Induction Base Cookware: ना जलेगी, ना चिपकेगी इन इंडक्शन बेस Cookware में बनी डिश, टेस्टी बनेगी फ्राई फिश

6. Prestige PIC 16.0 plus Induction Cooktop  

2000 वॉट की हीट आउटपुट के साथ आने वाला यह प्रेस्टीज इंडक्शन कुकटॉप आपको ब्लैक कलर में मिलता है। यह प्रेस्टीज इंडक्शन ब्लैक कलर में आता है, जिसमें आपको प्रीसेट इंडियन मैन्यूज मिलते हैं, ताकि आप आसानी से कुकिंग कर सकें। यह Cooktop Induction ऑटोमैटिक पावर एंड टेंपरेचर कंट्रोल फीचर के साथ आता है। वहीं इस प्रेस्टीज इंडक्शन में आपको इनसेक्ट्स से प्रोटेक्शन भी मिलती है। Philips vs Prestige Induction Cooktop

यहां देखें

प्रेस्टीज के इस इंडक्शन कुकटॉप में सॉफ्ट पुश बटन भी दिए गए हैं। इस इंडक्शन में आपको पावर सेविंग टेक्नोलॉजी भी मिलती है, जिससे आपकी बिजली की खपत भी कम होगी। सबसे बड़ी बात की यह इंडक्शन कुकटॉप काफी बजट फ्रेंडली है, जो कि आप आसानी से अफॉर्ड कर सकेंगे। Prestige Induction Stove Price : ₹2685

Best Induction Cooktop के अन्य विकल्प देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

Image Credit: Pinterest

Disclaimer: इस लेख के निर्माण में हर जिंदगी के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।

FAQ

  • 1. किस ब्रांड का इंडक्शन सबसे अच्छा है?

    Philips Induction और Prestige Induction Cooktop सबसे बेस्ट व अफॉर्डेबल होते हैं।
  • 2. कितने वाट का इंडक्शन लेना चाहिए?

    इंडक्शन का वाट जितना अधिक होना आपका भोजन उतना ही जल्दी बनेगा। अगर बात करें कि Best Induction कितने वाट का होना चाहिए तो बता दें कि 1000 -2000 वाट के बीच का इंडक्शन बेस्ट माना जाता है
  • 3. इंडक्शन पर क्या-क्या बना सकते हैं?

    Induction Cooktop बिजली से चलता है, जिस पर आप चाय, सब्जी, हलवा, दूध गर्म करना, दाल, चावल बनाने जैसे किचन के काम कर सकते हैं।
Disclaimer